सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 फ़रवरी

भव्य शिव बारात की तैयारी जोरों पर हरियाणा और वृन्दावन के कलाकार आएंगे 
शिव तांडव, रासलीला, मसाने की होली, 12 ज्योतिर्लिंग, बाबा बर्फानी के होंगे दर्शन
sehore news
सीहोर/ नगर में हर वर्ष धूमधाम से शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर शिवालयों में अभिषेक पूजन के साथ साथ नगर में अदभुत, अलौकिक, भव्य चल समारोह निकाला जाता है। शिवरात्रि उत्सव समिति के संस्थापक लोकेश सोनी ने बताया कि महाशिवरात्रि उत्सव समिति द्वारा महापर्व की जोरदार तैयारी की जा रही है। समिति के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि नगर में शिवरात्रि के त्यहार पर नगर पूरी तरह शिवमय रहेगा। इस अवसर पर नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य अलौकिक शिव बारात चल समारोह निकलेगा। शिव बारात में सिरसा हरियाणा के कलाकार रामु राजेष्ठानि मलंग एंड ग्रुप द्वारा शिव तांडव, मसाने की होली, अघोरी नृत्य, की प्रस्तुति दी जाएगी, वही वृन्दावन के कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जाएगी, वही 12 ज्योतिलिंग के दर्शन की झांकी ओर भक्तो को बाबा बर्फानी के दर्शन दिए जाएंगे। इस अवसर पर चल समारोह में उठ, घोड़े, भजन मंडली आदि शोभा बढ़ाएंगे। नगरपुरोहित प्रथ्वी वल्लव दुबे एवं समिति के प्रमुख संरक्षक सन्नी महाजन, संस्थापक लोकेश सोनी,चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने सभी शिव भक्तों, नागरिको से शिव बारात चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है । अपील करने वालो में समिति की प्रमुख रूप से बालमुकुंद गौतम, सेवा यादव, गोपाल खत्री, कमल गौतम, राजकुमार जायसवाल, राजू खत्री, पंकज गुप्ता, अक्षत कासट,गब्बर पटेल, राजकुमार भारती, नीरज राठौर,  रांझा राय, रंजीत राठौर, पुरुषोत्तम यादव,वरुण शर्मा, पीयूष मालवीय,  अभिषेक त्यागी,दिनेश चावड़ा, सुधीर सोनी, हेमंत वर्मा, सुनिल भावसार, देवेंद्र सेंगर, आनंद कटारिया, मनीष कटारिया, अशोक वशिष्ट, सागर सोनी, देवेंद्र वशिष्ट, मोनू विश्वकर्मा, प्रणय शर्मा, आदित्य उपाध्याय,विक्की भावसार, हरिओम खत्री, रवि खत्री, हर्ष ताम्बकार, जितेंद्र वशिष्ट, विजय सोनी, राहुल गोस्वामी , कमलेश यादव, यश यादव, दीपक सिसोदिया, शुर्यांश जादौन, हरिओम सिसोदिया, सोनू परिहारआदि शामिल है। 

जरंग दल मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी बैठक हुई 

sehore news
सीहेार। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी राजगढ़ विभाग की बैठक टाउन हॉल परिसर में आयोजित हुई।   ें बैठक में दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति क्षेत्रीय सह संयोजिका  सुनीता  गर्ग एवं प्रांत मिलन प्रमुख कुमारी दीपा शर्मा प्रांत अधिकारी गोपाल सोनी अजीत शुक्ला, विहिप जिला अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष  जगदीश कुशवाह जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा जिला संयोजक विवेक राठौर जिला कोषाध्यक्ष पंडित मोहित राम पाठक जिला संयोजीका अलका, नगर संयोजीका कुमारी दक्षिणा दुबे इछावर प्रखंड एवं नगर से संयोजीका कुमारी राखी परमार हर्षिता मकरया पूजा मेवाड़ा सीहोर नगर मंत्री योगेश  सेब संयोजक आशीष कुशवाह  महेंद्र सिंह सोलंकी चेतन राठौर भगवान कुशवाह संजय पहलवान शुभम कुशवाहा नरेश आदि मौजूद रहे। 

प्रभारी मंत्री श्री अकील पहुंचे मुख्यमंत्री निकाह सम्मेलन में नए जोड़ों को मुबारकबाद देने
  • बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षित कराएं अभिभावक - श्री अकील

प्रभारी मंत्री ने किया पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण
sehore news
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना के अन्तर्गत सीहोर जिले की शेरपुर/तकीपुर ग्राम पंचायत में रविवार को प्रात:11 बजे सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक निकाय कार्यक्रम में 128 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ। इस मौके पर गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील नए जोड़ों को मुबारकबाद देने पहुंचे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना से आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों को मदद प्रदान की जा रही है। अब इस योजना के अन्तर्गत कन्या को 51 हजार रुपये दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग एवं समुदाय के लोग अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ लें। शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रभारी मंत्री ने सभी से आग्रह किया कि बेटे और बेटियों दोनों को शिक्षित अवश्य कराएं। शिक्षित युवा ही परिवार के साथ-साथ देश की प्रगति में उचित योगदान दे सकता है। सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत सीहोर द्वारा कराया गया। इस मौके पर प्रभारी कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। काजी हाफिज मोहम्मद युसूफ अंसारी ने निकाह का खुत्बा पढ़ाया व दुआ की। मंच पर श्री गोपाल इंजीनियर, श्री हबीब खान, श्री शेख जावेद, हाजी अजीज खान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री शाहनवाज खान द्वारा एवं आभार प्रदर्शन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर श्री दिलीप जैन द्वारा किया गया।

 प्रभारी मंत्री ने किया पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने निकाह समारोह में शामिल होने से पूर्व सैकड़ाखेड़ी जोड़ स्थित पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने संबंधितों को निर्देशित किया कि मुख्‍य मार्ग से छात्रावास तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए उन्होंने आरओ फिल्टर लगवाने के निर्देश दिए साथ ही छात्रावास परिसर में साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव भी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री अकील ने सीहोर में पांच किसानों को सौंपे ऋण माफी प्रमाण-पत्र

sehore news
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अरुण विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव सहित अन्य शासकीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा जय किसान ऋण माफी योजना के प्रतिकात्मक प्रमाण पत्र पांच किसानों को प्रदान किए गए। उपसंचालक कृषि श्री अवनीश चतुर्वेदी ने बैठक में बताया कि सीहोर जिले में कुल 2 लाख 45 हजार 098 किसान ऋण माफी योजना से लाभांवित होंगे जिसमें सहकारी बैंक के 1 लाख 48 हजार 930 ऋणी किसान एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों के 96 हजार 168 ऋणी किसान शामिल हैं। प्रभारी मंत्री द्वारा ग्राम मूड़ला के जाहिद खान, ग्राम कोडियाछीतू के गप्पू खान, ग्राम खामलिया के अचल सिंह, ग्राम बिजोरी के भैयालाल एवं ग्राम निपानिय के प्रहलाद सिंह को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

सीहोर व नसरुल्लागंज में आज होंगे किसान सम्मेलन
प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील करेंगे किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र का वितरण

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील सोमवार 25 फरवरी को प्रात: 11:15 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर 12 बजे सीहोर जिले में मंडी प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। ऋण माफी योजना से लाभांवित होने वाले किसानों को प्रभारी मंत्री द्वारा किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। दोपहर 2 बजे प्रभारी मंत्री नसरुल्लागंज में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन के सीहोर से प्रस्थान करेंगे। 3:15 बजे नसरुल्लागंज स्थित हायर सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। सांय 4:15 बजे वे नसरुल्लागंज से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

कृषि विषय के शिक्षित युवाओं हेतु केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण की विशेष प्रशिक्षण सह अनुदान योजना प्रारंभ

कृषि विषय से शिक्षा प्राप्त युवाओं हेतु केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) तथा नाबार्ड की सहभागिता से विशेष प्रशिक्षण सह अनुदान कार्यक्रम राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी उद्यमिता विकास केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है। कृषि, खाद्य प्रसंस्करण ,दुग्ध उत्पादन, एग्री क्लीनिक, एग्री कस्टम हायरिंग, पॉली हाउस इत्यादि बिजनेस स्थापना में रूचि रखने वाले एग्रीकल्चर  विषय से हायर सेकेन्डरी अथवा बी.एस.सी/एम.एस.सी उत्तीर्ण युवा इस कार्यक्रम में आवेदन हेतु पात्र हैं। 60 दिवसीय निःशुल्क रहवासीय प्रशिक्षण पश्चाता नाबार्ड पुनर्वित्तपोषित योजनांतर्गत बैंकों के माध्यम 36 से 44 प्रतिशत अनुदान तथा अधिकतम 20 लाख रूपये ऋण की सुविधा योजनांतर्गत प्रदान की जाती है। आवेदन एवं अन्य जानकारी हेतु हेतु श्री शरद मिश्रा नोडल अधिकारी से कार्यालयीन समय पर मोबाईन नं 9340205525/9893663843 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: