मधुबनी : चुनाव पाठशाला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी का आहवान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 मार्च 2019

मधुबनी : चुनाव पाठशाला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी का आहवान

election-school-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 15,मार्च,  लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के मद्देनजर पूरे मधुबनी जिले में विभिन्न विद्यालयों/काॅलेजो मेें चुनाव पाठषाला का आयोजन किया गया। इसी क्रम में राम कृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के नेतृत्व में चुनाव पाठषाला का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जहां एन0एस0एस0, एन0सी0सी0 के छात्रो के साथ-साथ अन्य छात्र/छात्रायें बड़ी संख्या में षामिल हुए। चुनाव पाठषाला को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने कहा कि विष्व के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के कारण भारत के आम चुनाव में युवाओं की भूमिका बेहद अहम है। चुनाव लोकतंत्र का महात्यौहार है और इसे समाज के सभी वर्गों को उत्साह पूर्वक मनाना चाहिए। आज देष युवाओं की तरफ देख रहा है, ऐसे में युवाओं को न केवल स्वयं मतदान करना चाहिए, बल्कि दूसरों एवं आस-पास के सभी लोगों को भी मतदान करने हेतु जागरूक करना चाहिए। उन्होनें युवाओं से आह्वान किया कि वे चुनाव के व्यापक गतिविधियोें में भाग लें और इसकी समझ बनाये। इतना ही नहीं  उन्होनें कहा कि राम कृष्ण काॅलेज एक उच्च स्तरीय संस्थान हैं और आगे भी अधिक से अधिक कार्यक्रम यहां सम्पादित किया जाएगा। मौके पर हस्ताक्षर अभियान चलाने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें काॅलेज के छात्र/छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। बताते चले कि आज पूरे जिले में चुनाव पाठषाला दिवस के रूप में बी0एल0ओ0, बी0ए0जी0 आदि के माध्यम से विभिन्न षिक्षण संस्थानों में चुनाव पाठषाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्री षीर्षत कपिल अषोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी, विकास कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, सुनील कुमार, विषेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी, सुनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्रीमती रष्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, (आई0सी0डी0एस0)मधुबनीे, विजय कुमार पंडित, प्रभारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी, पूनम कुमारी, सहायक निदेषक, मधुबनी, ऋचा गार्गी,  जिला परियोजना प्रबंधक जीविका ,मधुबनी, डाॅ0 अभिषेक कुमार, स्वीप कोषांग के जिला समन्वयक,मधुबनी, डा0 प्रकाष नायक, राम कृष्ण काॅलेज के इलेक्ट्रोरल लिटरेषि क्लब समन्वयक राम कृष्ण काॅलेज, मधुबनी, डा0 राहुल कुमार, एन0सी0सी0 प्रभारी राम कृष्ण काॅलेज, मधुबनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: