बेगूसराय : मंसूरचक में सम्मानित हुईं बछवाड़ा क्षेत्र की प्रखर महिलाये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2019

बेगूसराय : मंसूरचक में सम्मानित हुईं बछवाड़ा क्षेत्र की प्रखर महिलाये

women-honored-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) प्रखंड क्षेत्र के फर्छिवन दूध सेंटर के सभागार में "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड उप प्रमुख डॉ. अंजना कश्यप ने बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की प्रखर महिलाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्या व जदयू की प्रांतीय नेत्री रीना चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कही की अब वो ज़माना नहीं रहा जब महिलाएं अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करती थी और जब से महिलाएं सशक्त हुई है देश के विकास की दशा व दिशा बदल चुकी है।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार चाँद मुसाफ़िर, रीना चौधरी, प्रमुख जलस देवी,मुखिया सुधीर कुमार मुन्ना,कामिनी कुमारी,शिक्षाविद विवेकानंद शर्मा, देवनीति राय,ज़िला पार्षद ललिता देवी,पंसस सुनीता चौधरी,पूर्व जिला पार्षद प्रमिला साहनी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।उप प्रमुख डॉ अंजना ने कहा कि अब सामाजिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्रों में महिलाओं ने अपनी भूमिका से ध्यान आकृष्ट किया है।उक्त अवसर पर नीलम रंजीत गुप्त, क्रांति कुमारी,मणिमाला कुमारी,मीरा देवी, अर्चना कुमारी,किरण कुमारी सहित दर्जनों वैसी महिलाओं को फूलमाला व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया जिनका सामाजिक विकास में उल्लेखनीय भागीदारी है।मुखिया सुधीर मुन्ना व उप प्रमुख डॉ अंजना ने रीना चौधरी एवम कामिनी कुमारी को तलवार भेँट कर सामाजिक कुरीतियों से लड़ने का आह्वान किया।मौके पर सिने स्टार अमिय कश्यप, राकेश महंथ, सत्यजीत सोनू,कृष्ण कुमार चौधरी,अवधेश कुमार, राकेश कुमार,दीपक कुमार,शशिधर झा,प्रभाकर राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: