12 मार्च 1930 को गांधी जी ने दांडी ने की थी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 मार्च 2019

12 मार्च 1930 को गांधी जी ने दांडी ने की थी

जय जगत संवाद श्रृंखला की हुई शुरुआत नमक सत्याग्रह से दुनिया ने सीखा अहिंसा का पाठ – अनुराधा शंकर जय जगत का मन्त्र अपनाने से आएगी दुनिया में शांति – राधा भट्ट 
12-march-dandi-yatra
भोपाल,12 मार्च।  यह बा बापू का 150 वां वर्ष है , साथ ही 12 मार्च दांडी यात्रा के शुभारम्भ का यादगार दिन है | यह नमक सत्याग्रह का 90 वां वर्ष भी है | इस मौके पर “जय जगत संवाद” श्रृंखला का शुभारम्भ गाँधी भवन के मोहनिया सभागार में वरिष्ठ गांधी विचारक राधा बहन भट्ट , अनुराधा शंकर उपमहानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस एवं दयाराम नामदेव सचिव गाँधी भवन न्यास की उपस्थित में हुआ |  राधा बहन भट्ट ने दांडी यात्रा एवं नमक सत्याग्रह की कहानी सुनाते हुए युवाओं को दुनिया में शांति लाने के लिए जय जगत का मन्त्र अपनाने की बात कही | उन्होंने कहा कि इस मन्त्र से संत विनोबा भावे ने न सिर्फ लोगों के बीच मैत्री का सन्देश दिया बल्कि भूदान आन्दोलन चलाकर लाखों एकड़ जमीन हासिल की | आपने कस्तूरबा ट्रस्ट इंदौर एवं लक्ष्मी आश्रम उत्तराखंड में किये गए अपने कार्यों के अनुभव युवाओं को सुनाये |  इस मौके पर उपमहानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस अनुराधा शंकर ने कहा कि महात्मा गाँधी द्वारा चलाये गए नमक सत्याग्रह से पूरी दुनिया ने अहिंसा का पाठ सीखा है | आपने युवाओं को गांधी विचार पढ़ने समझने की बात कही तथा सत्य एवं अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए जीवन जीने का सन्देश दिया | दयाराम नामदेव ने कहा की गाँधी विचार को युवाओं से जोड़ने के लिए ऐसे संवाद की अत्यंत आवश्यकता है , उन्होंने इसके लिए हर तरह के सहयोग की बात कही | कार्यक्रम का संचालन गो रुर्बल की साथी सानिया आचार्य द्वारा किया गया | 

राजघाट से जिनेवा तक होगी जय जगत यात्रा :
जय जगत यात्रा की जानकारी देते हुए एकता परिषद् के अनीस कुमार ने बताया कि पूरी दुनिया में महात्मा गाँधी के सत्य अहिंसा और विश्वशांति के विचारों को पहुँचाने के लिए 2 अक्टूबर 2019 से 2020 तक राजघाट बापू समाधी दिल्ली से जिनेवा तक “ जय जगत यात्रा “ निकाली जा रही है | इसी सन्दर्भ में जय जगत संवाद श्रृंखला की शुरुआत की गयी है | जय जगत संवाद के पहले दिन दूसरे सत्र में सामाजिक कार्यकर्त्ता रामकुमार विद्यार्थी , दिनेश देशराजन , अजय पंडित सिनर्जी , अंश से आरती , कृष्णा , राहुल , नीरू एवं अंजू वाजपेयी  ने युवाओं से चर्चा की | यह संवाद गाँधी विचार से जुड़े विविध विषयों पर निरंतर किया जायेगा |

कोई टिप्पणी नहीं: