बिहार : एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं बीजेपी और लोजपा से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 मार्च 2019

बिहार : एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं बीजेपी और लोजपा से

किशनगंज से मात्र एक उम्मीदवार मुस्लिम वो भी एनडीए की सीट से महमूद अशरफ रहेंगे चुनावी मैदान में

single-muslim-candidate-in-nda
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  अल्पसंख्यकों के हक की बात हर बार की जाती है। मगर चुनाव के समय टिकटों के बंटवारे में दल जरूर चूक जाते है। शनिवार को एनडीए की ओर से जारी लिस्ट को देखकर तो यही लगता है। एनडीए ने 40 में से 39 सीट पर जिन प्रत्याशियों का चयन किया है उसमें सिर्फ एक सीट पर ही मुस्लिम उम्मीदवार को जेडीयू ने टिकट दिया है। बीजेपी और लोजपा की ओर से एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया है।जेडीयू ने किशनगंज से महमूद अशरफ को टिकट दिया है। सीमांचल एरिया में सिर्फ किशनगंज से ही अल्पसंख्यक पर जीत का भरोसा एनडीए ने किया है। जबकि एक सीट खगड़िया जिसके उम्मीदवार की घोषणा नहीं हो सकी है, उसपर महबूब अली कैसर का नाम चल रहा है। फिलहाल वह सीटिंग हैं मगर उनका नाम लिस्ट में नहीं होने के कारण कई तरह की चर्चाएं गर्म हैं। इस सीट को लेकर एक और नाम चल रहा है।महबूब अली कैसर को अगर टिकट नहीं मिली तो एनडीए की ओर से सिर्फ एक ही टिकट मुस्लिम बिरादरी के नाम रह जायेगी। राजनीतिक पंडितों की ओर से इसकी अलग अलग मानें निकाले जा रहे हैं। कोई इसे एनडीए की रणनीति मान रहा है तो किसी का कहना है कि जीतने वाले उम्मीदवार को खोजने की कोशिश की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: