बेगुसराय : नाट्य कला प्रशिक्षण कार्यशाला एमटीएफ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 मार्च 2019

बेगुसराय : नाट्य कला प्रशिक्षण कार्यशाला एमटीएफ

naty-kala-prashikshan-workshop
अरुण कुमार (आर्यावर्त) एमटीएफ यानी मॉडर्न थियेटर फाउण्डेशन के संस्थापक,संचालक वरिष्ठ रंगकर्मी मो०परवेज यूसुफ के द्वारा विगत 05 मार्च 2019 से चलाए जा रहे हैं,जो कि आगामी 15 मार्च 2019 तक चलेगी।इसमें विभिन्न प्रकार के नाट्य विधाओं से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो कि पूर्णतः निःशुल्क है इसमें मात्र 20 बच्चों को प्रशिक्षित करने का फैसला लिया गया था किन्तु अभी वर्तमान में 24 बच्चे इस नाट्य कला कार्यशाला में प्रतिभागी हुए हैं।यह कार्यशाला उन विद्यार्थियों (इच्छुकों) के लिये लगाने का फैसला लिया गया है जो भारी रकम खर्च करके बाहर किसी अन्य ऐक्टिंग कोर्स करने में सक्षम नहीं हैं।युसूफ का मानना है कि क्यों नहीं हम उन बच्चों को यहीं प्रशिक्षण दें कि जो किसी अन्य संस्थानों में प्रशिक्षण नहीं ले सकते।इस कार्यशाला में भरत मुनि के नाट्य शास्त्रों का जिक्र करते हुए जीवन में घटनेवाली लगभग प्रत्येक आयामो पर बल देते हुए नव रस के बारे में भी बताया जा रहा है,जिससे बच्चों को किसी भी तरह की नाट्य प्रस्तुति में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होंगे।देखा जाता है कि मंच पर जाने के बाद अच्छे अच्छों का हाथ पैर कांपने लगता है और जो कला,रंगमंच से जुड़ा होता है वो धड़ल्ले से किसी भी मंच से कुछ बोल सकता है,अभिनय कर सकता है,इस तरह नाट्य प्रशिक्षण से सारे हिचकिचाहट दूर हो जाते हैं और फिर वो लड़का या लड़की अपने जीवन शैली में भी किसी भी स्थिति परिस्थितियों का मुकाबला करने में भी स्वयं सक्षम होते हैं।इस तरह से रंगकर्मियों को तैयार करने से एक स्वास्थ्य समाज के निर्माण का लक्ष्य रखते हुए कार्यशाला लगाया गया है।जिसके दिमाग में रंगकर्म के प्रति लगाव,झुकाव होगा उसके दिमाग में कोई खुराफात जैसी भावना उत्पन्न होने की संभावना नहीं के बराबर होता है।इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क नाट्य कार्यशाला लगाने का मुख्य उद्देश्य से नाट्य विधा प्रशिक्षण कार्यशाला लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: