बिहार : डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय का अचूक निशाना हरकदम हर कार्य में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

बिहार : डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय का अचूक निशाना हरकदम हर कार्य में

gupteshwar-pandey-action
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) बिहार डी०जी०पी० का पद संभालने के बाद से गुप्तेश्वर पाण्डेय ने लगातार अपने फैसलों से सभी को चौंकाया है।लम्बे अरसे बाद बिहार पर ऐसा पहली बार देखने को मिला कि कोई डी०जी०पी० थानों में पहुँचकर ना केवल वहाँ के पुलिसिंग की मात्र जाँच ही करें बल्कि अधिकारियों पर गाज भी गिरा दे। गुप्तेश्वर पाण्डेय बार बार यह कहते रहे हैं कि वह बिहार में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त करने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। और कर भी रहे हैं,और ये काम करने का उनका अपना एक अलग तरीका है।जिस तरीकों का जलवा बेगूसराय की जनता बखूबी देख चुकी है।डी०जी०पी० गुप्तेश्वर पाण्डेय जबरदस्त निशानेबाज भी हैं। वह अपने से छोटे अधिकारियों पर निशानेबाजी के मामले में भी भारी पड़ रहे हैं। पुलिस सप्ताह के मौके पर बी०एम०पी० 05 के फायरिंग रेंज में डी०जी० पी० गुप्तेश्वर पाण्डेय का जलवा देखने को मिला।डी०जी०पी०पाण्डेय ने फायरिंग रेंज के मामलों  में 10 गोलियाँ दागी और इनमें से सभी 10 के 10 निशाने पर लगे।फायरिंग रेंज में पहुँचे डी०जी०पी० ने MP5 मशीन गन सहित ग्लॉक 19 पिस्टल को अपने हाथों में लेकर कुल 20 राउण्ड गोलियाँ दागी। उन्होंने दोनों हथियारों से 10-10 राउण्ड फायरिंग की जो सभी टारगेट को हिट करती रही।

कोई टिप्पणी नहीं: