पुरी दुनियाँ में क्रिकेट के दीवानो को 2019 आई सी सी वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबलो का इंतजार हैं इस अवसर पर देश औऱ दुनियाँ में हजारो तरह की तैयारीयों के साथ जोर शोर से प्रचार भी हो रहा हैं ! इसी खास अवसर को यादगार औऱ रोमांचक बनाने के लिए भारत सरकार क्रिकेट वर्ल्ड कप -2019 के अवसर पर एक खास तरह के सिक्कों का सेट जारी करने जा रही हैं ! इस 2 सिक्कों के सेट में पहला ₹500 औऱ दूसरा ₹1000 रूपए का खास स्मारक सिक्का ! सिक्कों का संग्रह औऱ अध्यन करने वाले बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार भारत सरकार की मुम्बई टकसाल में बने वर्ल्ड कप के सिक्कों में ₹1000 का सिक्का भारत में जारी होने वाला पहला सोने का स्मारक सिक्का होगा जिसपर एक तरफ आई सी सी वर्ल्ड् कप का अधिकारीक लोगो का फ़ोटो होगा तो दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के साथ मूल्य वर्ग औऱ 18 एम.एम गोलाई के इस सिक्के का वजन 5 ग्राम होगा जो की 999 शुद्ध सोने से बना होगा वही इस सेट में दूसरा सिक्का ₹500 मूल्य वर्ग का होगा जो 40 ग्राम शुद्ध चांदी का बना होगा जिसका आकार 44 एम.एम होगा ! सुधीर के अनुसार ये स्मारक सिक्के मई के अंतिम सप्ताह तक जारी हो जाएंगे औऱ जारी होने के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे 1000 रूपए के स्वर्ण सिक्के की अनुमानित कीमत 18000 रूपये तो 500 के रजत सिक्के की कीमत 3000 रूपये के आस पास होगी ! सिमित संख्या में जारी होने वाले इन स्मारक सिक्कों की क्रिकेट के दीवानो के साथ-साथ सिक्कों के संग्रहकर्त्ताओ में भी अच्छी मांग रहेगी औऱ यदी भारत 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत जाता हैं तो भारत सरकार द्वारा जारी ये सिक्के अनमोल औऱ बेशक़ीमती यादगार बन जाएंगे !
बुधवार, 24 अप्रैल 2019
वर्ल्ड कप-2019 पर जारी होगा, ₹1000 औऱ ₹500 का सिक्का
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें