पूर्णिया : कोई शक नहीं कि महिलाएं लगातार सशक्त हो रही हैं... - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

पूर्णिया : कोई शक नहीं कि महिलाएं लगातार सशक्त हो रही हैं...

women-empoer-purnia
पूर्णिया : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बैठा भवन रजनी चौक अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम का मेयर सविता देवी व डिप्टी मेयर विभा कुमारी ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया। इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मेयर व डिप्टी मेयर ने शिरकत की और सबों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मेयर ने कहा कि आज महिलाएं काफी सशक्त हो रही हैं और हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। जिससे सामाजिक समीकरण भी बदल रहे हैं और आज की सशक्त महिलाएं पुरूषों के कंधा से कंधा मिलाकर विकास कार्य में अपना कदम बढ़ा रही हैं। वहीं डिप्टी मेयर विभा कुमारी ने कहा कि कोई शक नहीं है कि महिलाएं लगातार सशक्त हो रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साइकिल योजना हो या पोशाक योजना अब गांवों की तस्वीर बदल गई है। वहीं शराबबंदी ने बाकी कसर पूरी कर दी। अब बाल विवाह और दहेज बंदी अभियान भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि दहेज और बाल विवाह पर रोक को सफल बनाएं ताकि एक सशक्त महिला समाज का निर्माण कर सके। याद रहे कि हम सृजनशक्ति हैं, हम दुनिया का निर्माण कर सकते हैं तो दुनिया बदल भी सकते हैं। हम अबला नहीं सबला हैं काली और दुर्गा हैं। अपनी शक्ति को पहचानें और एक सुंदर समाज के निर्माण की नींव डालें ताकि सही मायने में सशक्त समाज का निर्माण हो सके। इस मौके पर मेयर सविता देवी, वार्ड पार्षद सरिता राय, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल की अध्यक्षा गूंजा बेगानी, समाजसेवी पंकज कुमारी, आरती देवी, मंजुला उपाध्याय, डॉ सुचिता साह, बीना गुप्ता, साहित्यकार डॉ निशा जी के साथ महिला मंडल के सदस्यगण उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं: