दुमका : सुनील वर्णवाल ने श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का लिया जायजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 मार्च 2019

दुमका : सुनील वर्णवाल ने श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का लिया जायजा

sunil-varnval-inspect-system
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) मुख्यमंत्री के सचिव सह सूचना जनसम्पर्क विभाग के सचिव सुनील वर्णवाल ने बासुकीनाथ धाम पहुँचकर श्रावणी मेला के दौरान प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। उप विकास आयुक्त दुमका ने उन्हें विस्तृत रूप से श्रावणी मेला के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उप विकास आयुक्त ने उन्हें बताया कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कई सारी व्यवस्थाये की जाती है। श्रद्धालुओं के निः शुल्क आवासन केंद्र ,टेंट सिटी का भी निर्माण किया जाता है साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाते हैं। सचिव सुनील वर्णवाल ने इस दौरान नव निर्मित प्रशासनिक भवन का भी अवलोकन किया एवं कई आवश्यक निदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द क्यू कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य को पूरा किया जाए ताकि श्रावणी मेला से पूर्व क्यू कॉम्प्लेक्स तैयार हो जाये और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं को कैसे और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए इसका ब्लू प्रिंट तैयार करें। उन्होंने कहा कि बाबा धाम तथा बासुकीनाथ धाम में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पहुँचते है। इसे ध्यान में रखते हुए  कार्य करें ताकि श्रद्धालु सरकार की एक बेहतर छवि लेकर वापस जाएं।  इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र का भी भ्रमण किया एवम कई आवश्यक निदेश दिया। इस अवसर पर संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त भगवान दास  ने  मोमेंटो एवं दुमका जिला पर बने कॉफी टेबल बुक भेट किया। इस अवसर पर डीआईजी राज कुमार लकड़ा, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: