बेगूसराय : भाजपा पर निशाना साध हुए मंच से गरजे कन्हैया कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 मार्च 2019

बेगूसराय : भाजपा पर निशाना साध हुए मंच से गरजे कन्हैया कुमार

kanhaiya-attack-modi-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत खंजहापुर दुर्गा स्थान में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा। देश की सीमा पर हमारे जांबाज बहादुर सिपाही जहां अपनी शहादत दे रहे हैं।वहीं खेतों में तंगहाली से परेशान किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं।जिन्हें मैं नमन करता हूं।उक्त बातें जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं सीपीआई नेता कन्हैया कुमार नें बुधवार को दुर्गा स्थान परिसर करोड़ खांजहापुर में सी०पी०आई० अंचल परिषद द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि हमारे देश के लिए अपनी जान देने वाले जवान वीर हैं।पर इससे कतई यह साबित नहीं होता है,कि चौकीदार चोर नहीं है।भारत के इतिहास में सिकंदर व तैमूरलंग के खिलाफ भारतीय प्रतिकार हमारी संस्कृति है।उन्होंने कहा कि आज देश के वीर जवानों के कार्यो का श्रेय लेने के लिए सरकार अपना बता रही है।साथ ही उदाहरण स्वरूप कहा कि 1971की जंग में पाकिस्तान की हार को कांग्रेस सरकार नें केवल प्रधानमंत्री की जीत नहीं माना।बल्कि वह तो पूरे देश की जीत थी।फिर आज ऐसा क्यों और उन्होंने कहा भाजपा का विरोध करने वाला हर शख्स देशद्रोहीजनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व जेएनयू अध्यक्ष ने कहा आज सरकार भाजपा का विरोध करनेवाले हर व्यक्ति को देशद्रोही बता रही है।सरकार से उसके कामों का हिसाब मांगना गुनाह है।प्रधानमंत्री मोदी को ब्रैंड की तरह पेश किया जा रहा है।आज हमारा संविधान खतरे में है जिसे बचाने की जरूरत है।उन्होंने प्रधानमंत्री को अंबानी व अडानी का कमीशन एजेंट बताते हुए चुनाव के समय किये अपने वादों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान का मुद्दा सामने ला रही है।जबकि सच्चाई यह है कि भारत नें हर लडाई में पाकिस्तान को हमेशा ही शिकस्त दी है।अपनी सरकार बचाने के लिए लगातार मुद्दे बदले जा रहे हैं।उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या अयोध्या में राम मंदिर बना।क्या विदेशों में रखे कालाधन लाए?तथा सबों के खातों में पंद्रह लाख रुपये आए क्या? लोगों के अच्छे दिन आए,उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार उनके साथ थे तो विकास पुरूष एवं सुशासन कुमार कहलाते थे।फिर जब लालू प्रसाद के साथ चले गए तो जंगल राज आ गया।आज जो इनके साथ है वही अच्छा है बाकी सभी देशद्रोही हैं।उन्होंने उपस्थित लोगों से संविधान बचाने,गरीबों का हक दिलाने,हिंदू- मुसलमान,गरीब- मजदूरों सभी को उनका हक दिलाने एवं समतामूलक समाज की स्थापना के लिए शहीदों व अम्बेडकर के रास्ते आगे बढ़ने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल मंत्री संजीव कुमार सिंह नें की।मंच संचालन मजलूम परदेशी नें किया।कार्यक्रम को भाकपा के अनुमंडल प्रभारी रामपदारथ सिंह,मो०खलील आलम,रामसखा सहनी,उदय झा,आदि ने संबोधित किया।मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में हरे कृष्ण महतो,रंजन कुमार पासवान,रामकृत महतो, अर्जुन चौधरी सहित अन्य भाकपा समर्थक कन्हैया को सुनने के लिये डेट रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: