अरुण कुमार (आर्यावर्त) पुलवामा में आतंकी हमले के बाद देशभर में है आक्रोश व्याप्त,और पूरे बिहार के गाँव मुहल्ले में भी यह आग अब ज्वालामुखी बन कर फटे इससे पहले माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि देश में छुपे गद्दारों और आतंकियों के विरुद्ध ऑपरेशन शुरू करें अविलम्ब।बर्दास्त करने की भी कोई सीमा होती है,बहुत हो चुका अब और नही।इस मुहिम को लेकर अभी अभी सहरसा में कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धाञ्जलि अर्पित किया गया।मंगलवार शाम नया बाजार के दर्जनों युवाओं ने नया बाजार काली मंदिर से पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद, वीर शहीद अमर रहे नारेबाजी करते हुए थाना चौक होते शंकर चौक पहुँच मार्च समाप्त हुआ।इस मौके पर युवा नेता हन्नी चौधरी ने रोषपूर्ण लहजे में पुलवामा घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब 56 इंच का सीना दिखाने का समय आ गया है। वह अब अपना 56 इंची सीना दिखाएं और पाकिस्तान को उसी के लहजे में जवाब दें। पाकिस्तान की ये कायरता भारत की संप्रभुता पर हमला है। उन्होंने कहा कि 42 जवानों पर जो कायराना हमला किया गया। उसके बदले 4200 पाकिस्तानियों के सिर कलम होने चाहिए, ताकि पाकिस्तान दोबारा ऐसी हरकत करने की सोच भी ना सके।कैंडल मार्च में समाजसेवी मुकेश सिंह, रौशन झा,सचिन सिंह,लालू कुमार, अभिषेक, निक्की कुमार, कुंदन, बंटी,राहुल झा,रूपेश कुमार,चुनचुन सिंह,गोलू सिंह सहित दर्जनों युवा मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें