सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 मार्च 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मार्च

महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित मोहनपुर में सहकारी प्रशिक्षण एवं बोनस वितरण कार्यक्रम।

sehore news
सीहोर । दिनांक 01.03.2019 को ग्राम मोहनपुर में जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं दुग्ध सहकारी संस्था द्वारा बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री महेन्द्र सिंह पटेल पूर्व संचालक भोपाल दुग्ध संघ अध्यक्षता माननीय धरमसिंह जी वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर  अवधनारायण पटेल जनपद सदस्य, सुरेश कुमार वर्मा सरपंच, लाड़सिंह वर्मा प्रबंधक दुग्ध शीत केन्द्र आष्टा, एन. के. मोरछले पर्यवेक्षक दुग्ध संघ भोपाल, के विशेष आतिथि में कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री धरमसिंह जी वर्मा अध्यक्ष जिला संघ द्वारा कहाकि जिला सहकारी संघ का मुख्य उद्देश्य ही सहकारी समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देना, सम्मेलन गोष्ठी आयोजित करना है, सीहोर जिले में लगभग 1 हजार सोसायटी पंजीकृत हैं जिसमें से दुग्ध सहकारी समितियों की संख्या 538 हैं दुग्ध सहकारी समिति ही बोनस वितरण का कार्य करती है । यह समिति के कर्मचारी एवं प्रबंधकारिणी समिति की कार्यप्रणाली का ही परिणाम है । मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र सिंह पटेल द्वारा सभी सदस्यों से कहाकि समिति में स्वच्छ दुग्ध ही दें । अपने पशुओं की स्वच्छ रखें समय समय पर बिमारियों से बचाने हेतु टीकें लगवाएं । श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सम्बोधित करते हुए सहकारी प्रशिक्षण के उद्देश्यों एवं सहकारी सिद्धातों पर प्रकाश डाला गया । श्री लाड़सिंह वर्मा द्वारा पशुओं को मिनरल मिक्चर एवं पशु—आहार आवश्यकता अनुसार दें । श्री मोरछले द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं श्री महेश कुमार वर्मा संस्था सचिव द्वारा संस्था की ओर से अतिथियों के करकमलों से बोनस वितरण कराया एवं समिति के असदस्य दूध प्रदायकों को प्रोत्साहन स्वरूप समिति में दूध लाने हेतु दूध पात्र वितरण किये गये । अतं में श्री सुरेश कुमार वर्मा सरपंच द्वारा आभार प्रकट किया गया ।

वंश परंपरा के आधार पर पुजारी बनाने का निर्णय, मध्य प्रदेश संत पुजारी जन संदेश यात्रा शहर पहुंची 

sehore news
सीहोर। भाजपा सरकार ने मंदिरों में पुजारियों  के लिए सभी वर्गो के लोगों को भर्ती करने की पेशकश की थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसकी बजाय वंश परंपरा के आधार पर पुजारी बनाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस के वचन पत्र में भी मठ मंदिर का नामांतरण गुरु शिष्य परंपरा के अनुसार करने और पुजारियों की वंश परंपरा के अनुसार नियुक्ति का वादा भी किया था कमलनाथ सरकार ने इस वचन को पूरा किया है उक्त बात शुक्रवार को शहर पहुंची पुजारी जन संदेश यात्रा प्रमुख पुजारी संघ प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र दीक्षित ने नागरिकों के माध्य कहीं। श्री दीक्षित के नेतृत्व में पुजारी जन संदेश यात्रा संपूर्ण मध्य प्रदेश में निकाली जा रहीं है। प्रदेशाध्यक्ष श्री दीक्षित और उपाध्यक्ष पंडित जगदीश शर्मा का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। पुजारी संघ प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र दीक्षित ने कहा की राज्य सरकार के अध्यात्म विभाग द्वारा संत पुजारी गौ संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। महत्वपूर्ण निर्णयों का लाभ संत पुजारी कैसे उठाएं यह पुजारी जन संदेश यात्रा के माध्यम से बताया जा रहा है। उन्होने बताया की अध्यात्म विभाग के माध्यम से कथा वाचको सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी अनुदान स्वरूप राशि  और मंदिरों के पट्टे भी दिए जाएंगे। सरकार पुजारी कल्याण कोष भी बनाने जा रही है इसके माध्यम से पुजारियों के बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी सरकार ध्यान देगी। सरकार सभी देव स्थानों के विकास के लिए तेजी से कार्य कर रही है। पुजारियों का मानदेय भी 3 गुना बढ़ा दिया गया है।  पुजारियों के लिए बीमा व्यवस्था लागू  की जाएगी। पुजारियों के बच्चों को संस्कृत में अध्ययन करने आचार्य स्तर तक की शिक्षा दिलाई जाएगी। विदिशा जिले से प्रारंभ हुई पुजारी जन संदेश यात्रा भोपाल बैरसिया होशंगाबाद सुहागपुर नरसिंहपुर गाडरवारा होते हुए शुक्रवार को सीहोर पहुंची। इंग्लिशपुरा स्थित निवास पर यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुरली शर्मा, योगेश श्रोती, ऊषा श्रोती, पंडित सुनील शर्मा, पंडित वासूदेव शर्मा, भानू प्रताप सिंह और भगत सिंह तोमर सहित अन्य नागरिकगण मौजूद थे। 

आज प्रभारी मंत्री इछावर में किसान सम्मेलन में होंगे शामिल  
प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील करेंगे किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं  फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र का वितरण
सीहोर, 1 मार्च, 2019 गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर जिले के इछावर विकासखंड आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील शनिवार 2 मार्च  को प्रात: 11:30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर 12:30 बजे सीहोर जिले के इछावर में मण्डी प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। वे दोपहर 1:30 बजे इछावर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: