मधुबनी : हैडिक्राॅफ्ट टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम तथा आंगनवाड़ी माॅडल केन्द्र का सिमरी में हुआ शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

मधुबनी : हैडिक्राॅफ्ट टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम तथा आंगनवाड़ी माॅडल केन्द्र का सिमरी में हुआ शुभारंभ

---वार्ड सं0 09 में नल-जल योजना का किया गया उदघाटन
           
handicraft-center-inaugrate-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 18,फरवरी, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सोमवार को राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में हैडिक्राॅफ्ट टेक्निकल प्रोग्राम का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री अंषुल अग्रवाल,अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री मुकेष कुमार,सहायक निदेषक, हस्तषिल्प,मधुबनी, श्री धीरेन्द्र पासवान,मुखिया,सिमरी पंचायत समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि हैडिंकाॅफ्ट टेक्निकल टेªेनिंग प्रोग्राम के तहत चार माह तक सिमरी पंचायत एवं आस-पास के 20 अनुसूचित जाति के लोगों को मिथिला पेंटिंग का प्रषिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में पांच स्थानों पर इस प्रकार के प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।  इस प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति के कलाकारों को प्रषिक्षण दिया जायेगा। जिसके लिए प्रषिक्षु को प्रतिदिन 300 रूपये प्रोत्साहन राषि के रूप में दिया जायेगा। साथ ही पंेटिंग प्रषिक्षण हेतु ब्रष,पेंट,मेज इत्यादि विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। प्रषिक्षोपरांत कलाकारों को यह सभी सामान निःषुल्क दिया जायेगा। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सिमरी पंचायत के वार्ड नंबर 09 में माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र सं0122 का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा माॅडल केन्द्र पर बनाये गये चित्रकारी तथा किचेन गार्डेन एवं बच्चों के लिए बनाये गये झूला इत्यादि सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहरों में प्ले स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं को विभाग द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों को आकर्षित करने के उद्देष्य से माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया जा रहा है। जिससे की सभी अभिभावक अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर स्कूल पूर्व षिक्षा के लिए भेजे। साथ ही खेल-खेल में ही बच्चों का मानसिक विकास हो इसी परिकल्पना को लेकर माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 24 आंगनवाड़ी केन्द्रों को माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया जाना है। जिसमें सभी प्रखंडों में 1 केन्द्र को माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया जायेगा। तथा जिला प्रोग्राम कार्यालय के द्वारा जिले के किसी भी तीन केन्द्रों को माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया जायेगा। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सिमरी पंचायत के वार्ड नंबर 09 में नल-जल योजना का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। साथ ही लोगों के घरों में जाकर पानी के सप्लाई की जांच भी किये।

कोई टिप्पणी नहीं: