विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 फ़रवरी

आघुनिक मषीनों से नेत्र परीक्षण षिविर17 फरवरी को

विदिषां ंसेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में में17 फरवरी रविवार को  नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया हैं। इस षिविर मे मरीजों के आखों की जांच श्री सजल जैन आप्टोमेटिस्ट दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया कि ऐसे मरीज जिन्हें नजर संबंधी समस्या या आखों से संबंघित  कोई समस्या हो वे इस षिविर का लाभ उठा सकते है। मरीज अपना पंजीयन में17 फरवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

नेशनल लोक अदालत का आयोजन नौ मार्च को

सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष 2019 मेें नौ मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिला एवं तहसील न्यायालयों पर एक साथ लोक अदालत का आयोजन किया गया है कि जानकारी देते हुए अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर ने बताया कि जिले में नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का आपसी सुलह से निराकरण हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री गौर ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सभी बैंको की शाखा प्रबंधकों, विद्युत कंपनी के अधिकारीगण, नगरपालिका के अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिवक्ता, पक्षकारगण, इंश्योरेन्स कंपनी के अधिकारियों एवं न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जा रहा है।  नेशनल लोक अदालतों के लिए चिन्हित किए गए लंबित और प्रीलिटिगेशन के प्रकरणों में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी संबंधी मामले, एमएसीटी प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर, बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि  अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामले जो सेवानिवृत्त संबंधी लाभो से संबंधित, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला, उच्च न्यायालयों में लंबित) दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण हैं। इनके अतिरिक्त, प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के अंतर्गत परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जल कर, बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), दूर संचार के बकाया लैण्ड लाइन, मोबाइल बिल संबंधी प्रकरण, आपराधिक शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी इत्यादि मामले में सुने जाएंगे। आमजन पक्षकारगण, जो न्यायालय में लंबित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रीलिटिगेशन प्रकरण) नेशनल लोक अदालत के लिए चिन्हित किए गए प्रकरणों, विवादों का उचित समाधान कर, आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते है। वे संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति से सम्पर्क कर अपना मामला आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों में रखे जाने के लिए अपनी सहमति और आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करायें।   

मौके पर 111 आवेदनों का निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 148 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा मौके पर 111 आवेदनोें का निराकरण किया गया है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के अलावा अन्य विभागोें के अधिकारीगण पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों को प्राप्त कर उनका निराकरण करने की कार्यवाही की गई है।

आपराधिक प्रकरणांे के लोकहित संबंधी प्राप्त आवेदनों की समीक्षा 15 को

आपराधिक प्रकरणों के लोकहित में (प्रकरणवार) प्रत्याहरण की प्रक्रिया के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा बैठक 15 फरवरी को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता मंे आहूत उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सायं चार बजे से आयोजित की गई हैै। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि जो भी व्यक्ति अपने विरूद्व ऐसे प्रकरण जो कि लोकहित में वापिस लिए जाने चाहिए के संबंध में अपने विरूद्व कार्यवाही शून्य कराना चाहते है तो शासन स्तर पर वह मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के अलावा जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला दण्डाधिकारी को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। ऐसे व्यक्ति जो जिला दण्डाधिकारी को अपना आवेदन प्रस्तुत करना चाहते है वे सभी अपना आवेदन 13 फरवरी बुधवार तक अपर कलेक्टर विदिशा के स्टेनो श्री आलोक नामदेव के पास जमा सकते है। 

डीएलसीसी की बैठक 19 को

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक 19 फरवरी को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में सायं चार बजे से आयोजित की गई है।  लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप शेरवानी ने बताया कि डीएलसीसी की बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं के वित्त पोषण समेत अन्य मुद्दो पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।

लायरा में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 15 को

ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याओं के निदान और उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी देेने के उद्वेश्य से जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों का आयोजन जिले में सतत जारी है।  कुरवाई जनपद पंचायत के ग्राम लायरा में ततसंबंधी शिविर का आयोजन 15 फरवरी शुक्रवार को किया गया है।

मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना की बैठक आज

मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना की समीक्षा बैठक आज 13 फरवरी को अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई है। अपर कलेक्टर के चैम्बर में यह बैठक प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगी। मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना के अंतर्गत कृषकों को प्रोत्साहन राशि के किए गए भुगतान संबंधी वेण्डर पे होने से, मृतकों कृषकों की प्रोत्साहन राशि भुगतान संबंधी निर्णय उक्त बैठक में लिए जाएंगे। 

स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की तिथियां जारी

निरामय आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। फरवरी माह की तिथियों में आठ स्थलों पर ततसंबंधी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है कि जानकारी देते हुए प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नोडल अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि शिविर नियत तिथि, स्थल पर प्रातः 11 बजे से शुरू होगे जो सायं चार बजे तक जारी रहेंगे। शिविरों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारियों की नाम दर्ज दायित्व सौंपे गए है।  फरवरी माह में आयोजित होने वाले निरामय आयुष्मान भारत योजना के स्वास्थ्य शिविरों की जारी तिथियां इस प्रकार से है। 13 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरवाई में, 16 को सिविल अस्पताल गंजबासौदा, 18 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलखेडा, 20 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्यारसपुर, 21 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नटेरन, 22 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटेरी में तथा 26 को सिविल अस्पताल सिरोंज में और 28 फरवरी को जिला मुख्यालय के नवीन जीएनएस प्रशिक्षण केन्द्र ईदगाह चैराहा पर आयोजित किया गया है।  प्रत्येक शिविर में हितग्राहियांे के लिए निःशुल्क जांच, उपचार, परिवहन एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। शिविर में आने वाले विशेषज्ञ, चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाप के लिए दायित्व सौंपे गए है। जन सामान्य का पंजीयन कर कार्ड जारी किए जाएंगे। शिविर समाप्ति के पश्चात निर्धारित प्रपत्रों  में जानकारी अंकित की जाएगी। प्रत्येक स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों के कक्ष, आवश्यक दवाईयां, उपकरण एवं जांच की व्यवस्था तथा अन्य सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

मातृ पोषण प्रशिक्षण कार्यशाला आज 

एनीमिया मुक्त भारत अंतर्गत विदिशा के पायलेट प्रोजेक्ट में शामिल मातृ पोषण् अभियान पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 13 फरवरी को किया गया है। उक्त कार्यशाला होटल राॅयल पैलेस में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी।  एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि आईसीडीएस सुपरवाईजर्स के लिए आयोजित उक्त प्रशिक्षण के प्रथम बेैच में विदिशा ग्रामीण, सिरोंज, लटेरी एवं ग्यारसपुर की तथा द्वितीय बैच में कुरवाई बासौदा, त्योंदा, नटेरन एवं विदिशा शहरी क्षेत्र की महिला सुपरवाईजर शामिल होंगी। प्रशिक्षणार्थियों को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। 

विद्यार्थियों एवं बुजुर्गो को निःशुल्क चशमा वितरण होंगे 

राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अलावा बुजुर्ग नेत्र रोगियों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप चश्मे वितरण किए जाएंगे। इस हेतु तमाम प्रक्रिया एनएचएसएम के मिशन संचालक द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप क्रियान्वित की जा रही है। 

जेल प्रहरी पद के लिए शारीरिक व प्रवीणता टेस्ट एक मार्च से भोपाल में

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की जेल प्रहरी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा गत वर्ष आॅन लाइन परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम जनवरी माह में घोषित किया जा चुका है। जेल प्रहरी के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा जिसमें शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट जेल विभाग द्वारा लिया जाएगा। प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पुलिस परेड ग्राउण्ड भोपाल में आगामी एक से 14 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, जिसका विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की बेवसाइट पर उपलब्ध है। क्वालिफाइड अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेंजो एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता परीक्षा में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों मंें से पीईबी अंतिम चयन सूची जारी करेगी, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

तीर्थ यात्री कंुभ प्रयागराज के लिए रवाना हुए

vidisha news
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 118 तीर्थ यात्री आज स्पेशल टेªन से वाराणसी प्रयागराज (कंुभ) तीर्थ दर्शन हेतु विदिशा स्टेशन से रवाना हुए।  तीर्थ यात्रियों का तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, नायब तहसीलदार श्री प्रमोद उइके के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उन्हें एस-3 एवं एस-4 कोच में आवंटित सीट पर बकायदा ले जाकर बैठाया है। सभी तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दी। बीस अनुरक्षक तीर्थ यात्रियो के साथ रवाना हुए है। तीर्थ यात्री दर्शनों के उपरांत 16 फरवरी को विदिशा आएंगे। 

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के आवेदनों की पोर्टल पर प्रविष्टियां 14 तक

जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत शेष रह गए हरे एवं सफेद आवेदनों की पोर्टल पर प्रविष्टियां करने की अंतिम तिथि पहले दस फरवरी थी जिसे अब बढाकर 14 फरवरी की शाम छह बजे तक का समय नियत किया गया है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री फैज अहमद किदबई के द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया कि अनेक जिलों में आवेदन पत्र शेष रहने की जानकारियां प्राप्त होने पर शासन द्वारा उक्त निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि क्षेत्रवार शेष रह गए हरे एवं सफेद रंग के आवेदनों की शत प्रतिशत प्रविष्टियंा पंजीयन केन्द्रों के माध्यम से पोर्टल पर कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर प्रविष्टियों के लिए 13 फरवरी की शाम छह बजे से 14  फरवरी तक शाम छह बजे तक का समय नियत किया गया है। उन्होंने समय व तिथि का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य नियत समय पूर्व सम्पादित करने के निर्देश संबंधितों को दिए है। 

कोई टिप्पणी नहीं: