झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 मार्च 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मार्च

दिग्विजयसिंह ने अपनी शब्दावली से भारतीय सेना की निष्ठा  पर प्रष्न चिन्ह खडे करने जैेसा कृत्य किया - शैलेष दुबे,
भारतीय जनता पार्टी ने धिक्कार दिवस मना कर कांग्रेस का पुतला दहन किया
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी एवं नगर मंडल झाबुआ द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद र्दििग्वजयसिंह द्वारा हाल ही में पाकिस्तान मेे जाकर भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राईक को लेकर सेना के मनोबल को तोडने वाले बयान के साथ ही एयरस्ट्राईक को लेकर सबुत मांगने को लेकर राजवाडा चैक पर धिक्कार दिवस मनाया तथा कांग्रेस पार्टी के पुतले का दहन कर दिग्विजयसिंह के विरूद्ध राष्ट्रदोह का मुकदमा चलासने की मांग की गई । धिक्कार दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे ने अपने प्रभावी संबोधन मे कहा कि कांग्रेस पार्टी के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पाकिस्तान के समर्थन मे बयानबाजी करके  तथा कमाण्डो द्वारा एयर स्ट्राईक को लेकर सबुत मांगने तथा पाकिस्तान से चल रहे तनावपूर्ण माहौल में भी इस प्रकार की बयानबाजी करके, तथा बरती गई शब्दावली से भारतीय सेना की निष्ठा पर प्रश्न चिन्ह खडे करने जैेसा कृत्य किया है । भाजपा कांग्रेस के नेताओं को भत्र्सना करते हुए धिक्कार दिवस के रूप  में इनके बयानों को धिक्कारती है । इस अवसर पर भाजपा नेता छितूसिंह मेडा ने भी अपने उदबोधन में पुलवामा मे शहीद हुए जवानों की मौत का भारतीय सेना द्वारा बदला लिये जाने तथा एयर स्ट्राईक से सबक सिखाने के कारनामों का समर्थन करने की बजाय कांग्रेस पार्टी के छूट भैया नेता ने इस प्रकार की बयान बाजी करके शर्मनाक कृत्य किया है । इसके लिये कांग्रेस पार्टी धिक्कार की पात्र है  । भाजपा नेता श्यामा ताहेड ने भी अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा विश्व आतकवाद को प्रश्रय देने वाले पाकिस्तान की पुलवामा घटना को लेकर निंदा कर रही है। विश्व ने भारत के कदमों का समर्थन किया है । पिवंग कमाडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान का विमान मार गिराया और पेराशूट से उतरने पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में उतरने के बाद भी अपने साहस का परिचय दिया । भारत सरकार की कुटनीति के कारण उनकी सकुशल वापसी हुई ।किन्तु कांग्रेस पार्टी के नेता जानबुझ कर सैनिकों का मनोबल तोडने जैसा कृत्य किया है इन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चना चाहिये । कल्याणसिंह डामोर ने भी अपने संबोधन में कांगे्रस नेता दिग्विजयसिंह के बयानों को  राष्ट्रद्रोह का कृत्य बताते हुए भारत सरकार से इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाही की मांग की । नगर मंडल महामंत्री भूपेश सिंगोड ने भी कांग्रेस पार्टी को झुठ फैलाने वाली पार्टी बताते हुए इनके नेताओं द्वारा की जारही बयान बाजी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बने 60 दिन हुए है और ये विभिन्न मंचों से अधिकारियों को धौस दपट खुले आम दे रहे है । उन्होेने दिग्विजयसिंह के बयानों पर सरकार से सख्त कार्रवाही करने की मांग की । जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा ने भी अपने संबोमें कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजयसिंह द्वारा दिये गये बयानों को देश को शर्मशार करने वाला बताते हुएउन्हे आतकवाद का समर्थक बताया तथा उनके द्वारा पाकिस्तान की प्रसंशा करने तथा अच्छा पडौसी निरूपित करने की आलोचना करते हुए उनके प्रति धिक्कार समर्पित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता देश के सैनिकों के सम्मान की बजाय ओछी राजनीति करके देश के वातावरण का दुषित कर रहे है । कार्यक्रम का संचालन कीर्तिश भावसार ने किया तथा उन्होने भी दिग्विजयसिंह  एवं कांग्रेस पार्टी के प्रति धिक्कार ज्ञापित किया । इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष दिपेश सकलेचा बबलु, लक्ष्मणसिंह नायक, विमल दाणी, नाना राठौर, अंकुर पाठक जूनेदखान, अमरू डामोर, निर्मला डामोर, रवि सूर्यवंशी, अजय सोनी, मितेश गादिया, सायरा खान संगीता पलासिया, काना डामोर आदि सहित बडी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

विधायक भूरिया ने शिवगढ़ में मनोकामेश्वर महादेव मंदिर मेला एवं प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
दुधेश्वर महादेव मंदिर पर भी लगेगा मेला व श्रद्धालुओं का ताता
jhabua news
मेघनगर । मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा शिवरात्रि के पावन सप्ताह में झाबुआ जिले के तमाम शिवालयों में शिव के दर्शन हेतु मंदिरो में भक्तों का ताता रहेगा। इसी तारतम्य में शिवगढ़ के मनोकामना ईश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 3 मार्च से 5 मार्च तक आयोजित होगा। जिसमें खेल भावना को जागृत करने के लिए कबड्डी ,तीर कमान, ढोल वादन, प्रतियोगिता ,भजन मंडली गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। जिसका शुभारंभ 3 मार्च को  थांदला विधानसभा के विधायक वीर सिंह भूरिया झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर ,मेघनगर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाभार, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया,समाजसेविका श्रीमती रुमाली बहादुर भाभार एवं समाज सेविका प्रेमलता भट्ट ने किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच कलसिंह डामोर, बल्लू खपेड, राजेश डामोर, सोहन चोपड़ा, मानसिंह सोलंकी ,राजेश बारिया ,अमीत भाबर, विजय सिंह बारिया ,सुकीया भूरिया, एवं नगर के नगर ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे ।

दूधेश्वर महादेव मंदिर में होगा बाबा का 111 किं्वटल दूध से अभिषेक
मध्य प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पर्यटक स्थल दूधेश्वर महादेव मंदिर की पच्चीवी वर्षगांठ के महोत्सव  प्रतिवर्ष अनुसार मेला एवं भोले बाबा का 111 किं्वटल दूध से अभिषेक होगा। चुन्नू भैया मित्र मंडल एवं कावड़िया,उपाध्याय दूधेश्वर पान पैलेस, महेंद्र जैन, पंकज बडोला,हाड़ा  परिवारो के कई शिवभक्त लंबे समय से मंदिर की पूजा अर्चना करते आए है। जिसको लेकर शिवरात्रि कि सुबह से पूजा ,अर्चना ,अभिषेक का दौर जारी रहेगा एवं भक्तों को प्रसादी के रूप में बाबा की महाप्रसादी शरबत के रूप में व 9 किं्वटल से भी अधिक की साबूदाना फरियाली खिचड़ी वितरित की जाएगी।

विहिप धर्म प्रसार द्वारा निकाली गई भव्य दो पहिया वाहन रैली, जिले के आदिवासी संत स्व खुमसिंह महाराज की प्रतिमा के हजारों लोगों ने किए दर्षन

jhabua news
4 मार्च को प्रतिमा स्थापना के साथ महाषिवरात्रि पर्व पर सत्संग, भजन और भंडारे का होगा भव्य आयोजन 
झाबुआ। जिले के थांदला के ग्राम टिमरवानी से लेकर कालीदेवी के ग्राम कोकवद षिव मंदिर तक 3 मार्च, रविवार को विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार विभाग द्वारा भव्य दो पहिया वाहन रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में विहिप धर्म प्रसार के पदाधिकारी-कार्यकर्तागण तथा ग्रामीणजन भगवान श्री राम एवं संत खुमसिंह महाराज के जयकारे लगाए हुए चले। यह भव्य वाहन रैली देर शााम कोकावद षिव मंदिर पर पहुंची। अगले दिन 4 मार्च को जिले के आदिवासी संत स्व. खुमसिंह महाराज की प्रतिमा की उनके समाधि स्थल पर स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही कोकावद मंदिर पर महाषिवरात्रि पर्व मनाते हुए सत्संग, भजन एवं भंडारे का भव्य आयोजन रखा गया है। यह जानकारी देते हुए विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे ग्राम टिमरवानी से वाहन रैली निकाली गई। जिसमें सबसे आगे तीन-चार, चार पहिया वाहन चल रहे थे। इसके पीछे विषेष वाहन में संत स्वर्गीय खुमसिंह महाराज की प्रतिमा विराजमान की गई। जिनके पूरे मार्ग पर लोगों द्वारा दर्षन-वंदन करते हुए प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण करने के साथ पुष्प अर्पित किए। साथ ही संत खुमसिंह महाराज अमर रहे .... अमर रहे ... के जमकर घोष लगाए। इसके पीछे सैकड़ों की संख्या में दो पहिया वाहनों पर केषरिया ध्वज लगे कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजनों द्वारा जय श्री राम एवं भारत माता की जय के घोष लगाए गए। यह वाहन रैली करीब एक किमी लंबी रहीं। रैली में आगे डीजे पर राम एवं गुरू धुन बजाई गई। वाहन में रैली में विषेष रूप से विहिप के विभाग संगठन मंत्री दीपक निनामा एवं बजरंग दल के आषीष सोनी भी सम्मिलित हुए।

यह रहा रैली का संपूर्ण मार्ग
वाहन रैली दोपहर 12.30 बजे जिले के थांदला के ग्राम टिमरवानी से शुरू हुई, जो थांदला, उदयगढ़, मेघनगर, अंतरवेलिया, कल्याणपुरा, भगौर से फुलमाल तिराहा, करड़ावद छोटी, करड़ावद बड़ी, गोपालपुरा, मिंडल, मेघनगर नाका, दिलीप गेट, चेतन्य मार्ग, विजय स्तंभ तिराहा, जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टेंड फव्वारा चैक, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, नेहरू मार्ग, डीआरपी लाईन तिराहा, राजगढ़ नाका, अनास नदी, किषनपुरी, गडवाड़ा, मोहनपुरा, देवझिरी होते हुए कालीदेवी शाम करीब 7 बजे पहुंची। जहां से करीब 7.30 बजे तक ग्राम कोकावद पहुचंकन वाहन रैली का यहां समापन हुआ। उदयगढ़, मेघनगर एवं अंतरवेलिया में आदिवासी समाज एवं विषेष रूप से भगत समाज के अनेक लोगों द्वारा वाहन रैली का भव्य स्वागत करते हुए खुमसिंह महाराज की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण कर दर्षन का लाभ लिया।

4 मार्च को होगी प्रतिमा स्थापना
4 मार्च, सोमवार को सुबह मुर्हुुत में संत खुमसिंह महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर उनकी यह प्रतिमा स्थापित की जाएगी। विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोकावद षिव मंदिर के महंत के रूप में पहले जहां संत खुमसिंह महाराज सेवाएं देते थे, अब उनके देवलोकगमन से महंत की उपाधि उनके सुुपत्र कमलसिंह को दाहौद (गुजरात) के नंगरिया महाराजजी द्वारा प्रदान की गई है। अब षिव धाम पर समस्त कार्यक्रम महंत कमलसिंह के मार्गदर्षन में संपन्न होंगे।

महाषिवरात्रि पर्व पर होंगे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान
इसके साथ ही 4 मार्च को महाषिवरात्रि पर्व पर षिव धाम पर सत्संग, भजन के साथ भंडारे का भव्य आयोजन रखा गया है। दिनभर मंदिर में दर्षन-पूजन का क्रम भी चलेगा। महाषिवरात्रि पर्व पर कोकावद षिव मंदिर पर झाबुआ जिले सहित समीपस्थ गुजरात एवं राजस्थान राज्य के विभिन्न शहरों से भी यहां संत एवं भक्तजन बड़ी संख्या में आकर लाभ प्राप्त करेंगे।                 

अखिल भारतीय मातृ शक्ति अलंकरण एवं सम्मान समारोह की आमंत्रण-पत्रिकाओं का आयोजन समिति एवं राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना महिला पदाधिकारियों ने किया विमोचन
10 मार्च को पैलेस गार्डन पर 60 से अधिक महिलाओं का होगा अलंकरण एवं सम्मान, तीन सत्रों में होगा आयोजन
jhabua news
झाबुआ। भारत की प्रथम षिक्षिका सावित्रीबाई फूले की स्मृति में राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना के तत्वावधान में रोटरी क्लब ‘मेन’ एवं जिला आजाद साहित्य परिषद् झाबुआ द्वारा इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, राजपूत महिला क्लब, गायत्री परिवारए वं परहित जन सेवा संस्था के सहयोग से 10 मार्च को अखिल भारतीय मातृ शक्ति उत्कृष्ट सेवा अलंकरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन पैलेस गार्डन पर दोपहर 11 बजे से किया जा रहा है। यह आयोजन तीन सत्र उद्घाटन सत्र, राष्ट्रीय नागरी लिपि संगोष्ठी एवं विमोचन तथा तीसरे सत्र में अलंकरण, सम्मान समारोह एवं समापन सत्र होगा। इस गरिमामय समारोह में मुख्य रूप से 60 से अधिक देष की प्रख्यात महिलाओं को उनके विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के अनुसार अलंकृत एवं सम्मानित किया जाना है। उक्त भव्य एवं ऐतिहासिक अभा मातृ शक्ति सम्मान समारोह की आमंत्रण-पत्रिकाओं का विमोचन 3 मार्च, रविवार को दोपहर 1 बजे शहर के काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में आयोजन समिति एवं राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना की जिला महिला पदाधिकारियों ने मिलकर किया। आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर, उपाध्यक्ष शारदा सिक्का, सचिव सुश्री रूक्मणी वर्मा, सह-सचिव हरिप्रिया निगम एवं वंदना व्यास, कोषाध्यक्ष अंजु भंडारी के साथ राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना की जिलाध्यक्ष श्रीमती कुंता सोनी एवं जिला उपाध्यक्ष गरिमा आचार्य द्वारा किया गया।

पहले सत्र में यह रहेंगे अतिथि
संपूर्ण आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर एवं सचिव सुश्री रूक्मणी वर्मा ने बताया कि पैलेस गार्डन पर उद्घाटन सत्र प्रातः 10.45 बजे से शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई महासंघ की प्रदेष अध्यक्ष डाॅ. सुवर्णा जाधव, अध्यक्षता राष्ट्रीय षिक्षक सचेतना के अध्यक्ष डाॅ. प्रभु चैधरी, विषेष अतिथि वरिष्ठ इतिहासकार एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य डाॅ. केके त्रिवेदी, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक अधिकारी डाॅ. आईएस तोमर, डाॅ. सुनिता मंडल (कोलकत्ता), डाॅ. जीएस सरोजा (षिमोगा), रोटरी क्लब ‘मेन’ के पब्लिक इमेज चेयरमेन रो. उमंग सक्सेना, डाॅ. सुषीला पाल मुंबई के साथ अतिथि वक्तागण में डाॅ. मनीषा शर्मा (अमरंकटक), डाॅ. षिवा लोहारिया (योगाचार्य, जयपुर), डाॅ. शैलचंद्रा (धमंतरी) एवं श्रीमती डेजीरानी जैन (भोपाल) रहेंगी।

राष्ट्रीय संगोष्ठी के साथ ज्ञान रागिनी एवं ना-जायज का दर्द का होगा विमोचन
दूसरे सत्र में राष्ट्रीय नागरी लिपि संगोष्ठी एवं विमोचन सत्र दोपहर 12.15 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें मुख्य अतिथि जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, मुख्य वक्ता हिन्दी अध्ययन शाला विविवि उज्जैन के अध्यक्ष डाॅ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, अध्यक्षता शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ के प्राचार्य सीएस चैहान, विषिष्ट अतिथि रमेष प्रसाद शर्मा स्वतंत्र इंदौर एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), आयोजन समिति एवं परहित जन सेवा संस्था अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर मौजदू रहेंगे। इस अवसर पर देषभर के वरिष्ठ साहित्यकारों की राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी होने के साथ विमोचन डाॅ. प्रभु चैधरी द्वारा प्रकाषित ‘‘ज्ञान रागिनी’’ एवं यषवंत भंडारी ‘यष’ के काव्य संग्रह ‘‘ना-जायज का दर्द’’ का भव्य विमोचन होगा।

देषभर की 60 से अधिक महिलाओं का होगा सम्मान
तीसरे सत्र में अलंकरण, सम्मान समारोह एवं समापन सत्र दोपहर 1.15 बजे से होगा। जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ. चेतना उपाध्याय अजमेर, अध्यक्षता विविवि उज्जैन की विभागाध्यक्ष डा. शौभा शोचे, मुख्य वक्ता डाॅ. अर्चना दुबे (मुंबइ्र्र), श्रीमती विजिया रायकवर (भोपाल), अतिथि वक्ता डाॅ. पूर्णिमा मंडलोई (इंदौर), डाॅ. मीनू पांडे (भोपाल), विषिष्ट अतिथि डाॅ. अर्चना झा (हैदराबाद) एवं डाॅ. प्रतिभा मिश्र (भिलाई) एवं डाॅ. प्रेरणा मनाना (उज्जैन) उपस्थित रहेगी। इस अवसर पर विषेष तौर पर योग, षिक्षा, धर्म, आध्यात्म, साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली 60 से अधिक महिलाओं को अलंकृत के साथ सम्मानित किया जाएगा। विषेष सम्मान झाबुआ जिले के वीर सपूत ‘‘स्व. भगवानसिंह मंडकिया’’ की माताश्री नंदीबाई रामसिंह को भी नवाजा जाएगा।

विभिन्न समितियों का किया गया गठन
अभा मातृ शक्ति समारोह को लेकर आयोजन समिति द्वारा अनेक सह-समितियां बनाई गई है। स्वागत सह-समिति में मनोरमा डावर, किरण निगम, किट वितरण सह-समिति में शषि त्रिवेदी, ज्योति सोनी, बैठक व्यवस्था समिति में श्रीमती कुंता सोनी एवं वंदना व्यास, चिकित्सा व्यवस्था समिति में डाॅ. मीना भायल एवं डाॅ. चारूलता दवे, भोजन व्यवस्था समिति में शोभा राठौर, कमला सोलंकी, शारदा सिक्का एवं साधना चैहान, मंच व्यवस्था समिति में परहित जन सेवा संस्था से गरिमा आचार्य, भूमिका माहष्ेवरी, राधी सिंगार, दुर्गा कनेष, दिव्या चैहान, अनिता पाल एवं धंुधा भूरिया, जल व्यवस्था सह-समिति में रोटरी क्लब ‘‘मेन’’ द्वारा, वाहन व्यवस्था सह-समिति में अमितसिंह जादौन (यादव), प्रतापसिंह सिक्का एवं राजेष नागर, लोक संस्कृति दल समिति में परहित जन सेवा संस्था, रांगोली एवं कलष सज्जा सह-समिति में सुलोचना चैहान एवं रीना शर्मा, प्रचार-प्रसार समिति में मुख्य दौलत गोलानी, सहायक राकेष पोतदार, फोटो कवरेज सह-समिति में योगेन्द्र नाहर एवं घनष्याम भाटी, उप समिति में अर्चना सिसौदिया एवं विजया बजाज को शामिल किया गया है।

नगरपालिका द्वारा तोड़े जा रहे रघुनंदन काॅम्प्लेक्स के विरोध में काॅम्प्लेक्स के दुकानदार और सकल व्यापारी संघ हुआ एकजुट
काॅम्प्लेक्स ना तोडने एवं काॅम्प्लेक्स के दुकानदारों के साथ छलावा करने का नगरपालिका पर लगाया आरोप, काॅम्प्लेक्स नवीनीकरण की सभी व्यापारियों से नहीं ली गई पूर्व सहमति
jhabua news
झाबुआ। नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा गत 2 मार्च रविवार को नपा कार्यालय के सभा कक्ष में ताबड़तोब बैठक आयोजित कर शहर के मेन बाजार में स्थित शोपिंग काॅम्प्लेक्स (रघुनंदन शर्मा काॅम्प्लेक्स) को तोड़कर नया काॅम्प्लेक्स बनाएं जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। यह प्रस्ताव पारित करने से पूर्व काॅम्प्लेक्स के समस्त दुकानदारों से सहमति नहीं ली गई है। काॅम्प्लेक्स की दुकानदारों का कहना है कि यह काॅम्प्लेक्स ना तोड़ा जाए। यदि यह काॅम्प्लेक्स तोड़ा जाता है, तो इस कारण वर्षो से यहां अपना व्यवसाय संचालित कर रहे 51 व्यापारी लंबे समय बेरोजगार होकर उन्हें नवीन दुकानों के लिए भारी भरकम राषि भी जमा करना होगी, जो कई व्यापारी देने में असमर्थ है। व्यापारियों की इस जायज मांग को झाबुआ के सकल व्यापारी संघ ने भी समर्थन देते हुए संयुक्त रूप से कहा है कि यदि नगरपालिका यह काॅम्प्लेक्स तोड़ती है, तो सकल व्यापारी संघ के बेनर तले समस्त 51 व्यापारी इसका पूरजोर विरोध करेगे एवं आगामी दिनों में जिला कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाने के साथ जरूरत पड़ने पर माननीय न्यायालय की भी शरण ली जाएगी।

क्या कहना है काॅम्प्लेक्स के व्यापारियों का
वर्तमान में इस काॅम्प्लेक्स में 51 व्यापारी अपना व्यवसाय संचालित कर रहे है। उन्होंने बताया कि गत 2 मार्च, रविवार को दोपहर में नगरपालिका के सभा कक्ष में नपा परिषद् की बैठक हुई। जिसमें काॅम्लेक्स के कुछ ही व्यापारियों को आमंत्रित किया गया। उन्हें भी गुमराह करते हुए उनसेे इस सहमति पत्रक पर कि वह काॅम्पलेक्स के नवीन निर्माण के लिए सहमत है, पर हस्ताक्षर करवाएं गए, जबकि उपस्थित व्यापारियों ने बैठक के दौरान काॅम्प्लेक्स तोड़ने का भरपूर विरोध भी जताया, बावजूद इसके काॅॅम्प्लेक्स तोड़ने का नगरपालिका परिषद् ने प्रस्ताव पारित कर दिया।

नगरपालिका की लापरवाही से जीर्ण-षीर्ण हुआ काॅम्प्लेक्स
व्यापारियों ने बताया कि नगरपालिका द्वारा काॅम्प्लेक्स के रखरखाव एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की ओर पिछले लंबे समय से कोई ध्यान नहीं दिया। मार्केट का मुख्य द्वार का चेनल गेट भी टूट चुका है, नवीन गेट नहीं लगाया गया है। नगरपालिका द्वारा वर्षों तक इस काॅम्पलेक्स की अनदेखी करने से ही आज काॅम्प्लेक्स जीर्ण-षीर्ण होकर अंदर गंदगी पटी रहती है। काॅम्प्लेक्स की यह स्थिति नपा की लापरवाही एवं अनेदखी से ही हुई है। यदि नपा द्वारा नियमित काॅम्प्लेक्स की देखरेख एवं रखरखाव किया जाता, तो आज यह स्थिति उत्पन्न ना होती।

बेरोजगारी की ओर किया जा रहा अग्रसर
व्यापारियों के अनुसार ऐसे में अब नपा परिषद् काॅम्प्लेक्स तोड़कर सभी 51 व्यापारियों को बेरोजगारी की रओर अग्रसर कर रहीं है, चूंकि यह सर्व विदित है कि पिछले कुछ वर्षों पूर्व झाबुआ के बस स्टेंड की पुरानी 17 दुकानों को नगरपालिका ने तोड़कर नवीन निर्माण किया था, इन दुकानों को बनाने में नपा को कई सालों लगे थे एवं इसे बनाने के नाम पर तत्कालीन सीएमओ एवं तत्कालीन परिषद् ने सभी 17 दुकानदारों से मोटी राषि भी जमा करवाई। बावजूद इसके इन 17 दुकानों का केस वर्तमान में हाईकोर्ट (उच्च न्यायालय) में चल रहा है। जिससे 17 दुकानों के व्यापारी अत्यधिक परेषानी झेल रहे है। ऐसे में अब रघुनंदन काॅम्प्लेक्स को तोड़ने पर वर्षों तक दुकानदार बेरोजगार हो जाएंगे। साथ ही व्यापारियों से मोटी राषि काम्प्लेक्स निर्माण के नाम पर नगरपालिका द्वारा ली जाएगी, जो व्यापारियों के लिए काफी घाटे का सौदा है।

आगामी दिनों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के साथ माननीय न्यायालय की लेंगे शरण
इस हेतु समस्त व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि रघुनंदन काॅम्प्लेक्स ना तोड़ने को लेकर आगामी दिनों में उक्त सभी व्यापारी सकल व्यापारी संघ झाबुआ के बेनर तल जिलो कलेक्टर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगे तथा नपा की इस कारगुजारी एवं मनमाने निर्णय से अवगत करवाएंगे। साथ ही समस्त व्यापारियों ने चेतावनी स्वरूप कहा है कि यदि फिर भी काॅम्प्लेक्स नगरपालिका तोड़ती है, तो व्यापारी माननीय न्यायालय की भी शरण लेने से भी नहीं चूकेंगे।

ये थे उपस्थित
स्थानीय पैेलेस गार्डन पर रघुनंदन काॅम्प्लेक्स के व्यापारियों के इस विरोध प्रदर्षन के दौरान सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर के साथ काॅम्प्लेक्स के व्यापारी निलेष घोड़ावत, कमलेष कोठारी, जगदीष राठौर, भंवर बोस, सुरेष सावलानी, हेमेन्द्र नाना राठौर, षिवनारायण, सुनील चैहान, मो. अजीज, अब्दुल गफूर, मो फारूख सहित काॅम्प्लेक्स के अन्य व्यापारीगण मौजूद थे।

पहले करे बस स्टेंड की 17 दुकानों का निराकरण
- नगरपालिका परिषद् पहले झाबुआ के बस स्टेंड की 17 दुकानों का, जो माननीय उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) में प्रकरण चल रहा है, उसका संपूर्ण निराकरण करे, उसके बाद रघुनंदन काॅम्प्लेक्स के नवीनीकरण का कार्य किया जाए। बेवजह बस स्टेंड के 17 दुकानों के व्यापारियों की तरह रघुनंदन काॅम्प्लेक्स के व्यापारियों को भी परेषान ना करे। सकल व्यापारी संघ समस्त व्यापारियों के साथ है। नीरजसिंह राठौर, अध्यक्ष, सकल व्यापारी संघ झाबुआ।

सभी व्यापारियों से सहमति बाद ही काॅम्प्लेक्स का होगा नवीनीकरण कार्य
- नगरपालिका परिषद् की 2 मार्च को हुई बैठक में रघुनंदन काॅम्प्लेक्स के जो व्यापारी उपस्थित थे, उनसे इस संबंध में सहमति ली गई है। इसके अलावा भी नगरपालिका द्वारा काम्प्लेक्स तोड़ने से पूर्व समस्त 51 दुकानदारों की मीटींग लेकर उनसे चर्चा बाद ही काॅम्प्लेक्स के नवीनीकरण संबंधी कार्य किया जाएगा। काॅम्प्लेक्स तोड़ना इसलिए आवष्यक है कि वर्तमान में काॅम्प्लेक्स काफी जीर्ण-षीर्ण होकर गंदगी का षिकार भी है।

कोई टिप्पणी नहीं: