सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 फ़रवरी

एलआईसी में की गई हमले की घोर निंदा, अमर शहीदों को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि  

sehore news
सीहोर। भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों कर्मचारियों ने कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ  के जवानों पर किए गए कायराना हमले की घोर निंदा की। शाखा प्रबंधक एस पी श्रीवास्तव ने वीर जवानों के परिवारों के प्रति  संवेदना व्यक्त की। बीआईयू संयुक्त सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि दुनिया का कोई भी धर्म हिंसा की शिक्षा नहीं देता है ऐसे कृत्य करने वाले दुर्दांंत आतंकवादी धर्मांंध ही नहीं बल्कि मानवीय दुनिया के लिए खतरनाक हैं।  अधिकारियों कर्मचारियों ने  मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

मजदूरों ठेले वालों ने जलाया पाक का पुतला आतंक का किया गया नारेबाजी कर विरोध 

sehore news
सीहेार। सैकड़ों मजदूरों हाथ ठेला व्यापारियों फूटपाथ दुकानदारों ने आतंकी घटना का नारेबाजी कर विरोध किया। संयुक्त मजदूर एकता यूनियन सीटू ने शहीद हुए जबाज वीर सैनिकों को विन्रम श्रद्धाजंली दी। कोतवाली चौराहा पर पाकिस्तान और आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया।  संयुक्त मजदूर एकता यूनियन सीटू जिला मंत्री दिनेश मालवीय ने कहा की पाकिस्तान की नपाक हरकते बंद नहीं हो रहीं है हमारे जवानों पर लगातार हमले किए जा रहे है। केंद्र सरकार के द्वारा पाक को दिया गया मोस्ट नेशन का दर्जा समास्त करने से हीं बदला पूरा नहीं होगा सेना को अब पाक के घर में घुस कर आतंकवादियों को नेस्तानबूत करना होगा। हम सभी सेना के साथ है। इस दौरान यूनियन के सदस्यों के द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दूस्तान जिंदावाद के नारे भी लगाए गए। सैकड़ों मजदूरों हाथ ठेला व्यापारियों फूटपाथ दुकानदारों ने सरकार से पाक पर सीधा हमला करने की मांग की गई। प्रदर्शन में हाथ ठेला यूनियन उपाध्यक्ष नरेश राय, सोनू बेदी, लखन राठौर, भेरू राठौर, अकरम पठान, अशोक जायसवाल, अशोक राय, मोहम्मद खलील भाई, कोमल कुशवाहा, राजेश उचााडिया, अमित बेदी, महेश, संजय राठौर, मनीष बेदी, जगदीश भावलपूरी, जगदीश अरोरा, छबिलाल कुशवाहा सोनू कुशवाहा, हेमू रेकवार आदि शामिल रहे। 

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर जिले के आष्टा आएंगे

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर जिले के आष्टा आएंगे।  जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील रविवार को 12 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1:30 बजे सीहोर जिले की आष्टा तहसील पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे जनपद पंचायत कार्यालय में कल्याणी योजना अन्तर्गत हिग्राही महिलाओं एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2:30 बजे जनपद पंचायत कार्यालय में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे प्रभारी मंत्री श्री अकील आष्टा तहसील में ओला पीड़ित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। तत्पश्चात 4:30 बजे आष्टा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

किशोर न्याय बोर्ड में मनोरंजन एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

sehore news
किशोर न्याय बोर्ड में मनोरंजन एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन प्रधान न्यायधीश श्रीमती ज्योत्सना आर्य के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर में उपस्थित बालकों को विधिक जानकारी विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त अधिवक्ताओं ने दी गई। श्रीमति प्रेमलता  राठौर, अनिल पोलाया द्वारा बच्चों के मनोरंजन हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालकों में विधिक ज्ञान की बढोतरी एवं सुधार लाने हेतु बच्चों को जीवन में सदाचारी रहने एवं अपराधों से दूर रहकर मन लगाकर पढाई करने की समझाईस दी गई। कार्यक्रम में एडवोकेट जितेन्द्र योगी, श्री शेरसिंह परते, श्री मांगीलाल झलावा सहित स्टॉफ उपस्थित थे।    

मार्च अंत तक यूआईएन नम्बर जनरेट नहीं होने पर शस्त्र लायसेंस होंगे निरस्त

इस वर्ष मार्च माह के अंत तक जिन शस्त्रों के लायसेंस यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर (यूआईएन) के अंतर्गत जनरेट नहीं होंगे, वे लायसेंस स्वत: ही समाप्त हो जायेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सभी शस्त्रों का यूआईएन नम्बर जनरेशन का कार्य नियत समय में पूरा किया जाये। मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 24 हजार 107 शस्त्रों के यूआईएन जनरेट किये जा चुके हैं। अभी भी प्रदेश में 6623 शस्त्रों के यूआईएन नम्बर जनरेट किया जाना शेष है।

रोपणियों का उद्यान विभाग में पंजीयन जरूरी

उद्यान विभाग द्वारा जिले के समस्त रोपणी संचालकों से अपील की गयी है कि उद्यानिकी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश राजपत्र प्राधिकरण 21 सितम्बर,2012 को प्रकाशित सूचना अनुसार उद्यानिकी फसलों के पौध विक्रय संव्यवहार हेतु उद्यानिकी विभाग से अनुज्ञप्ति प्राप्त किया जाने का प्रावधान है। समस्त रोपणी संचालकों से अपील की गई है कि नर्सरियों के संचालन के लायसेंस हेतु तत्काल कार्यालय उप संचालक उद्यान पर सम्पर्क करें तथा लायसेंस हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

सातवें वेतनमान के अनुमोदन की तिथि 31 मार्च तक बढ़ी

सभी विभागों में पदस्थ कर्मचारियों के सातवें वेतनमान का अनुमोदन पूर्व में शासन द्वारा 31 दिसम्बर तक कराने के निर्देश दिए थे। शासन ने अब कर्मचारियों के सातवें वेतनमान का अनुमोदन की तिथि 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दी है।  सभी कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध किया है कि वह अपने विभाग में पदस्थ सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका सातवें वेतनमान का निर्धारण कर जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत कर अनुमोदन 31 मार्च 2019 तक आवश्यक रूप से करा लें।

महाविद्यालय में कॅरियर अवसर मेले का समापन

jhabua news
चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में दो दिवसीय स्वामी विवेकानंद कॅरियर अवसर मेले का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आशा गुप्ता ने छात्रों को उदबोधन देते हुये कहा कि कॅरियर के अवसरो को पहचानेए कॅरियर के प्रति सजग रहें तथा अवसर मिलते ही पूरे आत्‍म विश्‍वास के साथ प्रतियोगिता का सामना करो। इस अवसर पर युवा उघमी श्री रश्‍मीरथी तिवारी ने कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले यह तय करना आवश्‍यक है कि उसे कैसे किया जायेए परन्‍तु उससे भी ज्‍यादा आवश्‍यक यह है कि उसे क्‍यों किया जाये। समापन से पूर्व महाविधालय के वरिष्‍ठ प्राध्‍यापक डॉ.एम.एस.राठौर, डॉ.कल्‍पना दवे, डॉ.सुमन रोहिला, डॉ राजकुमारी शर्मा, डॉ कालिका डोलस तथा प्रो.देवेन्‍द्र वरवडे ने भी विधर्थियो का कॅरियर मार्गदर्शन करते हुये विभिन्‍न निजि एवं शासकीय क्षेत्रो की सेवाओं की जानकारी दी। प्रतियोगी परीक्षा कोंचिग संचालक श्री रमाकांत रिछारिया ने भी विघार्थियो को सम्‍बोधित किया। तत्पश्चात कॅरियर अवसर मेले की संयोजक डॉ सुषमा तिवारी ने दो दिवसीय मेले की उपलब्धियां बताते हुये सभी अतिथियों तथा कम्‍पनी प्रतिनिधयों का आभार व्‍यक्‍त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वनेश्‍वरी स्‍वामी ने किया। कार्यक्रम का प्रतिवेदन डॉ कमलेश सिंह नेगी एवं प्रोफेसर देवेंद्र सिंह बरबड़े के द्वारा तैयार किया गया। इस मेले में 18 कंपनियों ने भाग लिया एवं 400 विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया। इस अवसर पर डॉ उर्मिला सलूजा, डॉ रामकरण अहिरवार, डॉ गोविन्‍द राठौर, श्रीमती दीपिका शर्मा, श्रीराजेश गौर, डॉ सुशीला पटेल, डॉ मालवीय, डा. अरूण कुमार गौतम, डॉ अशोक अहिरवार, श्री बी.एल. बकोरियाए श्री नरेश सेन, श्री हेमन्‍त मेवाडा, श्री मोहम्‍मद अनस, कु वैशाली राठौर, डॉ नीरजा कोष्‍टा, डॉ शीलचंद गुप्‍ता श्री आर.एस राजश्री एल.पी.कीर सहित महाविद्यालय का शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

कलेक्टर के निर्देश पर हटाया शासकीय भूमि से अतिक्रमण

sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के इछावर में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा की गई। इछावर कस्बा स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 1125 रकवा 5.598 हे० में अतिक्रामक पदमसिंह पिता खेतू कुचबंधिया द्वारा पक्का मकान का निर्माण कर लिया गया था। जिसे लगभग एक वर्ष हो चुका था। अतिक्रमण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी इछावर एवं तहसीलदार को शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देशानुसार शनिवार को इछावर के अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा स्कूल की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं: