विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 फ़रवरी

हर मजदूर के घर में खुषहाली लाना सरकार का लक्ष्य- भार्गव

vidisha news
विदिषाः- म.प्र विधुत मंडल, श्रम विभाग व नपा. विदिषा द्वारा इंदिरा ग्रह ज्योति योजना व जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन आज प्रातः 9 बजे से स्थानीय रंगियापुरा चैराहा पर किया गया। षाम 4 बजे तक चले षिविर में कर्मकार मंडल को योजनाओं हेतू 532 आवेदन जमा किया गये एवं इंदिरा गृह ज्योति योजना हेतू 169 पंजीयन किए गए। इस दौरान विधायक षषांक भार्गव ने रंगियापुरा व ढलकपुरा के नाले का निरक्षण किया व नपा. अधिकारी  को षीघ्र ही नाला सफाई करने के निर्देष दिए व रहवासियों को भरोसा दिलाया कि षीघ्र ही कच्चे नाले के स्थान पर आर.सी.सी के नाले का निर्माण करवाया जाएगा। षिविर के षुभारंभ अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक षषांक भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और उनकी सरकार का लक्ष्य हर मजदूर के घर मंे खुषहाली लाना है। महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी म.प्र सरकार निभा रही है। गरीबांे-मजदूरों के कल्याण के लिए म.प्र सरकार कई योजनाऐं चला  रही हैं। इन योजनाओं का अधिक  में अधिक  लाभ जनता को मिल सके इस उददेष्य में हम सरकारी अमले के साथ षहर के विभन्न स्थानों पर षिविरों का आयोजन कर रहे हैं। षिविर में उपस्थित आम नागरिकों को विदिषा एस़.डी.एम सी.पी गोहिल,म.प्र विधुत मंडल डी.ई. अवधेष त्रिपाठी, नपा. राजस्व निरीक्षक अरुण त्यागी ने सरकारी योजनाओं की विस्तार में जानकारी दी, षिविर में उपस्थित आम नागरिकों को कांग्रेस नेता महेन्द्र यादव,अजय कटारे, मेहमूद कामिल,मनोज खीची ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन आषीष महेषवरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से कांग्रेस नेता प्रदीप गुप्ता,पार्षद विजयकांत रैकवार,डालचंद अहिरवार, राजेष नेमा, मोहर सिंह रघुवंषी, अनुज लोधी, सुनील षर्मा, बंटी सकसैना, दषन सकसैना, प्रहलाद गर्ग लालू लोधी, योेगेंद्र राय, महेंद्र विष्वकर्मा, जितंेद्र कुषवाह, अभिषेक षर्मा , सोनू मिश्रा, बाबूपाल सहित कई आम नागरिक मोजूद रहे। 

किसानों को ऋण माफी व सम्मान प्रमाण पत्रों का वितरण आज

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत पात्रताधारी किसानों के लिए ऋण माफी व सम्मान प्रमाण पत्र प्रदाय करने का कार्यक्रम 25 फरवरी सोमवार को विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया उक्त कार्यक्रम पुरानी कृषि उपज मंडी विदिशा में अपरान्ह 12 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम स्थल पर नौ हजार किसानों को क्रमशः किसान ऋण मुक्त प्रमाण पत्र तथा किसान सम्मान प्रमाण प्रदाय किए जाएंगे। 

प्रभारी मंत्री का दौरा कार्यक्रम

कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव 26 फरवरी मंगलवार को विदिशा जिले की बासौदा तहसील में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मंगलवार की प्रातः छह बजे देवरी से प्रस्थान कर प्रातः नौ बजे गंजबासौदा आएंगे और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव दोपहर 12 बजे जय किसान फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम लाल परेड ग्राउण्ड बासौदा में आयोजित किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम के उपरांत रायसेन जिले के लिए रवाना होंगे। 

पचास हजार से अधिक दावे आपत्तियांे का निराकरण

फोटो निर्वाचक नामावली 2019 के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज करने और निर्सन करने हेतु निर्धारित फार्मो में नियत तिथि तक दावे आपत्तियां आमंत्रित की गई थी कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि 26 दिसम्बर से 22 फरवरी तक पचास हजार 881 दावे आपत्तियां प्राप्त हुई थी जिनका शत प्रतिशत निराकरण किया गया है।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा में सर्वाधिक 12720 दावे आपत्तियां प्राप्त हुए थे जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई में सबसे कम 8758 दावे आपत्तियां प्राप्त हुई है। विधानसभावार फार्म 6 के तहत प्राप्त दावे आपत्तियां अनुसार विदिशा में 7002, बासौदा में 6104, कुरवाई में 5106, सिरोंज में 4895 तथा शमशाबाद में 5492 आवेदन प्राप्त हुए थे इसी प्रकार फार्म 7 के तहत विधानसभावार प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण किया गया है जिसमें विदिशा में 2830, बासौदा में 2517, कुरवाई में 1727, सिरोंज 1973 तथा शमशाबाद 1503 आवेदन प्राप्त हुए थे। फार्म 8 के तहत विदिशा में 1851, बासौदा में 3576, कुरवाई में 1359, सिरोंज मेें 1818, शमशाबाद में 1954 जबकि फार्म 8ए के तहत तीन विधानसभाओं मंे आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें बासौदा में 523, कुरवाई में 506 तथा सिरोंज में 85 आवेदन प्राप्त हुए थे। इस प्रकार जिले की पांचो विधानसभाओं में फार्म 6 कुल 28599, फार्म 7 कुल 10610, फार्म 8 कुल 10558, और फार्म 8ए के तहत कुल 1114 दावे आपत्तियां प्राप्त हुई थी जिनका निराकरण किया गया है। 

लोकसभा निर्वाचन में जिले के 985863 मतदाता मतदान करेंगे

फोटो निर्वाचक नामावली 2019 के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम अनुसार एक जनवरी 2019 के मान से मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन उपरांत जिले की पांचो विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 985863 है जिसमें पुरूष 522032 एवं महिला मतदाताआंे की संख्या 463820 तथा अन्य 11 शामिल है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के उपरांत विधानसभावार मतदाताओं की संख्या के संबंध में बताया कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र में कुल 207468 मतदाता है। जिसमें पुरूष 108286, महिला 99178 एवं अन्य चार शामिल है। बासौदा विधानसभा क्षेत्र मे कुल मतदाताओं की संख्या 193273 जिसमें पुरूष 102308, महिला 90963 अन्य दो, कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 209453 जिसमें पुरूष 111040, महिला 98413 शामिल है। सिरोज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 196433 जिसमें पुरूष 104886, महिला 91544 तथा अन्य तीन, शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 179236 जिसमें पुरूष मतदाता 95512, महिला मतदाता 83722 तथा अन्य दो शामिल है। है। क्र

व्हीव्हीटी का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए व्हीव्हीटी का गठन करने के आदेश जारी कर दिए है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा एवं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर के लिए पृथक-पृथक व्हीव्हीटी वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया गया हैै। उक्त दोनो टीमे विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के उल्लघंन, संवेदनशील घटनाओं और सार्वजनिक घटनाओं की वीडियोग्राफी, उड़नदस्ता प्रभारी एवं स्थैतिक निगरानी दल को और चेकपोस्टों पर वीडियो दल द्वारा उपलब्ध कराई गई सीडी के अवलोकन कर व्यय संबंधी अपनी रिपोर्ट लेखा टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध कराएगी। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा लोकसभा क्षेत्रवार गठित वीडियो अवलोकन टीम की जानकारी इस प्रकार से है। लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 05 सागर की व्हीव्हीटी के प्रभारी अधिकारी सिरोंज के कृषि उपज मंडी के सहायक निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह रघुवंशी को दायित्व सौंपा गया है श्री रघुवंशी का मोबाइल नम्बर 9713038130 है। इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा की वीडियो अवलोकन टीम का प्रभारी अधिकारी जनपद पंचायत विदिशा के एडीओ श्री सुभाष जैन को दायित्व सौंपा गया है श्री जैन का मोबाइल नम्बर 9329588024 है। प्रत्येक वीडियो अवलोकन टीम में सहायक अधिकारी भी नियुक्त किए गए है। वीडियो अवलोकन दल का मुख्यालय संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर स्तर पर रहेगा। उक्त दल सहायक रिटर्निंग आफीसर के मार्गदर्शन में कार्यो का सम्पादन करेंगे। 
सहायक व्यय पे्रक्षक एवं लेखांकन दल गठित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए विदिशा जिले के संसदीय क्षेत्र 05 सागर (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई, 147 सिरोंज, 148 शमशाबाद) तथा संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा एवं 145 बासौदा) में शांतिपूर्ण स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्विध्न चुनाव कार्य संचालित एवं सम्पन्न कराने के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखांकन दल गठित करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने मुख्य समन्वयक का दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्री बृजबिहारी श्रीवास्तव को तथा व्यय लेखा एवं नोडल अधिकारी का दायित्व जिला कोषालय अधिकारी श्री अश्विनी परिहार को सौंपा है। जिले की विधानसभावार सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए है तदानुसार विदिशा हेतु मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के लेखाधिकारी श्री रूपेन्द्र सिंह मरावी, बासौदा हेतु उप कोषालय अधिकारी श्री पंकज अहिरवार, कुरवाई हेतु संजय सागर परियोजना बासौदा के लेखाधिकारी श्री आशीष श्रीवास्तव, सिरोंज के लिए लोक निर्माण विभाग के लेखाधिकारी श्री पेजराम अर्गल, शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र हेतु सहायक पेंशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कटारिया को सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। लेखंाकन दल अंतर्गत संसदीय क्षेत्र सागर हेतु जनपद पंचायत सिरोंज के सहायक लेखा अधिकारी श्री पवन श्रीवास्तव को तथा संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा के लिए सहायक पेंशन अधिकारी श्री धु्रव पटेल को लेखांकन दल में शामिल किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि प्रत्येक विधानसभा हेतु एक-एक सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए है इनका कार्यालय आरो मुख्यालय पर होगा। अधिसूचना के दिन से ही इन्हें निर्वाचन क्षेत्र में तैनात किया जाएगा एवं व्यय प्रेक्षक की अनुमति के बिना निर्वाचन क्षेत्र से बाहर नही जाएंगे। वीडियो सीडी की रिपोर्टिंग देंखेगे। निर्वाचन अपराध से संबंधित शिकायतों को तत्काल एफएस को हस्तांतरित करेंगे। अनुलग्नक छह में दैनिक रिपोर्ट व्यय प्रेक्षक एवं रिटर्निंग आफीसर को देंगे। समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक आयोग के दिशा निर्देशो का पालन सुनिश्चित करेंगे। 

वीडियो निगरानी दल गठित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए वीडियो निगरानी दल गठित करने के आदेश जारी कर दिए है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर एवं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा के अंतर्गत आने वाली जिले की विधानसभा क्षेत्रवार वीडियो निगरानी दल गठित किए गए है। प्रत्येक दल में तीन-तीन अधिकारी, कर्मचारियों को शामिल किया गया है।  वीडियो निगरानी दल में शामिल अधिकारी, कर्मचारी का मुख्यालय संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर स्तर पर होगा और उन ही के मार्गदर्शन में कार्येा का समपादन करेंगे। प्रत्येक दल को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी (वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ) के माध्यम से एक-एक वीडियोग्राफर अधिसूचना जारी होने की दिनांक से उपलब्ध कराया जाएगा। 

कोषालय में बीस हजार से अधिक के अभिलेख स्कैन कर अटैच करने होंगे

कोष एवं लेखा आयुक्त द्वारा जारी दिशा निर्देशो का हवाला देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार ने बताया कि नवीन व्यवस्थाओं के तहत अब बीस हजार से अधिक के उपप्रमाणक देयकों के भौतिक व्हाउचर इलेक्ट्राॅनिक व्हाउचर के साथ आवश्यक अभिलेख स्कैन कर अटैच करने होंगे। मध्यप्रदेश कोषालय संहिता के प्रावधानो के अनुसार संलग्र करना आवश्यक है। उपप्रमाणकों की स्कैन काॅपी इलेक्ट्रानिक देयक के साथ आॅन लाइन अटैच होने पर ही देयक पारित किए जाएंगे। इस संबंध में जिले के समस्त आहरण अधिकारियों को सूचनाएं प्रेषित कर स्पष्ट निर्देशों से अवगत कराया जा चुका है। समस्त संभागीय संयुक्त संचालक 25 फरवरी के पश्चात् कोषालयों का निरीक्षण कर उक्त निर्देशों के अनुपालन का सत्यापन कर अपना प्रतिवेदन एक मार्च तक कोष एवं लेखा आयुक्त को प्रेषित करेंगे।

नाक,कान,गला एवं कम सुनने की जांच शिविर का आयोजन 

vidisha news
विदिशा। दिनांक 24 फरवरी को सेवा भारती विदिशा में नाक,कान,गला एवं कम सुनने की जांच शिविर का आयोजन किया।सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया कि इस शिविर में डॉ मीना अग्रवाल दिल्ली द्वारा 29 मरीजों के कान की जांच की गई ।जिसमे 13 मरीजो को कान के पर्दे बदलवाने हेतु ऑपरेशन की सलाह दी गई एवं जिनके आपरेशन किये थे उनकी पुनः जांच की गई।माय ईयर भोपाल के श्रवण विशेषज्ञ डॉ वैभव जैन एवं उनके सहयोगी ज्ञानेंद्र शुक्ला द्वारा 32 मरीजों के लें कि जांच की गई एवं मशीन लगाने की सलाह दी गई। इस शिविर में डॉ जी के माहेश्वरी, डॉ अनिल महेन्द्रा, डॉ हेमंत बिस्वास, बी डी मंत्री, एम एल तायल,धर्म नारायण चतुर्वेदी, इंद्रपाल गुलाटी,ओम माहेश्वरी, सजल जैन,सुनील वलेचा आदि सदस्यों में सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: