बेगुसराय : जिलाधिकारी ने बखरी दौरा के बाद बैठक कर अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 मार्च 2019

बेगुसराय : जिलाधिकारी ने बखरी दौरा के बाद बैठक कर अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश

dm-begusaray-order-after-inspaction
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राहुल कुमार शुक्रवार को बखरी पहुंच गए।उन्होंने लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयमुक्त संपन्न कराने के साथ ही अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मध्य विद्यालय बखरी के प्रांगण में मतदाता जागरूकता के तहत स्कूल एवं आंगनवाड़ी के बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली, चित्रांकन और मेहंदी प्रतियोगिता को देखा।आकर्षक रंगोली के माध्यम से बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को देखकर वे तारीफ करने से नहीं चुके।मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने की प्रयास को सबने सराहा।बच्चों की प्रतिभा को देखकर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल बैग के साथ काॅपी कलम देकर पुरस्कृत भी किया।प्रतियोगिता में शामिल मध्य विद्यालय बखरी की सुप्रिया,शिवानी, उमवि रामपुर हबीब की प्रेयसी,निकिता, जयलख बालक की रौशनी,शकरपुरा की दीपिका,टाइम्स वर्ल्ड की खुशी पुरस्कृत की गई।डीएम ने विद्यालय में बने सेल्फी प्वाईंट पर जाकर अपने मोबाइल से अधिकारियों के साथ सेल्फी भी ली।कहा सेल्फी प्वाईंट भी मतदाताओं को जागरूक करने का एक माध्यम है।सेल्फी में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार,एसडीओ सुधीर कुमार,एसडीपीओ ओमप्रकाश,बीडीओ अमित कुमार पांडेय,सीओ कृष्ण मोहन कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार आदि जिलाधिकारी के साथ थे।जिलाधिकारी ने मौके पर लोगों से कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है।मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें।चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है। अधिक से अधिक मतदाताओं को बूथ तक पहुंचा कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाना ही प्रशासन का लक्ष्य है।एसडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि देशहित में हमलोग अच्छे प्रतिनिधि को चुनेंं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे,आंगनवाड़ी सेविका – सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ता,जीविका ग्रूप की महिलाओं के अलावा स्वयंसेवी महिलाएं उपस्थित थीं। संचालन शिक्षक प्रेम किशन मन्नू ने किया।इस कार्यक्रम के बाद डीएम अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को कई निर्देश दिए।भयमुक्त वातावरण में स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर कड़ी हिदायत भी दी।संवेदनशील बूथों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए सभी बूथों पर बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया।बैठक में उन्होंने सभी बूथों पर बिजली,पानी,शौचालय,रैम्प के अलावे पारा मिलिट्री फोर्स के ठहरने की व्यवस्था,बॉर्डर चेक पोस्ट,वाहन जांच आदि की समीक्षा की।विधि व्यवस्था के साथ ही आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया। एसडीओ को समय-समय पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन से जुड़ी हर अद्यतन जानकारी को साझा करने का भी निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: