बेगुसराय : MLC रजनीश कुमार का मिला अभिनेता अमिय अमित कश्यप को साथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 मार्च 2019

बेगुसराय : MLC रजनीश कुमार का मिला अभिनेता अमिय अमित कश्यप को साथ

mlc-suport-actor-amit-kashyap
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय,आसन्न लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज़ हो चली है।लोकसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशियों के बीच टिकट पाने के लिए अपने आलाकमान के सामने रस्साकसी का अंतिम दौर भी जारी है।इसी बीच सोमवार को बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह हिंदी,भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमिय कश्यप ने बेगूसराय से लोकसभा में उम्मीदवारी के लिए विधान पार्षद रजनीश कुमार को समर्थन देने की घोषणा की।शहर के शनिचरा स्थान स्थित "राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी" के कार्यालय में अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि मौजूदा दौर में बेगूसराय को ऐसे युवा प्रतिनिधि की आवश्यकता है जो क्षेत्र की कमियों से पूरी तरह से वाकिफ हो और जिसके पास विकास का एक विजन हो।हिंदी फिल्म चौहर,जट जटिन,गुलमोहर भोजपुरी फ़िल्म सईयां ई रिक्शावाला, टूटे न सनेहिया के डोर, तीज, मैथिली फ़िल्म लव यू दुल्हिन सहित दर्ज़नों फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभा बिहार में अपनी एक विशेष पहचान बना चुके अभिनेता कश्यप ने ये भी कहा कि रजनीश लगातार विधान परिषद सदस्य के रूप में अपने कार्यकलाप से बेगूसराय के लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और यदि पार्टी बेगूसराय से इन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है तो इनकी जीत तय होगी।मौके पर दिनकर फिल्मसिटी से जुड़े सदस्य राकेश महंथ, अभिजीत कुमार पंकज,रंजीत गुप्त,अरविंद पासवान,अशोक कुमार दीपक सहित दर्ज़नों लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: