चुनाव से पहले बाबू बजरंगी को जानबूझकर आजाद किया गया : महबूबा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2019

चुनाव से पहले बाबू बजरंगी को जानबूझकर आजाद किया गया : महबूबा

babu-bajrangi-was-deliberately-freed-before-elections-mehbooba
श्रीनगर, 08 मार्च, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 2002 के नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में दोषी ठहराये गये बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी की जमानत मंजूर होने पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुये शुक्रवार को कहा कि यह कदम मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का जानबूझकर दिया गया एक संदेश है।  उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर आश्चर्य जताते हुये सुश्री महबूबा ने कहा कि गुजरात दंगे के दौरान एक गर्भवती मुसलमान महिला के गर्भ से उसके भ्रूण को जबरदस्ती बाहर निकालने वाले एक व्यक्ति को आजाद कर दिया गया है।  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष सुश्री महबूबा ने कहा, “क्या यही उनके नया इंडिया का विचार है।” सुश्री महबूबा ने टि्वटर पर लिखा, “गुजरात दंगे के दौरान एक गर्भवती मुसलमान महिला के गर्भ से उसके भ्रूण को जबरदस्ती बाहर निकालने वाले व्यक्ति को आजाद कर दिया गया है। चुनाव के कुछ महीने पहले उसे जानबूझकर रिहा किया गया है। संदेश स्पष्ट है कि मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों का तिरस्कार करो और निशाना बनाओ। क्या यही उनके नया इंडिया का विचार है?” शीर्ष न्यायालय ने चिकित्सा आधार पर बाबू बजरंगी को सशर्त जमानत मंजूर की है। एक निचली अदालत ने बाबू बजरंगी को नारोदा पाटिया नरसंहार से संबंधित मामले में उसकी भूमिका के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और इस फैसले को गुजरात उच्च न्यायालय ने भी बरकरार रखा था। 

कोई टिप्पणी नहीं: