दुमका, बासुकीनाथ में सांसद गोड्डा लोकसभा डाॅ निशिकांत दूबे ने चिल्ड्रेन पार्क का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सांसद डाॅ निशिकांत दूबे ने कहा कि दुमका जिले में बाबा बासुकीनाथ का अपना महत्वपूर्ण स्थान है। श्रावणी मेला के दौरान या अन्य समय में भी बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु आते है। बाबा बासुकीनाथ में आने वाले यात्रियों को देखते हुए इसका सौंदर्यीकरण आवश्यकता है। इसी क्रम में पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को भी ध्यान में रखकर इस पार्क का निर्माण किया जाय। यहां के लोग इस पार्क में अपने बच्चे के साथ पहुंच सकें एवं आनंद ले सकें। इस पार्क के निर्माण होने से अप्रत्यक्ष रुप से स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन भी मिलेगें। इस अवसर पर प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाश, एनईपी निदेशक विनय कुमार सिंकू, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक, जिला परिषद् सदस्य जय प्रकाश मंडल एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
सोमवार, 25 फ़रवरी 2019
दुमका : गोड्डा सांसद ने चिल्ड्रेन पार्क का किया शिलान्यास
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें