बेंगलुरु 14 मार्च, कांग्रेस लोक सभा चुनावों को लेकर कर्नाटक में अपने गठबंधन सरकार की सहयोगी जनता दल (एस) से कई दौर की बातचीत के बाद अपने लिए अधिकतम सीटें हासिल करने में सफल रही है। कांग्रेस राज्य के 28 संसदीय सीटों में से अपने लिए 20 सीटें लेने में कामयाब रही और इस मुहिम में पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही। जद (एस) के साथ बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दारामैया अपनी बात मनवाने में कायम रहने के बाद अपनी छवि में निखार लाए हैं। इसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की नजर में भी उनका (श्री सिद्दारामैया का) कद ऊंचा हो गया है। गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस तथा जनता दल (सेक्युलर) के बीच लोकसभा सीटों के लिए बुधवार की देर रात समझौता हाे गया जिसके तहत कांग्रेस 20 और जद (एस) आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगा। कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के कर्नाटक प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा जद-एस के नेता एच डी देवगौड़ा के बीच नयी दिल्ली में बैठक हुई थी जिसमें कांग्रेस की ओर से उन्हें और जद-एस की तरफ से दानिस अली को सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला करने के लिए अधिकृत किया गया था। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के अधिकृत नेताओं ने श्री गांधी की मौजूदगी में सीटों के बंटवारे को मंजूरी दी। राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में कांग्रेस तथा जद-एस की गठबंधन सरकार है। सीटों की साझेदारी के मुताबिक कांग्रेस चिक्कोडी, बेलगावी, बागलाकोट,कुलबुर्गी, रायचुर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी,धारवाड़, दावणगेरे, दक्षिण कन्नड़, मैसूर, चामरामनगर, बेंगलुरू-ग्रामीण, बेंगलुरू-सेंट्रल, बेंगलुरू-दक्षिण, चिक्काबल्लापुर और कोलार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसी प्रकार जद(एस) हासन, मांडया,शिमोगा, उडुपी चिकमगलूर, बेंगलुरू-उत्तर, उत्तरी कन्नड़,बीजापुर और तुमकूर में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।
गुरुवार, 14 मार्च 2019

जद(एस) से अधिकांश सीटें हासिल करने का श्रेय सिद्दारमैया को
Tags
# चुनाव
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें