बायसी : विधायक ने किया साढ़े छह लाख राशि के विकास कार्य का शिलान्यास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2019

बायसी : विधायक ने किया साढ़े छह लाख राशि के विकास कार्य का शिलान्यास

mlaa-baysi-inaugrate-foundation
बायसी : प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत पुरानागंज पंचायत में टी ओ टू पीएमजीएसवाई से उज्जैन तक मुख्यमंत्री सड़क का उदघाटन मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क का शिलान्यास विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने किया। जिसका लंबाई 570 मीटर है और प्राक्कलित राशि 3 लाख 99 हजार 8900 रुपए है। दूसरी सड़क टी ओ टू पीएमजीएसवाई सड़क सोनापुर से मल्लाह टोली तक सड़क का शिलान्यास किया। जिसका लंबाई 340 मीटर है और प्राक्कलित राशि 2 लाख 65 हजार 6500 रुपए है। ग्रामीणों को विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। विकास की कड़ी सड़क पुल पुलिया की अहम भूमिका होती है। इसलिए अपने कार्यकाल में अधिक से अधिक कच्ची सड़कों का पक्कीकरण करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंदर सभी मुख्य सड़कों पुल पुलिया का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। विधायक ने संवेदक से सड़क निर्माण कार्य करने में गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल करने के लिए कहा। उन्होंने कहा आगामी कुछ दिनों में ही कई कच्ची ग्रामीण सड़कों पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से कार्य पूर्ण होगा। वहीं कई अन्य सड़कों व छोटी छोटी गलियों पर ग्राम संपर्क योजना से पीसीसीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा बाढ़ व बरसात में ध्वस्त हो चुके पुल पुलिया के निर्माण को लेकर सरकार से मांग की गई है। मौके पर ग्रामीण महेंद्र प्रसाद साही, नशीरुद्दीन, मो साबीर अंसारी, मो शमशुल अंसारी, हाजी मन्नान, मो इकबाल एवं मो दारा समेत कई लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: