विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 मार्च 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मार्च

गरीब मजदूर को खुषहाल जीवन देना मेरा लक्ष्य-भार्गव
439 पट्टे हुए मंजूर विधायक ने हितग्राहियों को बंाटे
vidisha news
विदिशाः म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने वचन को निभाते हुए आवासहीन शासकीय भूमि पर काबिज परिवारों को मालिकाना हक देने के भू-अधिकार पत्र देने का कार्य शुरू कर दिया है। विधायक शषांक भार्गवके निर्देष पर जिला प्रषासन ने 439 परिवारों का चयन किया है। आज प्रातः 11 बजे से जतरापुरा एवं 12 से टीलाखेडी में समारोह पूर्वक विधायक श्री शषांक भार्गव ने हितग्राहियों को भू-अधिकार-पत्र (पट्टे) का वितरण किया साथ ही सरकार द्वारा विधवा पेंषन वृद्धावस्था पेंषन 300रू से बढोतरी कर 600रू कर दी है जो अप्रेल माह से हितग्राहियों के खाते में स्वतः ही प्राप्त होगी। इसके स्वीकृति पत्र भी सामाजिक सुरक्षा पेंषन हितग्राहियों को प्रदान किए गए। विगत दिनों विधायक शषांक भार्गव जी के निर्देषन में शहर के कई स्थानों पर षिविर लगाकर कर्मकार मंडल के आवेदन जमा किए गए थे। इनमें प्राप्त मजदूरों के कार्ड का वितरण भी किया गया। इन कार्यक्रमों में विषिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्र यादव, सुरेष बाबू पाठक, असंगठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय कटारे, दीवान किरार, अनुज लोधी, पार्षद डालचंद अहिरवार, राजेष नेमा, विजयकांत रैकवार, गजेन्द्र रघुवष्ंाी, मंडलम अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, षिवराज पिपरोदिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विक्रम शर्मा ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शषांक भार्गव ने कहा कि गरीब मजदूर के लिए छत की व्यवस्था करना मुष्किल कार्य है। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का वादा आज हम पूरा करने जा रहें है। शहर के कई हिस्सों से पट्टा देने की मांग पिछले कई वर्षो से लगातार उठ रही थी लेकिन पिछली सरकार ने इच्छाषक्ति का अभाव था। मैंने जिला प्रषासन से बात कर सर्वे करवाया और प्रथम चरण में 439 पात्र परिवारों का चयन कर आज उन्हें भू स्वामी बना दिया। लोकसभा चुनाव के बाद पूरे शहर के शासकीय भूमि पर काबिज परिवारों व आवासहीन परिवारों का सर्वे करवाकर पट्टे वितरित करवाए जाएंगे। विधवा बहनों व वृद्धजनों को अप्रैल माह से दुगनी सामाजिक सुरक्षा पेंषन प्राप्त होगी। शहर के हर गरीब मजदूर को खुषहाल जीवन देना कांग्रेस पार्टी और मेरे जीवन का लक्ष्य है।  समारोह में भू-अधिकार पत्र प्राप्त करने वाले वार्ड 39 टीलाखेडी के हितग्राही सूर्यकांत, शषिकांत की धर्मपत्नियां, श्रीमती मोहनबाई कुषवाह, भगवानसिंह सैनी ने पट्टा प्राप्त करने के बाद बताया आज का दिन उनके जीवन का सबसे यादगार दिवस है। वर्षो से मकान मालिक बनने का सपना आज विधायक भार्गव जी के प्रयासों से पूरा हुआ है।  इस अवसर पर शेरसिंह दंागी, पूर्व पार्षद दुर्जनसिंह कुषवाह, धन्नालाल कुषवाह, सुनील शर्मा, शांतिबाई कुषवाह, जावेद खान, नरेन्द्र राजपूत, लालू लोधी, अल्लू भदौरिया, नीलेष तौमर, नफीस पठान, कोमल जाटव, कमलेष साहू, दीपक दुबे, अभिराज शर्मा सहित सैकडों की संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं: