बेगूसराय : कन्हैया कुमार के उम्मीदवारी पर जिला सीपीआई ने लगाई मुहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

बेगूसराय : कन्हैया कुमार के उम्मीदवारी पर जिला सीपीआई ने लगाई मुहर

cpi-begusaray-confirm-kanhaiya-candidature
अरुण कुमार (आर्यावर्त) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बेगूसराय से कन्हैया कुमार को अपना लोक सभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी की जिला कमेटी ने कन्हैया कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है।बताया जा रहा है कि अब महागठबंधन से बेगूसराय सीट पर समझौते का इंतजार है,आपको बता दें कि कन्हैया कुमार को लेकर लगातार दावा किया जा रहा था कि वह महागठबंधन में बेगूसराय सीट के उम्मीदवार होंगे।हालांकि आरजेडी ने कभी इस बात का समर्थन नहीं किया है,गौरतलब है कि सीपीआई ने 17 जनवरी को साफ किया था कि इस मुद्दे को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से बात चल रही है।पार्टी के सदस्य जल्द ही रांची रिम्स में लालू यादव से इस मसले पर मुलाकात करने भी जाएंगे।बताया जा रहा है कि महागठबंधन में सीपीआई तीन सीट का दावा कर रही है, जिसमें कन्हैया कुमार को बेगूसराय सीट से उम्मीदवार बनाने पर सहमति बन गई है।वहीं राम देव वर्मा को उजियारपुर सीट देने की बात पर फैसला किया जा रहा है। हालांकि महागठबंधन में अभी भी कन्हैया कुमार को लेकर पेंच फंसा हुआ है।दरअसल आरजेडी किसी भी सीट पर जोखिम नहीं उठाना चाहती है क्योंकि दिल्ली पुलिस ने तीन साल पुराने जेएनयू मामले में कन्हैया कुमार समेत अन्य लोगों पर चार्जशीट दायर किया है।  अब मामला बड़ा पेंचीदा के साथ साथ उहा-पोह की लग रही है,कन्हैया कुमार चुनाव लड़ेंगे भी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा वो भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात के बात ही नतीजा स्पष्ट होने के आसार नजर आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: