दुमका : शांति व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिये जिलों को जारी कर दिये गए निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2019

दुमका : शांति व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिये जिलों को जारी कर दिये गए निर्देश

direction-for-11th-board-exam-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष (ग्यारहवीं कक्षा) परीक्षा 2019 की घोषणा कर दी गई है। झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची के क्षेत्रीय कार्यालय, दुमका से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 मार्च से ग्यारहवीं की परीक्षाएँ प्रारंभ हो जाऐंगी। 9ः 45 पूर्वा0 से दोपहर 1ः00 बजे तक व अप0 2ः00 बजे से शाम 5ः15 तक दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में संताल परगना प्रमण्डल के सभी छः जिले यथा दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज व जामताड़ा के कुल 38745 परीक्षार्थी अपनी-अपनी किस्मत को आजमाऐंगे। झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची के क्षेत्रीय कार्यालय, दुमका के ओएसडी अश्विनी यादव ने कहा दुमका में कुल 11 केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें आर्टस के 5422, काॅमर्स के 288 व साइंस के 2318 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस प्रकार इस जिले के कुल 8028 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसी तरह देवधर के कुल 17 केन्द्रों पर आर्टस के 6187, काॅमर्स के 685 व साइंस के 2722 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। साहेबगंज के कुल 9 सेंटर पर आर्टस के 4839, काॅमर्स के 105 व साइंस के 2005 परीक्षार्थी परीक्षा में अपनी-अपनी किस्मत आजमाऐंगे। पाकुड़ के कुल 4 परीक्षा केन्द्रों पर आर्टस के 2341, काॅमर्स के 92 व साइंस के 611, गोड्डा के 8 केन्द्रों पर आर्टस के 4808, काॅमर्स के 105 व साइंस के 2508 तथा जामताड़ा के 7 परीक्षा केन्द्रों पर आर्टस के 2770, काॅमर्स के 73 व साइंस के 866 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुमका में 8028, देवघर में 9594, साहेबगंज में 6949, पाकुड़ में 3044, गोड्डा में 7421 व जामताड़ा में 3709 परीक्षार्थी ग्यारहवीें की परीक्षा में शामिल होंगे। झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची के क्षेत्रीय कार्यालय, दुमका के ओएसडी अश्विनी यादव के अनुसार पूरे प्रमण्डल के कुल 56 परीक्षा केन्द्रों में आर्टस के 26, 367, काॅमर्स के 1348 व साइंस के 11, 030 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। 3 मार्च को आई ए अंग्रेजी व हिन्दी (कोर ए) की परीक्षा होगी। 12 मार्च को इंग्लिस व हिन्दी (कोर ए) साइंस व काॅमर्स तथा म्यूजिक व सायकोलाॅजी (आई ए) की परीक्षाएँ होंगी। 13 मार्च को फिजिक्स व जियोलाॅजी (साइंस) इतिहास व फिलाॅसोफी (आर्टस) व एकाउण्टेंसी (काॅमर्स) की परीक्षाएँ आयोजित होंगी। 14 मार्च को होम साइंस व पाॅलिटिकल साइंस (आर्टस) अर्थशास्त्र (साइंस व काॅमर्स) व इन्टरप्रेनियोरशिप (काॅमर्स) की परीक्षाएँ आयोजित होंगी। 15 मार्च को गणित/ स्टेटिस्टिक (आर्टस, साइंस व काॅमर्स) व अर्थशास्त्र (आर्टस) की परीक्षाएँ, 16 मार्च को बायोलाॅजी (साइंस) कम्प्यूटर साइंस (साइंस व काॅमर्स) एन्थ्रोपोलोजी व सोशियोलाॅजी (आर्टस) तथा कमर्शियल अर्थमेटिक (काॅमर्स) की परीक्षाएँ, 18 मार्च को इलेक्टिव लेंग्वेज फाॅर एडिशनल लेंग्वेज (आर्टस, साइंस व काॅमर्स) भूगोल (आर्टस) तथा रसायन विज्ञान व बिजनेश स्टडीज (काॅमर्स) की परीक्षाएँ तथा 19 मार्च को हिन्दी कोर बी एण्ड मातृभाषा व वोकेशनल (आर्टस, साइंस व काॅमर्स) की परीक्षाएँ आयोजित होंगी। शांति व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिये सभी जिलांे को निर्देश जारी कर दिये गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: