रिवाइवल बेगूसराय की नवीनतम प्रस्तुति "मधुशाला"का सफ़लतम् प्रस्तुती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 मार्च 2019

रिवाइवल बेगूसराय की नवीनतम प्रस्तुति "मधुशाला"का सफ़लतम् प्रस्तुती

madhushala-acted-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से व्यक्तिगत अनुदान योजना अंतर्गत रविवार की संध्या द फैक्ट स्पेस रतनपुर में नाट्य संस्था रिवाइवल बेगुसराय की अद्वितीय नाट्य प्रस्तुति देश के सर्वाधिक लोकप्रिय कवि हरिवंश राय "बच्चन" की प्रसिद्ध कृति व युवा रंगकर्मी कुमार अभिजीत परिकल्पित व निर्देशित *नाटक-मधुशाला* का सफल नाट्य मंचन किया गया। *"पीकर मदिरा मस्त हुआ तो प्यार किया क्या मदिरा से"* तथा *'राम नाम है सत्य' न कहना, कहना 'सच्ची मधुशाला'* आदि ऐसे कई बंद से पूरा फैक्ट स्पेस काफ़ी आनंदित रहा। नाट्य निर्देशक कुमार अभिजीत ने अपने निर्देशन से यह साबित किया कि *नाटक मधुशाला की कहानी पूरे कायनात की है जो हमारे संपूर्ण जीवन का परिदृश्य रचती है और इस रचनात्मक संसार में जहाँ हम भौतिकवादी व्यक्ति, साम्प्रदायिक माहौल में जीवन बसर करते हैं वहीं मधुशाला इंसानियत की वक़ालत करती है। मज़हब से दूर एक ऐसे समाज की कल्पना जो कमल के पंखुरी की तरह है, अनेकता में एकता की रसधार प्रवाहित करती मधुशाला मानव जीवन के एकीकृत भावों का प्रतीक है।*

नाटक में मुख्य कलाकार चन्दन कु० वत्स, कुमार अभिजीत,अमरेश कुमार, चन्दन कुमार, मो० रहमान तथा चंदन कु० सोनू, इन तमाम कलाकारों ने अपने रचनात्मक अभिनय प्रदर्शन कर श्रोताओं को इस जीवनरूपी मधुशाला से रूबरू करवाया। दर्शकों ने सभी कलाकारों के बेहतरीन अभिनय व मधुर गायन को खूब सराहा। नाटक में संगीत संयोजन अमरेश कुमार तथा दीपक कुमार के साथ सहगायक के रूप में चन्दन कुमार वत्स ने अपने सुरीली आवाज़ों से  श्रोताओं को ख़ूब मनोरंजित किया। अद्भुत प्रकाश-परिकल्पना कर चिन्टू कुमार ने नाटक की सौन्दर्यता बढ़ाकर अविस्मरणीय छाप छोड़ी। विदित हों की नाट्य प्रस्तुति पूर्व आमंत्रित गणमान्य अतिथि श्री राजकिशोर सिंह, अशोक कु० सिंह "अमर", द-फैक्ट रंगमंडल के अध्यक्ष बी०आर०के० सिंह "राजू", जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, अभिनेता अमिय कश्यप, सुधीर कुमार मुन्ना तथा जनकवि दीनानाथ सुमित्र ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रिवाइवल आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष चर्चित फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप एवं सचिव रजनी कुमारी के द्वारा सभी आगत अतिथियों को ब्रोशर एवं अंगवस्त्र से ससम्मान सम्मानित किया गया। मंच-सज्जा रमण चंद्र वर्मा का था व मंच संचालन दीपक कुमार ने किया। अंत में  आर्गेनाइजेशन के द्वारा नाट्य प्रस्तुति से जुड़े सभी कलाकारों एवं सहयोगियों को भी ब्रोशर एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव रजनी कुमारी के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: