बिहार : बढ़ती आपराधिक गतिविधियों से आमजन की बढ़ती परेशानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

बिहार : बढ़ती आपराधिक गतिविधियों से आमजन की बढ़ती परेशानी

robery-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) अपराध के मामलों में बिहार की हालत बद से भी बद्दतर होते जा रही है।जबकि बिहार सरकार की भरपूर कोशिश रहती है कि अपराधियों पर पूर्ण रुप से लगाम लगे,लेकिन स्थानीय प्रशासन कि उदासीन रवैया के कारण लूट -पाट कि घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही  है।ताजा घटना बेगूसराय की है जहाँ एल०आई०सी० एजेंट के घर में चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने इस दौरान 50 हजार नगद और 2 लाख से ज्यादा के जेवर की चोरी कर ली है, घटना नगर थाना के स्टेशन रोड मोहल्ले की है।बताया जा रहा है कि एल०आई०सी० एजेंट अपने परिवार के साथ अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ गए हुए थे।घर में सिर्फ शिक्षिका की बेटी थी।घटना की जानकारी शनिवार की रात जब एल०आई० सी० एजेंट अपने परिवार के साथ वापस घर आया।बताया जा रहा है कि एजेंट की बेटी दूसरे कमरे में सोई थी,जिस कारण उसे घटना की कोई जानकारी नहीं मिल पाई और शनिवार को वह स्कूल चली गयी।शाम को वह वापस आयी तो उस कमरे तक नहीं गई जिससे चोरी का पता नहीं चला।शनिवार कि रात जब सारे लोग वापस आए तब घटना की जानकारी मिली।घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर  छानबीन शुरू कर दी है।वहीं बेगुसराय के एक अन्य घटना में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना नगर थाना के सुभाष चौक की है,बताया जाता है कि जी०डी० कॉलेज स्थित कंप्यूटर दुकान का दुकानदार नागदह निवासी रौशन कुमार बाइक से दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था।इसी दौरान सुभाष चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे गोली  मार दी।गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दुकानदार रौशन कुमार को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।परिजनों के अनुसार घायल दुकानदार रौशन कुमार से अपराधियों के द्वारा रंगदारी टैक्स की मांग की जाती थी।कहा जा रहा है कि रंगदारी टैक्स को लेकर ही जानलेवा हमला किया गया है।हालांकि रंगदारी टैक्स की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी,फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जाँच में लगी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: