बिहार : केन्द्र और बिहार सरकार की ओर से किसानों के लिये खुश खबरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

बिहार : केन्द्र और बिहार सरकार की ओर से किसानों के लिये खुश खबरी

happy-news-for-farmer
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी है।बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का रविवार को शुभारंभ किया। बामेति के सभागार में आयोजित ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के राज्य में शुभारंभ के अवसर पर टंडन ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों की हित-रक्षा में पूरी तरह तत्पर है और भारत सरकार द्वारा शुरू की जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों का सम्मान बढ़ानेवाली योजना है, यह उनपर सरकार का कोई एहसान नहीं है। लालजी टंडन ने कहा कि आज ही बटन दबाते ही लाभुक किसानों के खाते में दो हजार रुपये की सम्मान राशि स्वतः आ जायेगी। किसानों को इसके लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज शुरू हो रही सम्मान योजना की बदौलत लघु एवं सीमांत किसान अपनी छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अब महाजनों के चंगुल में फंसने से बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की माली हालत-सुधार की दिशा में धीरे-धीरे जो स्थिति बन रही है,उससे वह दिन अब दूर नहीं जब किसान ऋण नहीं लेंगे,बल्कि समाज के अन्य वर्गों की आर्थिक मदद करने की स्थिति में होंगे।केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पिछली केंद्र सरकार की तुलना में मौजूदा भारत सरकार ने कृषि के बजट को बढ़ाकर दूना कर दिया है।पशुपालन एवं मत्स्य पालकों को भी किसान का दर्जा दे दिया गया है।मंत्री ने बिहार में नौ लाख से भी अधिक किसानों द्वारा ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के तहत आनलाइन आवेदन किया है।उन्होंने कहा कि इस योजना से बिहार के किसानों को काफी फायदा होगा।कार्यक्रम को बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार और कृषि निदेशक आदेश तितरमारे ने भी संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: