मधुबनी : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना प्रचार वाहन को डीएम ने दिखायी हरी झंडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

मधुबनी : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना प्रचार वाहन को डीएम ने दिखायी हरी झंडी

kanya-utthan-yojna-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 21,फरवरी, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित परिसर से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री एच0के सिंह,सिविल सर्जन,मधुबनी,डाॅ0रष्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई0सी0डी0एस0, मधुबनी,डाॅ महेष चंद्रा, डी0आई0ओ0 ,मधुबनी, डाॅ0 संबित पात्रा, एस0 डब्ल्यू0ओ0, श्री प्रमोद कुमार, यूनिसेफ समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग,बिहार सरकार की ओर से जिले के सभी प्रखंडों में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में लोगों में एल0ई0डी0 टी0वी0 एवं पंपलेट तथा फ्लैक्स आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लाने के उद्देष्य से भेजा गया है। यह प्रचार वाहन जिले के सभी प्रखंडों के पांच-पांच गांवों में लोगों के बीच एल0ई0डी0 एवं पंपलेट तथा बैनर के माध्यम से इस योजना का प्रचार-प्रसार करेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का मुख्य उद्देष्य कन्या भू्रण हत्या को रोकना,कन्या लिंग अनुपात में वृद्धि लाना,बालिका षिषु मृत्यु दर को कम करना,बालिका षिक्षा को बढ़ावा देना तथा कन्याओं के जन्म,निबंधन तथा टीकाकरण को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत कन्या के जन्म पर 2,000 रू0, कन्या के 2 वर्ष पूर्ण होने एवं आधार पंजीकरण कराने पर 1,000रू0 कन्या के 2 वर्ष पूर्ण होने पर(टीकाकरण उपरांत) 2,000रू0, प्रतिवर्ष (वर्ग 1-2 पोषाक)600 रू0, प्रतिवर्ष वर्ग 3-5(पोषाक) 700 रू0, प्रतिवर्ष वर्ग 6-8(पोषाक) 1,000रू0, प्रतिवष वर्ग 9-12(पोषाक)1500रू0, इंटरमीडियट उत्र्तीर्ण करने पर(अविवाहित) 10,000रू0 तथा स्नातक उत्तीर्ण करने पर 25,000रू0 एवं प्रतिवर्ष किषोरी स्वास्थ्य योजनान्तर्गत सेनेटरी नैपकीन हेतु वर्ग 07-12 तक की छात्राओं को 300 रू0 प्रतिवर्ष दिये जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ जिले के सभी कन्याओं को जन्म होने से लेकर स्नातक होने तक के लिए होगी। इस योजना का लाभ परिवार के दो बच्चों तक सीमित रहेगा। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाएं यथा छात्रवृति योजना,साईकिल योजना,कन्या विवाह योजना के तहत कन्याओं को पूर्व की भांति लाभ मिलता रहेगा।  जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ उठाने के लिए आम लोगों से अनुरोध किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: