जद(एस) से अधिकांश सीटें हासिल करने का श्रेय सिद्दारमैया को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 मार्च 2019

जद(एस) से अधिकांश सीटें हासिल करने का श्रेय सिद्दारमैया को

credit-of-getting-most-seats-from-jd-s-to-siddaramaiah
बेंगलुरु 14 मार्च, कांग्रेस लोक सभा चुनावों को लेकर कर्नाटक में अपने गठबंधन सरकार की सहयोगी जनता दल (एस) से कई दौर की बातचीत के बाद अपने लिए अधिकतम सीटें हासिल करने में सफल रही है। कांग्रेस राज्य के 28 संसदीय सीटों में से अपने लिए 20 सीटें लेने में कामयाब रही और इस मुहिम में पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही। जद (एस) के साथ बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दारामैया अपनी बात मनवाने में कायम रहने के बाद अपनी छवि में निखार लाए हैं। इसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की नजर में भी उनका (श्री सिद्दारामैया का) कद ऊंचा हो गया है।  गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस तथा जनता दल (सेक्युलर) के बीच लोकसभा सीटों के लिए बुधवार की देर रात समझौता हाे गया जिसके तहत कांग्रेस 20 और जद (एस) आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगा। कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के कर्नाटक प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा जद-एस के नेता एच डी देवगौड़ा के बीच नयी दिल्ली में बैठक हुई थी जिसमें कांग्रेस की ओर से उन्हें और जद-एस की तरफ से दानिस अली को सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला करने के लिए अधिकृत किया गया था। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के अधिकृत नेताओं ने श्री गांधी की मौजूदगी में सीटों के बंटवारे को मंजूरी दी। राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं।  उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में कांग्रेस तथा जद-एस की गठबंधन सरकार है।  सीटों की साझेदारी के मुताबिक कांग्रेस चिक्कोडी, बेलगावी, बागलाकोट,कुलबुर्गी, रायचुर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी,धारवाड़, दावणगेरे, दक्षिण कन्नड़, मैसूर, चामरामनगर, बेंगलुरू-ग्रामीण, बेंगलुरू-सेंट्रल, बेंगलुरू-दक्षिण, चिक्काबल्लापुर और कोलार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसी प्रकार जद(एस) हासन, मांडया,शिमोगा, उडुपी चिकमगलूर, बेंगलुरू-उत्तर, उत्तरी कन्नड़,बीजापुर और तुमकूर में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: