बेगूसराय : विधायक अमिता भूषण ने दी जिले को विकास योजना के लिये दो करोड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 मार्च 2019

बेगूसराय : विधायक अमिता भूषण ने दी जिले को विकास योजना के लिये दो करोड़

begusaray-mlaa-development-foundation
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) बेगूसराय के विधायक अमिता भूषण ने अपने क्षेत्र में 2 मार्च को 2 करोड़ की योजना समर्पित की।एक तरफ एन०डी०ए० के कार्यकर्ता संकल्प रैली को लेकर तानाबाना बुन रहे थे तो कांग्रेस के कार्यकर्ता विधायक के विकास कार्यों को लेकर उत्साह से लवरेज दिख रहे थे।युवा कांग्रेस के नेता कुमार रत्नेश टूल्लू ने कहा कि कांग्रेस जुमला में नहीं धरातल पर कार्य करने में विश्वास करती है।जिसका प्रतिफल आज सामने है

जिन योजनाओं का हुआ शिलान्यास :- विधायक अमिता भूषण ने आज एकसाथ लगभग दो करोड़ की योजनायें क्षेत्र को समर्पित की।वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत में दूध समिति के हॉल निर्माण सहित 06 अन्य योजनाओं जैैसे डीहपर मेें नाट्य कला मंच,  डीहपर पंचायत में सड़क,गेन्हरपुुर पंचायत में सड़क,मध्य विद्यालय जगदर में गेट सहित चाहरदीवारी,गाड़ा बड़िया सड़क एवं नौला हाईस्कूल के गेट निर्माण का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया।जबकि किल्ली मोहनपुर में सामुदायिक भवन और सड़क,मध्य विद्यालय चांदपुरा में चाहरदीवारी,जनता हाई स्कूल में हॉल,सांख में सड़क,कैथ तुलसीपुर में सीढ़ी घाट,नगर निगम में सड़क,जे०के० हाई स्कूल में हॉल निर्माण,परना पंचायत में सड़क और बतौली में दरगाह की चारदीवारी का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया।इस तरह  विधायक ने एकसाथ क्षेत्र के लोगों के लिए लगभग 2 करोड़ की 17 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं पर खड़ा उतरने का प्रयास किया है।इन विकास परक योजनाओं से क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष का भाव का देखने को मिला।

पुलवामा में हुए देश के वीर शाहिद जांवाज जवानों को श्रद्धाञ्जली।
विधायक ने इस अवसर पर पुलवामा एवं कश्मीर के अन्य जगहों पर हमले में शहीद को श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि कांग्रेस सेना के वीर जवानों के साथ हमेशा रही है।आज भी है और भविष्य में भी रहेगी।उन्होंने कहा विकास मेरी प्रतिवद्धता है।इससे पहले भी क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों और वार्डों में  विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास किया गया है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगी।विधायक ने कहा कि आपकी तत्परता हमारे लिए प्रेरणा का काम करती है।आप जितनी तत्परता दिखाएंगे मैं भी उसी जज्बे से आपकी सेवा के लिए ततपर रहूंगी।आपका साथ मिलता रहेगा तो यह विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल विधानसभा के रूप में प्रतिष्ठापित होकर रहेगा।वहीं नौला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ली० द्वारा किसानों के बीच 16वांं बोनस वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम को दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।वीरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में 65 लाख रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया।वहीं बेगूसराय नगर निगम एवं बेगूसराय ग्रामीण में 89 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।इस अवसर पर बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह,डेयरी के उप महाप्रबंधक आरके सिंह,मुखिया अनिता देवी,प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार, बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह,आर्यानंद सिंह, रामसेवक सिंह, पप्पू  सिंह, रामप्रकाश सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, रामसागर सिंह, सूर्यनारायण सिंह, मोहनपुर की मुखिया कृष्णा देवी, कन्हैया सिंह, अजय सिंह, शम्भू पासवान, रामानंद सिंह, संजय यादव, रामसुधार सिंह, राममूर्ति सिंह, सज्जन यादव, प्रभांशु कुमार बिट्टु, कुमार रत्नेश टुल्लू एवं सैकड़ों ग्रामीण किसान मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं: