बिहार : भाकपा-माले ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 मार्च 2019

बिहार : भाकपा-माले ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी.

जिग्नेश मेवाणी करेंगे माले प्रत्याशियों का प्रचार, 31 मार्च को पहुंचेंगे सिवान.चर्चित महिला नेत्री कविता कृष्णन व जेएनयूएसयू छात्र संघ के अध्यक्ष एन साईं बाला जी भी पहुंच रहे सिवान.जेएनयू छात्रों की टीम आरा में महागठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी राजू यादव के प्रचार में उतरी.
cpi-ml-40-star-caimpenar
पटना 30 मार्च 2019, भाकपा-माले ने अपने 20 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दिया है. इसमें पार्टी महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ पार्टी नेता स्वदेश भट्टाचार्य, चर्चित महिला नेत्री कविता कृष्णन, बिहार पार्टी के सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, यूपी के पार्टी प्रभारी रामजी राय, केंद्रीय कार्यालय के प्रभारी प्रभात कुमार चैधरी, विधायक महबूब आलम, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, दिल्ली पार्टी के सचिव रवि राय, यूपी के लोकप्रिय नेता मो. सलीम, किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम चैधरी, दरौली विधायक सत्यदेव राम, अमर यादव, झारखंड के पूर्व विधायक विनोद सिंह, आइसा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचेता डे आदि नाम शामिल हैं. ये सभी नेता आरा, सिवान, जहानाबाद व काराकाट लोकासभा निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे.

विधायक जिग्नेश मेवाणी माले प्रत्याशियों का करेंगे प्रचार
गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी बिहार दौरे पर हैं. 31 मार्च को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष काॅ. चंद्रशेखर तथा काॅ श्यामनारायण यादव शहादत दिवस पर सिवान पहुंचेंगे और श्याम नारायण यादव के गांव से निकले संकल्प मार्च में शामिल होंगे. सिवान में चंद्रशेखर चैक पर सभा आयोजित की जाएगी. 1 अप्रैल को वे आरा लोकसभा का दौरा करेंगे और महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार काॅ. राजू यादव के लिए जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बनेंगे. सिवान के आयोजन में भाकपा-माले की पोलि ब्यूरो सदस्य व चंद्रशेखर के समय जेएनयू में आइसा की नेता कविता कृष्णन, जेएनयूएसयू के वर्तमान अध्यक्ष एन साईं बालाजी, आइसा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचेता डे सिवान पहुंच रहे हैं. जेएनयू के कई छात्र नेता आरा लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार में उतर चुके हैं. आइसा के महासचिव व जेएनयूएसयू के पूर्व महासचिव संदीप सौरभ ने आरा में प्रचार की कमान संभाल ली है. जेएनयूएसयू की पूर्व अध्यक्ष गीता कुमारी, पूर्व महासचिव चिंटू कुमारी, पूर्व अध्यक्ष आशुतोष कुमार भी राजू यादव के प्रचार में आरा पहुंच रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: