बिहार : गिरिराज सिंह की नाराजगी,बोले नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 मार्च 2019

बिहार : गिरिराज सिंह की नाराजगी,बोले नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव।

giriraj-will-not-fight-election
पटना (आर्यावर्त संवाददाता)  नवादा लोकसभा सीट एलजेपी के पाले में जाने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। सूत्रों की माने तो गिरिराज सिंह ने पार्टी नेतृत्व को इस बात से अवगत करा दिया है कि वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। गिरिराज खुद को नवादा से बेगूसराय शिफ्ट किए जाने से खासे नाराज हैं। हालांकि गिरिराज सिंह ने अब तक इस मामले पर चुप्पी साध रखी है लेकिन उनके करीबी सूत्र बता रहे हैं कि उन्होंने अपने रुख से बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया है। एनडीए के प्रदेश अध्यक्षों की साझा प्रेस वार्ता में जैसे ही इस बात का ऐलान हुआ कि नवादा लोकसभा सीट पर एलजेपी उम्मीदवार उतारेगी, यह साफ हो गया कि गिरिराज का पत्ता उनकी सीटिंग सीट से कट गया है। पहले से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि गिरिराज सिंह को बेगूसराय शिफ्ट किया जा सकता है। बीजेपी की उम्मीदवारी वाली सीटों में बेगूसराय शामिल है ऐसे में यह कंफर्म माना जा रहा है कि गिरिराज को पार्टी वहीं से उम्मीदवार बनाएगी। लेकिन पार्टी के इस फैसले से गिरिराज सिंह नाराज हो गए हैं।  सूत्रों की माने तो गिरिराज सिंह खुद कि सीट बदले जाने से इसलिए भी नाराज हैं कि वह इकलौते केंद्रीय मंत्री हैं जिनकी सीट में बदलाव किया गया है। मोदी सरकार में शामिल बिहार के बाकी सभी मंत्रियों की सीटें बीजेपी के पाले में है। गिरिराज इस बदलाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहे हैं। बीजेपी के अंदर गिरिराज के समर्थकों में भी इस बात को लेकर खासा आक्रोश है। अब देखना दिलचस्प होगा कि गिरिराज सिंह इस मामले पर कब अपनी चुप्पी तोड़ते हैं और क्या वे बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये टॉयर जोते भी हैं या नहीं।क्या फैसला होगा गिरिराज सिंह का, खुलासा कबतक होगी ये सवाल ही बड़ा पिछोड़ा होते जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: