सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जनवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जनवरी

युवा दिवस पर किया सामुहिक सूर्य नमस्‍कार एवं प्राणायाम

स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले के समस्त शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थाओं सहित महाविद्यालय, अशासकीय शालाओं, ग्राम पंचायत एवं अन्य निकयों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।   जिला मुख्यालय पर मुख्य आयोजन आवासीय खेलकूद संस्था परिसर में किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित जनप्रतिनिधियों, शालेय विद्यार्थियों ने भाग लिया। युवा दिवस के अवसर पर जिले में शैक्षणिक संस्‍थावार सामुहिक सूर्य नमस्‍कार प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने एक संकेत पर सूर्य नमस्‍कार प्राणायाम की क्रियाएं सामुहिक रूप से की। सामुहिक सूर्य नमस्‍कार के आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ राष्‍ट्रीय गीत वंदे मातरम से किया गया। आकाशवाणी से प्रदेश के मुख्‍यमंत्री का रेडियो संदेश प्रतिभागियों को सुनाया गया। बाद में प्रतिभागियों द्वारा एक साथ एक संदेश पर सामुहिक सूर्य नमस्‍कार में प्रार्थना मुद्रा, हस्‍त उत्‍तानासन, पादहस्‍तासन, अश्‍व संचालनासन, पर्वतासन, अष्‍टांग नमस्‍कार, भुजंगासन, पर्वतासन, अश्‍व संचालनासन, पाद हस्‍तासन, हस्‍त उत्‍तासनासान, प्रार्थनामुद्रा, अलोम, विलोम एवं भ्रामरी की मुद्रा कि क्रियाएं की गई।

चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

sehore news
चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सूर्य नमस्कार करके युवा दिवस मनाया गया । स्थानीय चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यार्थियों ओर महाविद्यालयीन स्टाफ को योग में प्रशिक्षित करने के लिये योग प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना व क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कैवल्यधाम योग प्रषिक्षण केन्द्र बावड़िया कला भोपाल के प्रशिक्षक सुश्री विनिता यादव द्वारा यह प्रशिक्षण 31 जनवरी तक दिया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री संदीप दीक्षित प्रभारी कैवल्यधाम प्रषिक्षण केन्द्र भोपाल उपस्थित थें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.पुष्पा दुबे ने की। अतिथियों ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्री देवेन्द्र बरवड़े ने किया।                          

आंतरिक्ष गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सेमीनार संपन्न

चन्द्रशेखर  आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सांसद आलोक संजर के मार्गदशन एवं श्री अनंत संजर द्वारा संरक्षित आलोक सभा के अंतर्गत श्री जिगर एन.पंडेया द्वारा केरियर मार्गदर्शन पर सेमिनार का आयोजन किया गया । प्रभारी प्राचार्य डॉ. उषा के. नायर द्वारा अतिथियो का स्वागत कर विद्यार्थियो को मार्गदर्शन हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम मे डॉ. एम.एस.राठोर, डॉ.शीलचंद्र गुप्ता, डॉ.कल्पना दवे, डॉ. ईला जैन आदि महाविद्यालय स्टाफ ने भी मोटिवेशन प्राप्त किया। काय्रक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अंनत संजर द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरक कहानी द्वारा अपना मूल्य स्वंय पहचानने के लिये प्रेरित किया। विद्यार्थियो को भविष्य में अपने कैरियर हेतु मार्गदर्शन के लिये सम्पर्क हेतु कहा। इसी तारत्मय में मोटिवेटर श्री जिगर एन.पंडेया द्वारा विभिन्न रोचक तरीकों से गतिविधिया करा कर विद्यार्थियो को प्रेरित किया कि वे अपने स्वयं पर विश्वस करे ओर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल राजपूत, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, संयोजक के द्वारा किया गया।

दिव्यांग विद्यार्थियों की प्री-मैट्रिक/ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का होगा ऑफलाईन सत्यापन

दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का ऑफलाईन सत्यापन कराया जायेगा। वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के ऑनलाईन सत्यापन के लिए लंबित आवेदनों का ऑफलाईन सत्यापन होगा।  प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य/संस्था प्रमुख को 15 जनवरी 2019 तक शेष लंबित आवेदनों का ऑफलाईन सत्यापन कर राज्य नोडल अधिकारी के ई-मेल manojbatham19692181@gmail.com पर प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं। 15 जनवरी तक जानकारी अप्राप्त होने की स्थिति में यह मानकर कि आवेदक विद्यार्थी अपात्र है, इसकी जानकारी भारत सरकार को प्रेषित की जायेगी। समस्त जवाबदारी संबंधित संस्था की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: