विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 फ़रवरी

कलेक्टर से चर्चा के उपरांत कार्यक्रम का विरोध नही करने का निर्णय

vidisha news
संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा विदिशा स्थित रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन के लोकार्पण समारोह में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की सहभागिता के विरोध में संभावित प्रदर्शनो को दृष्टिगत रखते हुए, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नवीन कलेक्टेªट में स्थित कलेक्टर चेम्बर श्री आंनद प्रताप सिंह, श्री देवेन्द्र राठौर और श्री करन राजपूत से आज अनौपचारिक चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, एसडीएम श्री सीपी गोहल भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह को उपस्थित प्रतिनिधि मंडल द्वारा अवगत कराया गये मुद्दो की जानकारी देते हुए विदिशा एसडीएम श्री सीपी गोहल ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यतः विकास कार्यो के संबंध में मांगो का पूर्ण ना होना से सूचित किया गया था। जिस पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश मौके पर प्रसारित किए गए है।  चर्चापरांत श्री आनंद प्रताप सिंह ने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को आश्वस्त कराते हुए कहा कि उक्त लोकार्पण समारोह में मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति मंत्री डाॅ विजय लक्ष्मी साधौ एवं प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव की उपस्थिति में सम्पादित हो रहा है। जिसमें राज्य सरकार की सहभागिता होने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के दिए गए निर्देशो के अनुपालन में प्रतिनिधि मंडल द्वारा विरोध कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है

जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन  अब पुरानी कृषि उपज मंडी में  

जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन के स्थल में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है। उक्त कार्यक्रम अब पुरानी कृषि उपज मंडी प्रागंण में 22,23,24 फरवरी को आयोजित किया गया हैं कि जानकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे के द्वारा मुहैया कराई गई है। आयोजन में शामिल होने हेतु नवीन स्थल पर उपस्थित होने का आग्रह विभाग के माध्यम से किया गया है।

रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण आज

जिला मुख्यालय पर नव निर्मित रवीन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम 21 फरवरी की दोपहर एक बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति, चिकित्सा शिक्ष एवं आयुष मंत्री डाॅ विजय लक्ष्मी साधौ करेंगी।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान होंगे। आयोजन समारोह में सांसद सागर श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, बासौदा विधायक श्रीमती लीना संजय जैन, कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह सप्रे, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रूद्रप्रताप सिंह के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी तथा विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के सान्निध्य में आयोजित किया गया है।

प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव का दौरा कार्यक्रम

कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव जी 21 फरवरी को विदिशा आएंगे। प्रभारी मंत्री का दौरा कार्यक्रम अनुसार गुरूवार की पूर्वान्ह 12 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे विदिशा आएंगे और रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर तीन बजे विदिशा से रायसेन जिले के लिए रवाना होंगे।  

विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज आज विदिशा आएंगी

विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज 21 फरवरी को विदिशा आएंगी। विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 21 फरवरी की प्रातः नौ बजे दिल्ली से स्पेशल फ्लाइट से रवाना होगी तथा साढे दस बजे भोपाल आएंगी। इसके पश्चात् 10.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर अपरान्ह 12 बजे विदिशा आएंगी। विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज का अपरान्ह 12 बजे से दोपहर एक बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है।  विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज दोपहर एक बजे रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके पश्चात् दोपहर तीन बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होगी। 

इंदिरा गृह ज्योति योजना से हर गरीब के घर में होगा उजाला-विधायक श्री भार्गव

vidisha news
राज्य सरकार द्वारा गरीबो को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराए जाने हेतु इंदिरा गृह ज्योति योजना प्रारंभ की गई है। सुपात्र हितग्राही उक्त योजना से लाभांवित हो इसके लिए विदिशा निकाय क्षेत्र में विधायक श्री शशांक भार्गव के मार्गदर्शन में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में हितग्राहियों से आवेदन भरवाने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार का शिविर आज टीलाखेडी वार्ड नम्बर 39 में आयोजित किया गया था।  विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंहगी बिजली, बिलो की मार के कारण अनेक मजदूर भाईयों के घरो में बिजली बंद है। इसका कारण समय पर बिजली बिलो को जमा नही करना है ऐसे समय उन्हें इन्दिरा गृह ज्योति योजना वरदान बनी है। हर मजदूर का घर बिजली से रोशन हो रहा है। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्वंय जागरूक हो और दूसरो को जागरूक करें पर बल देते हुए कहा कि जनजागरूकता से हमारे अनेक काम सुगमता से हो जाते है। कार्यक्रम को श्री नरेन्द्र पीतलिया, श्री सुरेन्द्र भदौरिया, श्री राजेन्द्र रघुवंशी, श्री वसीम खाॅन ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।  मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह ने बताया कि सायं पांच बजे तक आयोजित उक्त शिविर में क्षेत्र के 215 पात्र हितग्राहियों का इन्दिरा गृह ज्योति योजना के तहत पंजीयन किया गया है वहीं 386 आवेदन कर्मकार मण्डल के तहत संचालित योजनाओं से लाभांवित होने हेतु हितग्राहियों द्वारा जमा किए गए है। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय कटारे ने किया। इस अवसर पर श्री सुरेश बाबू पाठक, श्री प्रदीप गुप्ता, श्री रवि साहू, श्री डालचंद अहिरवार समेत अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

कारोबारियों के लिए लायसेंस, रजिस्टेªशन हेतु शिविरों का आयोजन

जिले के खाद्य कारोबारकर्ताओं हेतु लायसेंस, रजिस्टेªशन की सुगमता को ध्यानगत रखते हुए संबंधित विभाग के द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। खाद्य एवं औषधी प्रशासन के माध्यम से आयोजित होने वाले उक्त शिविरों की जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती एडलिन ई पन्ना ने बताया कि 21 फरवरी को गंजबासौदा, 22 को सिरोंज में एवं 23 एवं एक मार्च को जिला मुख्यालय के स्थानीय कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया है।  जिले के समस्त खाद्य कारोबार से संबंधित विक्रेता, निर्माताओं, थोक, फुटकर, फेरी वाले, केटरिंग, ट्रांसपोर्टर, फूड प्रोडक्टस विक्रय करने वाले मेडिकल स्टोर, मेडीकल एजेन्सी शासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकाने, स्कूल, काॅलेजों में संचालित कैंटीन, शासकीय छात्रावासों में संचालित कैंटीन, शासकीय एवं अर्धशासकीय व निजी वेयर हाउस मदिरा दुकाने, दूध विक्रेता, डेयरी, चाय, पान की दुकान, फल एवं सब्जी व अंडे हाथ ठेला विक्रेता, ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजार में दुकान करने वाले को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत लायसेंस अथवा रजिस्टेªशन प्राप्त करना अनिवार्य होता है।  विभाग के माध्यम से  सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को समझाईंश दी जा रही हैै कि आप अपने खाद्य कारोबार का लायसेंस, रजिस्टेªशन प्राप्त करने हेतु अतिशीघ्र एमपी आॅन लाइन से आवेदन करें। यदि लायसेंस, रजिस्टेªशन की अवसान तिथि निकल चुकी हो तो नवीनीकरण का आवेदन करें। बिना लायसेंस के खाद्य कारोबार करते पाए जाने पर छह माह तक का कारावास एवं एक लाख तक का जुर्माना एवं बिना रजिस्टेªशन पर दो लाख तक का जुर्माना हो सकता है।  खाद्य कारोबारकर्ताओं की सुविधा हेतु जिले में विभिन्न स्थानों पर लायसेंस, रजिस्टेªशन हेतु शिविरो का आयोजन किया गया है। जिनमें खाद्य कारोबारकर्ता आईडी प्रूफ एवं फोटो के साथ एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान कर आवेदन कर सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं: