अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय : -जिले में भाजपा नेता और उप मुखिया रामकुमारी देवी की गांव के ही कुछ दबंगों ने जमकर धुनाई कर दी।घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्रान्तर्गत मोहनपुर पंचयात के वार्ड नंबर 16 की है।बताया जा रहा है कि सात निश्चय योजना के तहत एक सड़क निर्माण के कारण दबंग पड़ोसियों ने ऐसा किया है।दबंगों ने पहले उप मुखिया की बेटी को पीटना शुरु किया।बाद में बचाव करने गई मां को भी ईट-पत्थर से जमकर पिटाई किया।दबंगों ने पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है।स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला नेता ने कई बार थाने में इसकी शिकायत की है।किन्तु पुलिसप्रशासन ने कभी इसपर कोई ध्यान देना जरूरी नहीं समझते हुए कोई कार्यवाही नहीं किया नतीजा सबके सामने है।इन दबंगों के खिलाफ कोई आवाज भी नहीं उठा सकता है,कोई अगर कुछ भी बोलने की कोशिश किया तो उसका यही हश्र होते आया है।दबंगई की भी एक हद होती है मगर इसने तो सारी हदें ही पर कर सरेआम जनप्रतिनिधियों के साथ भी मारपीट करने लगा है।फ़िलहाल माँ-बेटी का इलाज चल रहा है।नेता पर हुए इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है।सुरक्षा व्यवस्था की हालत ही कुछ ऐसी है कि सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों की भी सरेआम पिटाई हो रही है,और बिहार सरकार या पुलिसप्रशासन कुछ भी कर पाने में अक्षमता ही दिखा रहा है।
शनिवार, 23 मार्च 2019
बेगूसराय :" अपराधी तत्व कहें या दबंगई माँ बेटी की कर दी सरेआम धुनाई
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें