सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 फ़रवरी

म.प्र.कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ का विनय भटेले को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर किया स्वागत 

sehore news
सीहेार। सीहोर जिला कु़श्ती संघ के अध्यक्ष विनय भटेले को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलवीर तोमर की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ट के अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा के द्वारा विनय भटेले को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री भटेले को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले एवं साथियों के द्वारा पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत कर बधाई दी गई। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर,पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, मध्य प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद्र गोयल,,मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रेमबंधु शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, रूकमणी रोहिला, सचिव कुतुबुददीन शेख, प्रदेश महामंत्री ममता त्रिपाठी, कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, राहुल यादव,दर्शन सिंह वर्मा, केयु कुरैशी, नईम नबाव, शरद जोशी, सुरेश साबू, नरेंद्र खंगराले महेंद्र सिंह मिंदी अरोरा, डॉ अनीस खान, रमेश राठौर, रामू चौधरी, विवेक राठौर, एडवोकेट राजीव मिश्रा, राजेंद्र ठाकुर, पवन राठौर, लतीफ उर्ररहमान, रामकली रेदास, गणेश रेदास, नसीर खान आष्टा, मोहम्मद मुजीव पटेल नसगंज, नसीम सलीम पेंटर कस्बा, सययद महमूद अली सुरेश कुमार यादवआदि शामिल है। 

भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु चलाया गया अभियान 

sehore news
म0प्र0 षासन द्वारा महिलाओं बालिकाओं बच्चों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाए संचालित की जा रही है। साथ ही भिक्षावृत्ति मे लिप्त बच्चों के पारिवारिक पुर्नवास/परिवार में वापसी तथा शिक्षा से जोडने हेतु शासन द्वारा निर्देशित भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु कार्ययोजना अनुसार कोर ग्रुप का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, षिक्षा विभाग, श्रम विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र शामिल है।  इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु आष्टा विकासखण्ड अंतर्गत अभियान चलाया गया जिसके अंर्तगत बस स्टेण्ड, मंदिरों, प्रमुख चैराहों बायपास आदि स्थानों पर सघन अभियान चलाया गया इसके अंर्तगत कुल 20 बालक/बालिकाओं को भिक्षावृत्ति करने से रोका गया तथा उनके माता पिता को समझाईस दी गई तथा बच्चों से दोबारा भिक्षावृत्ति करवानें पर किषोर न्याय अधिनियम अंर्तगत सजा का प्रावधान है यह बताया गया। उक्त भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु संयुक्त टीम में महिला एवं बाल विकास विभाग सीहोर से परामर्शदाता सुरेश पांचाल, पुलिस विभाग से रामबाबु वर्मा आरक्षक विषेष किषोर पुलिस ईकाई, शिक्षा विभाग से बीआरसी अजब सिंह राजपूत, ईसीसीई समन्वयक जितेन्द्र ठाकुर, पर्यवेक्षक कविता कावडे, आंगनवाडी कार्यकर्ता उषा सोनी आदि शामिल रहें।

सुरक्षा कानून के लिए सीएम का पत्रकारों ने व्यक्त किया आभार 

sehore news
सीहेार।  शहर के पिं्रट और इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम बीके चतुर्वेदी को मुख्यमंत्री कमलनाथ को संबोधित आभार पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कार्यरत पिं्रट और इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने पर सजा के निर्देश दिए है। धमकी देने पर संबंधित को तीन वर्ष के कारावास की सजा और पचास हजार रूपए जुर्माना हो सकता है। संबंधित अपराधी कितना भी प्रभावी बाहुवली उसे जमानत तक नहीं मिलेगी।  श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान, मीडिया संघ जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हरी पालीवाल, मुख्य संरक्षक मीडिया संघ वरिष्ठ पत्रकार केजी बेरागी, प्रेस फोरम जिला अध्यक्ष विनेश चौहान सहित पत्रकार विनय भटेले,राजेंद्र शर्मा, प्रदीप वशिष्ठ, धमेंद राय, वृंदा विश्वकर्मा, विजेंद्र सिंह राणा, पूजा अहिरवार सहित अन्य पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।  

भारी मंत्री आज सीहोर आएंगे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे लेंगे समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक

 गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर आएंगे। प्रभारी मंत्री श्री अकील प्रात:11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक लेंगे। इसके उपरांत विधवा पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति से भेंट करेंगे। दोपहर 12 बजे जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक लेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे सीहोर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।  कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभाग की जानकारी लेकर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।  

शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने से कारण बताओ सूचना पत्र जारी

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा न्यायालय तहसीलदार सीहोर के प्रवाचक पद पर पदस्थ सहायक ग्रेड-3 श्री महेश महेश्वरी द्वारा अपने दायित्वों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।  गत 9 जनवरी को कलेक्टर के निरीक्षण के समय सहायक ग्रेड-3 श्री महेश महेश्वरी के न्यायालसीन अभिलेखों में कमियां पाई गई थीं। उक्त कृत्य शासकीय कार्य में लापरही का दयोतक है, जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उप नियम (1), (2) एवं (3) का उल्लंघन है। सहायक ग्रेड-3 श्री महेश महेश्वरी के विरुद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अन्तर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। अथवा परिवीक्षा अवधि में वृद्धि की जाएगी। 3 दिवस के भीतर अपना उत्तर प्रस्तुत करें अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर का पेपर 20 फरवरी को

चन्द्र शेखर आजाद शासकीय.पी.जी. अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर का पेपर 20 फरवरी बुधवार को समय प्रातः 08 से 11 बजे तक पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर आयोजित की जावेगी। यह पेपर 12 फरवरी को आयोजित होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है।

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 22 फरवरी को होगी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 22 फरवरी को दोपहर 02 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी। बैठक में कृषि एवं ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग, विद्युत मंडल, महिला एवं बाल विकास, जिला पंचायत (पंचायत प्रकोष्ठ, 03 से 05 वर्ष तक एक ही स्थान पर सचिव की स्थापना के संबंध में) समीक्षा की जाएगी।      

वार्षिक उत्सव कृतिरंग में कई रंगारंग कार्यक्रम

चन्द्रशेखर आजद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय वार्षिक उत्सव के अन्तर्गत एकल गायन, समूह नृत्य, एकल नृत्य, फैन्सी ड्रेस व नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक प्रतियोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एकल गायन प्रतियोगिता का संचालन डॉ.तृप्ता झा द्वारा किया गया। इसमें 14 प्रतियोगियों ने भाग लिया व प्रथम स्थान उमा वर्मा ने अर्जित किया। उनके द्वारा प्रस्तुत गजल ने समां बांध दिया। सोना डोडिया व सुमेर सिंह ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य के अन्तर्गत छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।  कार्यक्रम संयोजक डॉ.भुवनेश्वरी स्वामी व वैशाली राठौर थे। प्रथम स्थान दीपिक जमरे व समूह, द्वितीय स्थान सलोनी राठौर व समूह तथा तृतीय स्थान वंशिका बनवारी एवं समूह ने प्राप्त किया। छात्राओं क दल द्वारा पंजाबी भांगड़ा, राजस्थान के घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। फैन्सी ड्रेस में विनोद भिलाला ने गांधीजी के चरित्र को दर्शाया व प्रथम स्थान प्राप्त किया। ज्योति वर्मा ने द्वितीय व तृतीय स्थान नैना जोशी ने प्राप्त किया। उनके द्वारा झांसी की रानी, व रानी पदमावती का चरित्र दर्शाया गया। कार्यक्रमों का संचालन जिला सांस्कृतिक समन्वयक डा.राजकुमारी शर्मा द्वारा किया गया। एकल नृत्य में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान शकुन्तला बामनिया,प्रीतिबाला व हर्षिता ने प्राप्त किया। बौद्विक कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान में अशोक बामनिया ने प्रथम, किरण मेवाड़ा ने द्वितीय व आदित्य शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रदान की तथा स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। छात्रसंघ प्रभारी डॉ एम.एस.राठौर ने छात्रों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में डॉ.फरजाना रिजवी, डॉ अर्पणा कडु, डॉ रीना मरकाम, डॉ.नौरा रूथ कुमार, डॉ किरण वंशीवाल ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

अप्रैल से लागू होगी इंदिरा किसान ज्योति योजना

देश के 10 हॉर्स-पॉवर तक के कृषि उपभोक्ताओं के विद्युत बिल की राशि को आधा करने के संबंध में इंदिरा किसान ज्योति योजना लागू की जायेगी। योजना अप्रैल-2019 से लागू होगी। योजना में प्रदेश के 10 हॉर्स-पॉवर से अधिक के फ्लेट रेट स्थायी कृषि पम्प कनेक्शनों को वर्तमान में लिये जा रहे 1400 रुपये प्रति हॉर्स-पॉवर प्रतिवर्ष की दर से एवं 10 हॉर्स-पॉवर तक के स्थायी कृषि पम्प कनेक्शनों को 700 रुपये प्रति हॉर्स-पॉवर प्रतिवर्ष की दर से विद्युत प्रदाय की जायेगी। अंतर की राशि राज्य शासन द्वारा वितरण कम्पनी को सब्सिडी के रूप में दी जायेगी। योजना में 10 हॉर्स-पॉवर तक के मीटरयुक्त स्थायी और अस्थायी कृषि पम्प उपभोक्ताओं द्वारा वर्तमान में देय ऊर्जा प्रभार की दर में 50 प्रतिशत की रियायत देते हुए निर्धारित दर से अंतर की राशि का भुगतान राज्य शासन द्वारा वितरण कम्पनी को अतिरिक्त सब्सिडी के रूप में किया जायेगा।

आज होगी ईवीएम की प्रथम स्तर जांच

अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में गुरुवार को ईवीएम की प्रथम स्तर जांच की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है। 

9 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को लेकर बैठक संपन्न

आगामी 9 मार्च को जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ऋषभ कुमार सिंघई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार चंदेल, प्रथम अपर एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री अनिता बाजपेई, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.नागोत्रा, जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री जफर इकबाल, जिला रजिस्ट्रार श्रीमती सुनीता गोयल उपस्थित थे। बैठक में नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, प्ररकाम्य अधिनियम की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी.प्रकरण (मोटर दुर्घटना दावा), श्रम से संबंधित, भरण पोषण से संबंधित प्रकरण, सर्विस मैटर्स, वैवाहिक मामले (तलाक को छोड़कर) से संबंधित प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जल कर/विद्युत संबंधी, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य लंबित एवं प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरणों का बड़ी संख्या में निराकरण किए जाने के लिए विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई।     

रबी 2018-19 ई-उपार्जन पर चना, मसूर के पंजीयन के संबंध में

शासन की प्राईस सपोर्ट स्कीम अनतर्गत रबी 2018-19 में चना, मसूर को न्यूनतम समर्थ मूल्य पर उपार्जन के लिए 13 फरवरी से 09 मार्च तक पंजीयन किया जाएगा। फसलों के www.mpeuparjan.nic.in ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की व्यवस्थ, पंजीयन केन्द्रों के निर्धारण, पंजीयन केन्द्रों पर भौतिक एवं मानव संसाधनों की व्यवस्था, कृषकों के    पंजीयन एवं सत्यापन की प्रक्रिया, प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण तथा वित्तीय व्यवस्था की जाए।

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए लेखा दल का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर लेखा दल का गठन किया गया है। लेखा दल के प्रभारी अधिकारी लेखाधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कौशल रहेंगे। लेखा दल निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से कार्य करेंगे। विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी के लिए प्रभारी अधिकारी सं.लेखा अधिकारी सीप कोलार परि.संभा.नसरुल्लागंज श्री अंलकार गौतम-8871349322 एवं सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 तहसील कार्यालय बुदनी श्री राजकुमार दुबे, अति.कार्य.अधि.जनपद पंचायत बुदनी श्री नवीन देवलिया, 157-आष्टा के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक संप.स्थानीय निधि संपरीक्ष नपा आष्टा श्री राहुल चौबे-9993776865 एवं सहयोगी कर्मचारी कार्या.संचा.पशु.चिकित्सा श्री प्रकाश मेवाड़ा, लेखापाल जनशिक्ष केन्द्र आष्टा श्री हरेन्द्र सिंह ठाकुर, 158-इछावर के लिए सहा.संप.स्थानीय निधि संप.नपा सीहोर श्री दीपक वर्मा-7415125856 एवं सहयोगी कर्मचारी लेखापाल कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.पन्ना, जनपद पंचायत इछावर सहायक ग्रेड-2 श्री मनोज उपाध्याय, 159-सीहोर के सहा.संप.स्थानीय निधि संप.नपा सीहोर श्री सौरभ सिंह-9662342892 एवं सहयोगी कर्मचारी लेखापाल नगरपालिका श्री योगे राठी, कार्या.उप संचालक पशु चिकित्सा सीहोर श्री वीरेन्द्र सिंह एवं रिजर्व दल में प्रभारी अधिकारी वरि.संप.स्थानीय निधि संप.नपा सीहोर श्री दिनेश बेड़िया-7869106284 एवं सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 जिला पंजीयक सीहोर श्री अंकित महोबिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सीहोर श्री शुभम राठौर को नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण दिनांक निर्धारित होने पर समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा। समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जएगा जिसके माध्यम से ही समस्त आदेश/निर्देश जानकारी प्रदान की जाएगी।

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर व्यय कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर व्यय कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए हैं। व्यय कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से कार्य करेंगे। प्रथम दल में प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सीहोर श्री गोविन्द सिंह यादव-9826479773 एवं जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री नरोत्तम शर्मा-9029467546 रहेंगे। द्वितीय दल में दोपहर 2 से रात 10 बजे तक सहायक भू-अभिलेख सीहोर श्री हरिशंकर वर्मा-8109043553 एवं सहायक ग्रेड-2 भू-अभिलेख सीहोर श्री हेमराज मालवीय-9981472361 रहेंगे। तृतीय दल में राज 10 से प्रात:6 बजे तक सहा.ग्रेड-3 जिला योजना एवं सांख्य.अधिकारी सीहोर श्री एन.के.सिंगरोली-9893096131 एवं सहा.ग्रेड-3 जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर श्री राजेश शर्मा-9425023717 रहेंगे। प्रशिक्षण दिनांक निर्धारित होने पर समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा। समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जएगा जिसके माध्यम से ही समस्त आदेश/निर्देश जानकारी प्रदान की जाएगी।

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर जिला व्यय मॉनिटरिंग सेल, के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर जिला व्यय मॉनिटरिंग सेल के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए हैं। सेल के प्रभारी श्री लेखाधिकारी मप्र विद्युत वितरण कंपनी सीहोर श्री अलुकूल झारिया-9827245845 रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी के लिए प्रभारी अधिकारी कनिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्री उमेश राठौर-9827430355 एवं सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 कार्या.उपायुक्त सहकारिता सीहोर श्री एम.एल.ललवानी, 157-आष्टा के लिए लेखाधिकारी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक सीहोर श्री राजेन्द्र सोलंकी-9425650054 एवं सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 नगरपालिका सीहोर श्री सत्यनारायण सोनी, 158-इछावर के लिए सहकारिता निरीक्षक कार्यालय उपायुक्त सहकारिता सीहोर श्री आर.के.जैन-9424401530 एवं सहयोगी कर्मचारी राजस्व उप निरीक्षक नगरपालिका श्री टीकमचंद्र अग्रवाल तथा 159-सीहोर के लिए सहायक लेखाधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर श्री राजेन्द्र पालीवाल-7898101412 एवं सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 कार्यालय उपायुक्त सहकारिता सीहोर श्री देवकरण बगोदिया को नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण दिनांक निर्धारित होने पर समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा। समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जएगा जिसके माध्यम से ही समस्त आदेश/निर्देश जानकारी प्रदान की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: