विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 मार्च

इग्नू ने किया सौम्या का सम्मान

vidisha news
विदिषा 9 मार्च 2019/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) भोपाल द्वारा विदिशा की बेटी तथा टीवी चैनल स्टार प्लस की नन्हीं सिंगिंग स्टार सौम्या शर्मा का भोपाल में सम्मान किया गया। इस अवसर पर सम्पन्न गरिमापूर्ण समारोह में प्रदेष शासन के संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रेणु तिवारी आईएएस ने मुख्य अतिथि के रूप में सौम्या का सम्मान करते हुए अभिनन्दन पत्र प्रदान किया। इस अभिनंदन पत्र के अनुसार सौम्या की अप्रतिम संगीत उपलब्धि को समाज के लिए गौरवान्वित करने वाली वरदानी सफलता निरूपित किया गया है। श्रीमती तिवारी के अतिरिक्त इग्नू के क्षेत्रीय निदेषक डाॅ.अमित चतुर्वेदी ने भी सौम्या को शुभाषीर्वादपूर्ण बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

चालक-परिचालक बन सकेगें मालिक : भार्गव

vidisha news
विदिषाः चाकल-परिचालक सेवा समिति द्वारा स्थानीय बस स्टेण्ड पर विधायक शषांक भार्गव जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर इंदिरा गृह ज्योति योजना, कर्मकार मंडल एवं चालक-परिचालक कल्याण योजना के पंजीयन भी किए गए। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जी शषांक भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी अपने वचन-पत्र के हर एक वचन को पूरा कर रहें है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के माध्यम से किसानो के सर से कर्ज का बोझ कम किया वहीं हमारे आग्रह को स्वीकार करते हुए गेहॅू खरीद पर 160 रू प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राषि देकर किसानों की समृद्धि का मार्ग खोला है। सरकारी ऋण योजनाओं में पिछले 15 वर्षो से वाहन क्रय करने पर प्रतिबंध था। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने चालक-परिचालकों वाहन मालिक बनाने की दिषा में कदम बढाते हुए इस प्रतिबंध को समाप्त किया है। अब चालक-परिचालक साथी ऋण योजनाओं के माध्यम से वाहन पर भी ऋण ले सकेगें और म.प्र. सरका से अनुदान भी प्राप्त कर सकेगें। चालक-परिचालक कल्याण योजना के माध्यम से म.प्र. सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनओं का लाभ भी मिलेगा।  इस अवसर पर चालक-परिचालक सेवा समिति के जिलाअध्यक्ष दौलतराम एवं पूर्व प्रदेष अध्यक्ष खुषालसिंह राजपूत ने विधायक महोदय से चाकल-परिचालकों के विकास के लिए विश्राम शेड या बस स्टेण्ड की बिल्डिंग में कमरे की मांग की जिस पर कार्यवाही करते हुए विधायक श्री भार्गव ने कमरा उपलब्ध करवाने के निर्देष दिए।  इस अवसर पर जिला श्रम अधिकारी सुधीष कमल, नायब तहसीलदार यषवर्धनसिंह, विधुत मंडल ए.ई. राजीव कुमार ने शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालक अजय कटारे ने किया। इस अवसर पर ब्लाॅक कंाग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया, प्रदीप गुप्ता, अनुज लोधी, पार्षद विजयकांत रैकवार, डालचंद अहिरवार, राजेष नेमा, शफीक अहमद, नरेन्द्र रघुवंषी, मोहरसिंह रघुवंषी, अभिषेक शर्मा, फूल खान, धन्नालाल कुषवाह, नूर भाई, इमरतलाल ठेकेदार, अंतराम दुबे, मदनलाल शर्मा, ओमप्रकाष सोनी, रामलाल अहिरवार, लालू लोधी, सुनील शर्मा, योगेन्द्र राय, सौदानसिंह अहिरवार, दीपक दुबे सहित बडी संख्या में चालक-परिचालक, हम्माल उपस्थित रहे।

आज विधायक शषांक भार्गव भू-अधिकार पत्र व मजदूरी कार्ड का वितरण करेगें।

विदिषाः म.प्र. सरकार द्वारा जारी किए गए भू अधिकार पत्र (पट्टे) व पिछले दिनों षिविर में जमा किए गए मजदूरी कार्ड व 300रू से बढाकर 600 रू की गई पेंषन के प्रमाण पत्र दिनांक 10.03.2019 को प्रातः 11 बजे जतरापुरा में व दोपहर 12 बजे टीलाखेेडी विधायक शषांक भार्गव जी द्वारा किए जायेंगे।  ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया, जिला असंगठित कामगार कंाग्रेस के अध्यक्ष अजय कटारे एवं पार्षदगण विजयकांत रैकवार, डालचंद अहिरवार, राजेष नेमा, मनोज खींची, गजेन्द्र रघुवंषी, आषीष भदौरिया, श्रीमती भावना अभिनाष सनेहा, ब्रजेन्द्र वर्मा, नवनीत कुषवाह ने हितग्राहियों से उपस्थित होने की अपील की है।

अब तक 67248 किसानों ने पंजीयन कराया, कृषक गेहंू, चना, मसूर का पंजीयन 123 केन्द्रो पर 14 तक करा सकते है

रबी उपार्जन 2019-20 के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित जिले में तीन फसलों का समर्थन मूल्य पर किसानों से क्रय करने हेतु पंजीयन की अवधि बढाई गई है। जारी नवीन तिथि अनुसार गेहूं, चना, मसूर का किसान भाई अपना पंजीयन 14 मार्च तक करा सकते है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि विदिशा जिले में 123 केन्द्रों पर किसान गेहूं, चना, मसूर हेतु पंजीयन करा सकते है। जिले में अब तक 67248 किसानों के द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है जिसमें गेहूं के 54389, चना के 37198 तथा मसूर के 9148 कृषक शामिल है। शासन द्वारा पंजीयन की अवधि अब 14 मार्च तक बढ़ाई गई है।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने बताया कि समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय का लाभ लेने के लिए किसान भाई अपना पंजीयन निकटतम खरीदी केन्द्र पर जाकर तत्काल कराएं। पंजीयन के लिए अपना स्वंय का आधार नम्बर, समग्र सदस्य आईडी, भू-ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक एवं मोबाइल नम्बर देना अनिवार्य है।

खाद्य मंत्री आज बासौदा आएंगे

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार दस मार्च को बासौदा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। खाद्य मंत्री श्री तोमर का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार रविवार की प्रातः पांच बजे गंजबासौदा भोपाल एक्सप्रेस टेªन से पहुंचेगे। इसके पश्चात् प्रातः 11 बजे से बासौदा के तोमर मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् श्री दिनेश सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ कांग्रेस के निवास पर दोपहर दो बजे पहुंचेगे और दोपहर तीन बजे गंजबासौदा से भोपाल के लिए वाया सड़क मार्ग से रवाना होंगे।  

नकल का एक प्रकरण दर्ज 

शनिवार को 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। उक्त पेपर में 14027 कुल दर्ज परीक्षार्थियों में से 13624 उपस्थित हुए तथा 403 अनुपस्थित रहें। परीक्षा अवधि में एक नकल का प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि केडीवीएम स्कूल सिरोंज के केन्द्राध्यक्ष द्वारा नकल का प्रकरण दर्ज किया गया है। 

नेशनल लोक अदालत में 646 प्रकरणों का निराकरण

आज सम्पन्न हुई नेशनल लोक अदालत में आपसी सुलह से 646 प्रकरणों का निराकरण हुआ है। इन प्रकरणों से दो करोड एक लाख 35 हजार 176  समझौता राशि जमा की गई है। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में आयोजित नेशनल लोक अदालत के प्रकरणों को गठित 18 खण्ड पीठो के समक्ष प्रस्तुत किए गए है। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण के अंतर्गत बैंक रिकवरी, प्रीलिटिगेशन मामले, एमएसीटी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण प्रकरण, विद्युत एवं जलकर, दीवानी मामले संबंधी प्रकरणों पर आपसी सुलह से निर्णय हुए है।  जिला मुख्यालय पर लोक अदालत का शुभांरभ जिला न्यायालय परिसर में जिला न्यायाधीश श्री श्यामाचरण उपाध्याय ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी) श्री अजय श्रीवास्तव, अपर जिला न्यायाधीश श्री महेन्द्र सिंह तोमर, सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी, श्री आत्माराम टोंक, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री दिनेश कुमार नोटिया, श्रीमती बार्बी जुनेजा के अलावा जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: