पूर्णिया :13 पंचायत की जीविका दीदी को नुक्कड़ नाटक के जरिये बताया गया महिला अधिकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2019

पूर्णिया :13 पंचायत की जीविका दीदी को नुक्कड़ नाटक के जरिये बताया गया महिला अधिकार

play-shows-jivika-right-purnia
पूर्णिया : जिले के कसबा प्रखंड के कुल्लाखास पंचायत स्थित ईदगाह टोला में  प्रखंड जीविका क्रियान्वयन ईकाई कसबा द्वारा प्रखंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं राष्ट्रीय पोषण पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन तीनों संकुल जीविका संघ सहेली, संस्कार एवं सत्यम की अध्यक्षा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में 13 पंचायतों से बड़ी संख्या जीविका दीदी ने भाग लिया। मंच का संचालन स्वाभिमान सुपरवाइजर प्रीति कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला अधिकार नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसके माध्यम से महिलाओं के साथ जन्म से ही भेदभाव को दर्शाया गया। साथ ही सूई धागा, रंगोली प्रतियोगिता भी हुई। चूंकि आज से (8 मार्च से  22 मार्च) राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है इस अवसर पर खाद्य प्रदर्शनी एवं मक्के की जलेवी भी बनाकर पोषण खाद्य प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं पोषण पखवाड़ा पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार, प्रखंड स्वाभिमान सलाहकार कृष्ण मोहन मिश्रा, क्षेत्रीय समन्वयक उदय कुमार, कलस्टर समन्वयक पुतुल कुमारी, सहेली संघ की सचिव अस्मिता कुमारी, सत्यम संघ की अध्यक्ष रूपा देवी, सचिव मुन्नी देवी, संस्कार संघ की अध्यक्ष मकुनी देवी ने सभा को संबोधित की। इस अवसर पर अच्छे कार्य के लिए सत्यम संघ मलहरिया, तारा ग्राम संगठन, अच्छे कार्य करने वाले छह कार्यकर्ता को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले 15 विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। सभा को धन्यवाद ज्ञापन स्वाभिमान सुपरवाइजर पुनम कुमारी ने किया। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण सम्मेलन के संबोधन का दूरदर्शन से सीधा प्रसारण को जीविका दीदी को दिखाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: