पाकिस्तान से आयातित वस्तुओं पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क लागू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

पाकिस्तान से आयातित वस्तुओं पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क लागू

200-percent-import-charge-on-pakistan-goods
नयी दिल्ली 16 फरवरी, सरकार ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान को दिए गए सबसे वरीयता प्राप्त राष्ट्र का दर्जा वापस लेने के बाद वहां से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने का फैसला किया है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। पाकिस्तान से भारत अभी आमतौर पर फल, सीमेंट, चमड़ा, रसायन और मसाले आयात करता है। वर्ष 2017-18 में पाकिस्तान ने भारत को 48़ 85 करोड़ डॉलर का निर्यात किया था। वर्ष 2016-17 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2़ 27 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था जो वर्ष 2017-18 में मामूली बढ़कर 2़ 41 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।  उल्लेखनीय है कि पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर हुए हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद सरकार ने पाकिस्तान को वर्ष 1996 में दिए गए वरीयता प्राप्त राष्ट्र का दर्जा वापस ले लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: