बेगूसराय : पुलवामा शहीद जवानों को दी कैंडिल मार्च से सलामी के साथ श्रद्धाञ्जलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

बेगूसराय : पुलवामा शहीद जवानों को दी कैंडिल मार्च से सलामी के साथ श्रद्धाञ्जलि

condolance-for-pulwama-myrters
अरुण कुमार (आर्यावर्त) छात्र नौजवान संगठन एस एफ आई एवं ए आई एस एफ छात्र संगठन कड़ी निंदा करता है एवं श्रद्धांजलि अर्पित करता है शनिवार को शाम 6:00 बजे तेघरा गौशाला रोड होते हुए तेघरा मस्जिद चौक पर 300 के तादाद में छात्र नौजवान कैंडल मार्च के लिए कुच किए और तेघड़ा चौराहे पर पहुँचकर सभा में तब्दील हो गई ! सभा  को संबोधित करते हुए डॉक्टर आसिफ अली ने कहा, पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सी आर पी एफ के 78 गाड़ी के काफिले में 2547 जवान  जो  लगभग 13 बटालियन  के थे,जिसमें 42 जवान शहीद हो गये,100 जवान घायल हुए हैं हम सभी कामना करते हैं कि घायल जवान जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो और स्वस्थ होने की दुआ करते हैं।साथ ही सभी सीआर पी एफ के शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ऐसे दुख की घड़ी में देश ,समाज, पूरा राष्ट्र विशेष तौर पर तेघरा अंचल एस एफ आई की ओर से छात्र नेता डॉoआसिफ अली ,उनके परिवार के साथ खड़े हैं और अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।और सरकार से मांग करते हैं कि  शहीद एवं पीड़ित परिवार के आश्रितों को ससमय समुचित मुआवजा एवं नौकरी दिया जाए।मौके पर ए आई एस एफ  नेता  मोहम्मद हसमत  उर्फ बाला जी आतंकवाद विरोधी नारे, ऐसे नापाक हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और इमरान खान ,हाफिज सईद एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एवं हाफिज सईद ,मसूद अजहर का पुतला भी दहन किया। जिसमें मौके पर मनोज कुमार, चिंटू  ,अमित , बबलू  ,सुबोध, धीरज ,पप्पू  ,मोहम्मद नसीम , मोहम्मद अकरम , मोहम्मद खालिद , मोहम्मद मुर्तजा, मोहम्मद यासीन,  अनुज , प्रताप , धीरज , इत्यादि लगभग 300 से 500 के तादाद में, छात्र ,नौजवान , दुकानदार ,फुटकर विक्रेता  आदि  तेघड़ा मस्जिद  चौराहे पर जमा होकर अपने रोष और आक्रोश को  व्यक्त किया।जिसमें  2 मिनट का  मौन धारण कर उन शहीद जवानों को  भावभीनी  श्रद्धांजलि  अर्पित  किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: