दुमका : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कई कार्यक्रमों का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2019

दुमका : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कई कार्यक्रमों का आयोजन

international-women-day-dumka
दुमका, प्रखंड कार्यालय गोपीकांदर मैदान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीओ  राकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धाटन किया। इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि महिलाएं  समाज के   महत्वपूर्ण अंग हैं। महिलाओं के बिना समाज, राज्य व देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वाबलंबी एवं सशक्त होने की जरुरत है। महिलाओं के बिना विकास की कल्पना नही की जा सकती ।  जिला प्रशासन  महिलाओं को सशक्त करने के लिए कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से 25 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया। 15 नये आंवेदन प्राप्त हुए जिनपर शीघ्र ही कारवाई की जायेंगी। अंचल कार्यालय से 60 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया। कृषि उत्पादन बाजार समिति दुमका के द्वारा 400 किसानों का पंजीकरण किया गया। जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र हेतु 61 आवेदन प्राप्त हुए। झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा 10 लाभुको का खाता खोला गया, एसबीआई बैंक द्वारा 5 लाभुको का  खाता खोला गया एवं इलहाबाद बैंक द्वारा 5 लाभुको का खाता खोला गया। मेडिकल टीम के माध्यम से 31 लोगों का ईलाज किया तथा निःषुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष गणेष राय, उपाध्यक्ष मानू मुर्मू, गोपीकांदर की मुखिया शांति देवी, प्रमुख सरिता देवी, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेलो का आयोजन किया गया। महिलाओं के लिए आयोजित बैलून फोड़ प्रतियोगिता में मिरीधन हांसदा, अनिता बास्की एवं अनिता मुर्मू ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं के लिए जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में प्रमिला मुर्मू, स्टेन षिला टुडू एवं पानसुरी हांसदा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिलाओं के लिए आयोजित मुडी दौड़ प्रतियोगिता में एमनिला मरांडी, सुनीता किस्कू एवं मिनू टुडू ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की। छात्राओं के लिए आयोजित फुटबाॅल मैच गोपीकांद कस्तुरुबा विद्यालय एवं चंद्रपुरा मिषन विद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें चंद्रपुरा मिषन विद्यालय पेलेंटी के माध्यम से विजय हुई। सभी विजेता खिलाड़ियों को अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार ने सील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: