जैश के 40 से भी अधिक आतंकवादियों पर सेना की नजर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

जैश के 40 से भी अधिक आतंकवादियों पर सेना की नजर

army-eyes-over-more-than-40-terrorists-of-jaish
नयी दिल्ली 18 फरवरी, सेना की नजर पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के दक्षिण कश्मीर में छिपे 40 से भी अधिक आतंकवादियों पर है और वह मौका मिलते ही उनके खिलाफ अभियान शुरू कर देगी।  सेना ने एक संयुक्त अभियान में पुलवामा में आज जैश ए माेहम्मद के दो दुर्दांत आतंकवादियाें को ढेर कर दिया। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में एक मेजर सहित चार सैन्यकर्मी शहीद हो गये तथा एक असैनिक की भी मौत हो गयी। इस दौरान एक ब्रिगेडियर और एक पुलिस उप महानिरीक्षक के भी घायल होने की खबर है। मारे गये आतंकवादियों में से एक जैश का कमांडर कामरान भी है जिसने पुलवामा हमले की साजिश रचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गये थे।  सूत्राें के अनुसार कश्मीर में जैश का नेटवर्क बड़ा है और खुफिया एजेन्सियों से मिली जानकारी के अनुसार अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां आदि जिलों में 40 से भी अधिक आतंकवादी छिपे बैठे हैं। सूत्रों के अनुसार सेना को इसकी जानकारी है। इन आतंकवादियों ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया है। इनमें विदेशी आतंकवादी भी हैं और स्थानीय भी। जैश के कमांडर इन लोगों को गुप्त रूप से गहन प्रशिक्षण देते हैं। एजेन्सियों के अनुसार ये लोग बर्फबारी होने से पहले ही भारतीय सीमा में घुस आये थे और इसके बाद से छिपे हुए हैं।  सूत्रों के अनुसार सेना मौके की तलाश में है और जानकारी मिलते ही इनके खिलाफ अभियान चलायेगी। पिछले वर्ष आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक अभियानों में सेना ने 250 से भी अधिक आतंकवादियों का सफाया किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: