मधुबनी : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

मधुबनी : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ

----गोरखपुर में हुए शुभारंभ कार्यक्रम को लाईव वेबकास्टिंग के माध्यम से दिखाया गया
pradhanmantri-kisan-samman-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दिनांक 24.02.2019 को श्री नरेन्द्र मोदी,माननीय प्रधानमंत्री,भारत सरकार के द्वारा गोरखपुर(उ0प्र0) में शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ लाईव वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रत्येक प्रखंड एवं के0भी0के0 स्तर पर जन प्रतिनिधियों एवं लाभान्वित कसानों को दिखाया गया। इस अवसर पर श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी, मधुबनी,श्री सुमन महासेठ, माननीय विधान पार्षद,मधुबनी,श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहर्ता,मधुबनी,श्री अजय कुमार सिंह,उप-विकास आयुक्त,मधुबनी,श्रीमती शीला देवीअध्यक्ष,जिला परिषद,मधुबनी,श्री विकाश कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी,श्री राम कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी,श्री सोमेश्वर प्रसाद,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,मधुबनी,डाॅ0रश्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,मधुबनी, श्री महादेव सहनी,जिला पार्षद,मधुबनी समेत काफी संख्या में प्रगतिशील किसान एवं अन्य जनप्रतिनधिगण उपस्थित थे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से वैसे किसानों जिनको खेती योग्य दो हेक्टेयर भूमि से कम हो,उन्हें आय में सहायता के उद्देष्य से 6,000(छः हजार) रूपये खाते में अंतरित किया जाना है। इस क्रम में मधुबनी जिला राज्य में आवेदन प्राप्ति एवं जिला स्तर से निष्पादित कर राज्य स्तर पर भेजने में प्रथम स्थान पर रहा। जिले में कुल 57,537 आवेदन प्राप्त किया गया। जिसे कोर्डिनेटर के द्वारा 21,556 आवेदन को अंचलाधिकारी के पास भेजा गया। अंचलाधिकारी द्वारा जिला स्तर पर 13,106 आवेदन भेजा गया। वहीं जिला स्तर से कृषि विभाग,बिहार सरकार को 13,097 आवेदन भेजा गया। तथा राज्य सरकार द्वारा मधुबनी जिला से संबंधित 12,294 आवेदनों को भारत सरकार को भेजा गया।  आवेदन प्राप्ति एवं त्वरित निष्पादन कर ससमय भेजने को लेकर दो किसान सलाहकार यथा-श्री महेश प्रसाद मुखिया,किसान सलाहकार,पंचायत-सरौती,प्रखंड-घोघरडीहा तथा श्री संजय कुमार,किसान सलाहकार,पंचायत-पिरोजगढ़, प्रखंड-घोघरडीहा एवं एक कृषि पदाधिकारी श्री पवन कुमार यादव,प्रखंड कृषि पदाधिकारी,खुटौना को जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आवेदन निष्पादन एवं शीघ्र ससमय आवेदन को जिला स्तर पर भेजने को लेकर तीन अंचल अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें श्री पूरेन्द्र सिंह,अंचल अधिकारी,बेनीपट्टी, श्री सुमन सहाय,अंचल अधिकारी,बासोपट्टी तथा श्री सतीश कुमार,अंचल अधिकारी,बाबूबरही को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: