दामोह : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आजीविका पर चर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

दामोह : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आजीविका पर चर्चा

seminar-on-women-day
दमोह। मानव जीवन विकास समिति कटनी , दमोह की ओर से भारत रूरल लाइवलीहुङ फाउंडेशन ब्लाक तेदूखेङा के ग्राम रिचकुढी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।  इस ब्लॉक के समन्वयक  घनश्याम प्रसाद रायकवार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में जानकारी दी और कहा कि 1910 से लेकर अनेक देशों में अनेक तारीखों में मनाया जाता रहा है लेकिन 1917 में प्रथम विश्व युद्ध के अंत मांग रखी,रोटी ओर शांति, रशियन खाद्य सुरक्षा की कमी के साथ तभी से 08 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता आ रहा है आप लोग आज अपने त्योहार को मना रही है।  नंदनी गौङ ने कहा कि आज सभी महिलाएं शपथ ले कि अपने परिवार के पालन-पोषण में परिवार के साथ कंधे से कंधा मिला कर आजीविका खड़ी करे गांव में कृषि आधारित/गैर कृषि आधारित छोटे समूह तैयार कर सरकार की योजनाओं से जुडकर लाभ प्राप्त करें। छोटे छोटे धंधों के माध्यम से बरी,पापड़,अगर बत्ती, दोना,पत्तल,वन उपज संकलन,के माध्यम से । हरवेशसीगं गौड़ ने कहा कि आज सभी महिलाएं  वन भूमि पर काविज है कुछ लोगों को अधिकार पत्र प्राप्त हो गये हैं उस भूमि पर रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से आय बढ़ाएं जा सकती हैं जिससे गांव में ही आजीविका खड़ी हो,पलायन रुके हमारे बाल बच्चे शिक्षित हो कार्यक्रम में धनारानी,अर्चना, नेहा, सोमती, सीतारानी, आशारानी, राजप्यारी,वर्षा, रानू, आनंद रानी,प्रेम रानी,शांति, लक्ष्मी, अंजना, सीमा, सबिता, क्रांति, माया,रश्मि, चन्द्र रानी,ग्यानबाई,गोमती बाई,नंदनी गौङ,नन्हे बाई,इत्यादि महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं: