विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 फ़रवरी

अमरचन्द शर्मा कांग्रंेस षिक्षा एवं षिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत

vidisha news
विदिषा-13 फरवरी 2019/मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी षिक्षा एवं षिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेषाध्यक्ष रामनरेष त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री तथा प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देष पर विदिषा जिले के पूर्व ब्लाक षिक्षा अधिकारी अमरचन्द शर्मा को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। स्मरणीय है कि श्री शर्मा पूर्व में ब्लाक षिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथा जिला षिक्षा विभागीय सहकारी समिति के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। वे जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता-महामंत्री जगदीष शर्मा के अनुज हैं। अमरचन्द शर्मा ने अपने मनोनयन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेष कांग्रेस के संग्ठन प्रभारी उपाध्यक्ष चन्द्र प्रभाष शेखर, पूर्व सांसद रामेष्वर नीखरा तथा प्रकोष्ठ के प्रदेषाध्यक्ष रामनरेष त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया है। उन्हें अनेक लोगों ने बधाई दी है। 

खुशियो की दास्तां : दिव्यांग अब शासन के पहियों वाली गाड़ियों से इधर उधर जाएंगे

vidisha news
दिव्यांग राजाराम भोई वैशाखी प्राप्ति की इच्छा से आज जनसुनवाई मंे आए। कलेक्टर से चर्चा करते ही दिव्यांग राजाराम भोई को वैशाखी तो मिली ही मिली साथ ही साथ ट्रायसाइकिल भी मिली। मदद के सहभागी यंत्रो की पूर्ति योजना के माध्यम से होता देख दिव्यांग राजाराम भोई के चेहरे की प्रसन्नता ने दिव्यांगता को पीछे छोड दिया। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने स्वंय अपने हाथो से दिव्यांग को वैशाखी और ट्रायसाइकिल दी है। इसी प्रकार दिव्यांग भाव सिंह जाटव की भी मनोकामना पूरी हुई है। श्री जाटव ने ट्रायसाइकिल की मांग की और अविलम्ब मिल जाने से प्रफुल्लित होकर अपने ग्राम गुरारिया की ओर रवाना हुए।  सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों को अब तत्काल मिल रहा है। आज जनसुनवाई में नटेरन जनपद पंचायत के ग्राम डफरयाई के निःशक्त राजाराम भोई और विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम गुरारिया निवासी भाव सिंह जाटव जिसके उदाहरण बनें। चलने फिरने में लाचार दोनो हितग्राहियों कोे शासन की योजनाओं का लाभ त्वरित मिल जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करने में पीछे नही रहें। 

राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव आज विदिशा आएंगे

राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव श्री आरबी प्रजापति 14 एवं 15 फरवरी का विदिशा भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि आयोग के सदस्य सचिव श्री प्रजापति 14 फरवरी की प्रातः 11 बजे से दो बजे तक जनप्रतिनिधियों से चर्चा एवं सुझाव प्राप्त करने हेतु कलेक्टेªट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आहूत की है।  द्वितीय सत्र अपरान्ह तीन बजे से साढे पांच बजे तक बैठक में योजनाओं की समीक्षा श्री प्रजापति द्वारा की जाएगी तथा 15 फरवरी को सदस्य सचिव द्वारा योजनाआंे से संबंधित संस्थाओं का निरीक्षण  विदिशा एवं ग्यारसपुर विकासखण्ड मंे किया जाएगा। एनआरसी केन्द्र, आंगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का भी निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा और हितग्राहियों से चर्चा करेंगे।

दो प्रकरणों में मदद जारी

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है।  बीना तहसील के ग्राम ननियाखेडी के प्रहलाद सिंह की ज्ञात वाहन से थाना कुरवाई ग्राम रोशन पिपरिया फतनपुर के बीच सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती इन्दिरा बाई दांगी को 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।  इसी प्रकार भोपाल के नीलकंठ कालोनी बारोद की निवासी श्रीमती काशीबाई विदिशा में मुखर्जीनगर मार्ग पर ज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में घायल हो जाने पर श्रीमती काशीबाई पत्नी प्रभुलाल जाटव को साढे बारह हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

जिला स्तरीय गौशाला परियोजना समन्वय समिति गठित

गौशाला परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला स्तरीय गौशाला परियोजना समन्वय समिति गठित करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर स्वंय समिति के अध्यक्ष होंगे। जिला पंचायत सीईओ सदस्य सचिव तथा पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक सह सचिव नियुक्त किए गए है। इसके अलावा समिति में जिन विभागो के अधिकारियों को सदस्य नियुक्त किया गया है उनमें पुलिस अधीक्षक, जिला वन मण्डलाधिकारी, आरईएस के ईई एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक एसई (ओएण्डएम), उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक तथा आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक शामिल है। 

क्रियान्वयन समिति गठित 

गौशाला परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रत्येक अनुविभाग स्तर पर क्रियान्वयन समिति गठित करने के निर्देश प्रसारित किए है। कि जानकारी देते हुए कुरवाई अनुविभाग क्षेत्र के राजस्व अधिकारी श्री अनिल कुमार जैन ने बताया कि कुरवाई अनुविभाग क्षेत्र में गौशाला परियोजना का क्रियान्वयन शासन की मंशा अनुरूप हो इस हेतु क्रियान्वयन समिति गठित करने के आदेश जारी किए गए है।  क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष स्वंय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे। जनपद सीईओ को सदस्य सचिव एवं पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी को सहसचिव का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा समिति में एसडीओपी, एसडीओ (वन), ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्रियों, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुभाग अधिकारी/डीई, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी, विकासखण्ड प्रबंधक आजीविकास मिशन को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। 

डीएलसीसी की बैठक 20 को

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक 20 फरवरी को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सायं तीन बजे से आयोजित की गई है।  लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप शेरवानी ने बताया कि डीएलसीसी की बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं के वित्त पोषण समेत अन्य मुद्दो पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।

जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के दरम्यिान पैड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग समिति (एमसीएमसी) का गठन के आदेश जारी कर दिए गए है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग समिति में जिले के सभी आठो अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को, एनआईसी के डीआईयू और अधिमान्यताधारी पत्रकार श्री अतुल शाह को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है जबकि समिति में सदस्य सचिव का दायित्व जिला जनसम्पर्क अधिकारी को सौंपा गया है।  भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी पत्र के परिपालन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन मेें जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानिटरिंग कमेटी का गठन किय गया है। समिति आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण, नजर रखने के दायित्व का निर्वहन आयोग की मंशा अनुरूप करेंगी।

जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप आगामी लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने के आदेश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला स्तरीय स्टेडिंग समिति गठन करने का आदेश जारी कर दिए है।  जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वंय अध्यक्ष होंगे समिति में सदस्यों में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के सीईओ, अपर कलेक्टर राजस्व एवं प्रभारी अधिकारी मतगणना प्रकोष्ठ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त किए गए सभी नोडल अधिकारियों को सदस्य नामांकित किया गया है।  समिति में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के जिलाध्यक्ष अथवा उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। जिनमें अध्यक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस शाखा विदिशा, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शाखा विदिशा, अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी शाखा विदिशा, जिला सचिव कम्युनिष्ट पार्टी आॅफ इंडिया शाखा विदिशा, जिला सचिव कम्युनिष्ट पार्टी आफ इंडिया (माक्र्सवादी) शाखा विदिशा, अध्यक्ष नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शाखा विदिशा को अथवा पूर्व उल्लेखित राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी के सदस्य होंगे।

प्रकोष्ठों का गठन, कलेक्टर द्वारा निर्वाचन कार्यो की जबावदेंही सौंपी गई

लोकसभा निर्वाचन 2019 को जिले में सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयेाग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यो के सम्पादन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन करने के आदेश जारी कर दिए गए है। प्रकोष्ठों के दौरान निर्वाचन कार्यो का समय सीमा में क्रियान्वयन हो इस हेतु नोडल अधिकारी और सहायक प्रकोष्ठवार अधिकारी नियुक्त किए गए है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर किए गए कार्य विभाजन आदेश एवं गठित प्रकोष्ठों की जानकारी इस प्रकार से है। जिला पंचायत के सीईओ डाॅ पंकज जैन को मतदाता जागरूकता संबंधी स्वीप गतिविधियों, कम्युनिकेशन प्लान, शिकायत प्रकोष्ठ, एमसीसी एवं पोलिंग स्टाॅफ वेलफेयर के क्रियान्वयन संबंधी कार्यो को सम्पादित करेंगे।  अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्टेªट श्री एचपी वर्मा को कानून एवं व्यवस्था, निर्वाचन प्रशिक्षण, यातायात प्रकोष्ठ, मानव संसाधन प्रावधान एवं मतदान दल गठन प्रकोष्ठ तथा मतगणना प्रकोष्ठ शामिल र्है। डिप्टी कलेक्टर श्री बृज बिहारी श्रीवास्तव को क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रांे की मेपिंग प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है।  संजय सागर परियोजना बाह्य नदी संभाग गंजबासौदा के कार्यपालन यंत्री श्री मजहर खाॅन  को चुनाव प्रेक्षक की व्यवस्था, चुनाव के दौरान व पूर्व भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त मतदाता सूची, व्यय प्रेक्षक व स्वीप प्रेक्षको की सम्पूर्ण व्यवस्था का उत्तरदायित्व सौंपा गया है।  डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल सम्पूर्ण निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे जिसमें सहायक रिटर्निंग आफीसरों को निर्वाचन संबंधी निर्देश जारी करना एवं निर्वाचन प्रक्रिया के लिए आवश्यक तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव को ईव्हीएम प्रकोष्ठ, चुनाव सामग्री व्यवस्था एवं वितरण, मतदान उपरांत सामग्री प्राप्ति तथा मतदाता सूची एवं रूटचार्ट प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है।  जिला कोषालय अधिकारी श्री अश्विनी कुमार परिहार को मतपत्र मुद्रण, दृढ कक्ष (डबल लाॅक) ईव्हीएम के कार्यो का दायित्व सौंपा गया है। सीसीव्ही के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह को पम्पलेट, पोस्टर एवं फ्लैक्स मुद्रण प्रकोष्ठ का तथा डाकमत पत्र व ईटीपीबीए प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है।  जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी को वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है लीड बैंक आफीसर श्री दिलीप शेरवानी को माईक्रोआब्जर्वर प्रकोष्ठ का तथा जनसम्पर्क अधिकारी को सूचना प्रकोष्ठ एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ का दायित्व तथा लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल को आईटी प्रकोष्ठ आफ लाइन/ आॅन लाइन साफ्टवेयर तथा निर्वाचन संबंधी समस्त पीपीटी तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है।  नियुक्त समस्त नोडल अधिकारियों के कार्यो को सुगमता से सम्पादित कराने के उद्वेश्य से अधीनस्थ अधिकारियों एवं सहायक कर्मचारियों को भी प्रकोष्ठों के साथ संलग्न किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: