दुमका : लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2019

दुमका : लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक

samiksha-baithak-dumka
दुमका, आसन्न लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा हेतु  समाहरणालय सभाकक्ष, दुमका में डीडीसी  वरुण रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव हेतु गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्मिक कोषांग से मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के संबंध में डीडीसी ने विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण पूरे कर लिए जाएं । जिला व प्रखंड स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण  दिए जाएं । प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व वीवीपैट की भी जानकारी दी जाए।  वाहन, मैटेरियल, आदर्श आचार संहिता, लेखा जांच, मीडिया कोषांग स्वीप इत्यादि कोषांगों  की जानकारी भी डीडीसी ने ली। विभिन्न कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त होने वाले सभी निर्देशों को सभी पदाधिकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें,  समझें  व उसके अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा आयोग द्वारा प्राप्त होने वाले सभी अनुदेशों की प्रति पदाधिकारियों को प्राप्त हो। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार तथा सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: