दुमका : 10वीं व 12 वीं बोर्ड की परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2019

दुमका : 10वीं व 12 वीं बोर्ड की परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न

10th-12th-board-exam-finish-dumka
दुमका, झारखंड अधिविध परिषद के तत्वावधान में नेशनल उच्च विद्यालय दुमका परीक्षा केन्द्र पर शनिवार को दो पालियों में आयोजित मैट्रिक तथा इन्टरमीडिएट विज्ञान तथा कला की परीक्षा शान्तिपूर्ण, निर्विध्न तथा कदाचारमुक्त सम्पन्न हुआ।संसाधनों के अभाव के बाबजूद दोनों पालियों में 1405 परीक्षार्थियों का सफलतापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु केन्द्राधीक्षक सुभाषचंद्र सिंह ने तमाम वीक्षकों और परीक्षा समन्वय कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे शिक्षक और कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया है।इसके साथ ही गत 20 फरवरी से जारी मैट्रिक और इन्टर की लिखित परीक्षा का शनिवार को समापन हो गया। शनिवार को दो पालियों में आयोजित परीक्षा में क्रमशः मैट्रिक में आवंटित 504 परीक्षार्थियों में से 500 परीक्षार्थियों ने गणित तथा इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान विषय में आवंटित 268 परीक्षार्थियों में से 264 और इंटरमीडिएट कला संकाय के  भूगोल विषय में आवंटित 155 परीक्षार्थियों में से कुल 154 परीक्षार्थी उपस्थित थे। केंद्राधीक्षक सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि 11 मार्च सोमवार से नेशनल स्कूल परीक्षा केंद्र पर झारखंड अधिविध परिषद के तत्वावधान में 11 वीं बोर्ड की परीक्षा आरंभ हो जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है।दो पालियों में आयोजित होने वाले इस परीक्षा में एसपी कॉलेज दुमका के 542 तथा आर.के.हाई स्कूल सरैयाहाट से 01 कुल 543 परीक्षार्थी विज्ञान संकाय के तथा आर के हाई स्कूल सरैयाहाट से 220 कला संकाय के  परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। संपूर्ण परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने में केंद्राधीक्षक सुभाष चंद्र सिंह सहित परीक्षा समन्वय कार्य में वरीय शिक्षक कृष्णानंद झा,परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार,अशोक कुमार,जयप्रकाश चौधरी, नागेन्द्र साह,जलेश्वर गुप्ता, मदन कुमार,प्रकाश कुमार,शौकत अली, प्रमोद कुमार, वरुण घाँटी, डा.शुचि स्मिता,संजीत कुमार चौधरी, जनार्दन यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं: