बिहार : एक दिन में पांच मिस्सा करने का रिकॉड 2019 का आज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

बिहार : एक दिन में पांच मिस्सा करने का रिकॉड 2019 का आज

  • डॉ.राकेश कुमार, डीएसपी ने श्रद्धांजलि अर्पित किए


5-missa-worship-biharपटना,24 फरवरी। एक दिन में पांच बार मिस्सा पूजा करने का रिकॉड  वर्ष 2019 का आज 24 फरवरी को बना। पहला फादर सुसई राज, दूसरा फादर जुनूस,तीसरा फादर जुनूस,चौथा फादर सेराफिम जौन और पांचवा फादर जोनसन ने  प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर में अर्पित किया।  बताते चले कि तीन बार प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर में रविवार को मिस्सा होता है। 97 साल की जेन रफायल नामक धर्मपरायण बुजुर्ग महिला का निधन होने के बाद अंतिम संस्कार का मिस्सा हुआ। अंत में पांचवा लियो तोबियास को श्रद्धांजलि अर्पित करने का मिस्सा हुआ।

बेतिया और पटना धर्मप्रांत से संबंध
बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया क्रिश्चियन क्वाटर्स में रहते हैं रफायल एलियास.जिले के विख्यात के.आर. हाई स्कूल के टीचर थे।यहां से अवकाश प्राप्त करने के बाद  होम्योपैथिक के डॉक्टर बन गए.इनका विवाह जेन से हुआ.दोनों के कई बच्चे हैं।इनकी बेटी का विवाह पटना में हुआ।इस बीच डॉक्टर रफायल एलियास का निधन हो गया। इसके कुछ साल के बाद बेटी के पास पटना आ गई. पटना धर्मप्रांत के कुर्जी पल्ली में रहते हैं क्लारेंस हेनरी। रफायल एलियास और जेन रफायल की सुपुत्री की शादी क्लारेंस हेनरी के साथ हुई। अपना व्यवसाय करते हैं क्लारेंस और उनकी पत्नी टीचर हैं.बेटी और दामाद के घर में जेन रफायल का निधन हो गया। 97 साल की थीं। आज अंतिम संस्कार का मिस्सा फादर जुनूस ने कुर्जी चर्च में  अर्पित किया।इनके साथ अन्य पुरोहित भी थे। कुर्जी कब्रिस्तान में दफन किया गया। बता दें कि कुर्जी पल्ली परिषद के पूर्व पार्षद क्लारेंस हेनरी हैं. सास के निधन पर गमगीन थे।मौके पर पत्रकार विथिका सलोमी, विंसेंट, एस.के.लौरेंस, गोल्डेन, जेरी हेनरी आदि उपस्थित थे।

पटना के डीएसपी लॉ इन ऑर्डर डॉ.राकेश कुमार 
बालूपर के प्रसिद्ध व्यक्तियों में एक लियो तोबियास को श्रद्धांजलि अर्पित करने डीएसपी डॉ.राकेश कुमार पहुंचे। बिशप बी.जे.ओस्ता स्मारक हॉल में लियो तोबियास को श्रद्धांजलि दी गयी। इनके अलावे फादर सुसई राज, फादर जुनूस, फादर जोनसन,  बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह, सुशील लोबो, रश्मि साह, शालिनी माइकल, विकास प्रकाश, राजू लियो, जेम्स दानिएल आदि थे।इसके पूर्व फादर जोनसन ने मिस्सा किए.यहां पर धार्मिक परमप्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद लोग प्रीति भोजन का लुफ्त उठाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: